घरौंडा : 22 जुलाई ,प्रवीण कौशिक
प्रदेश में कृषि को जोखिम फ्री बनाने, फसल बेचने में आसानी तथा किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिए जाने की दिशा में मेरा फसल-मेरा ब्यौरा योजना के तहत पंजीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। सरकारी कर्मचारी गांव-गांव जाकर किसानों को प्रेरित कर पंजीकरण कर रहे है। मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना के माध्यम से किसानों को सरकारी सुविधाओं का सीधा लाभ मिलेगा। घरौंडा क्षेत्र में अभी तक लगभग 1100 से ज्यादा किसानों का पंजीकरण हो चुका है। मार्किट कमेटी के अधिकारियों ने क्षेत्र के किसानों से जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करवाने की अपील की है। अधिकारियों के अनुसार किसान 31 जुलाई तक पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते है।
मार्किट कमेटी सचिव चंदप्रकाश ने बताया
मेरी फसल-मेरा ब्यूरों के तहत पंजीकरण के कार्य में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग मिलकर कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि भू-मालिक के साथ असली काश्तकार भी अपनी फसल का ब्यौरा इस पोर्टल पर डाल सकता है। प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में सरकार की ओर से दी जाने वाली नुकसान की भरपाई का मुआवजा भी उसे मिल पाएगा। साथ ही किसानों सरकारी सुविधाएं व उनकी समस्या और निवारण एक ही जगह पर हो पाएगा। खाद, बीज, ऋण एवं कृषि उपकरणों की सब्सिड़ी समय पर उपलब्ध करवाना, फसल की बिजाई-कटाई समय और मंडी संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाना ही योजना का मकसद है।
पहले आओ-पहले पाओं-
मार्किट कमेटी अधिकारियों के अनुसार, किसानों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जाकर स्वयं भी रजिस्ट्रेशन कर सकता है अथवा रजिस्ट्रेशन के लिए कॉमन सर्विस सेंटर, सरल केंद्र, कृषि विभाग कार्यालय या फिर मार्किट कमेटी कार्यालय में पंजीकरण करवा सकता है।
No comments:
Post a Comment