राहगीरों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
शाखा अध्यक्ष कपिल गुप्ता - भाविप शाखा अपने पांच सूत्रों संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा व समर्पण के तहत समाजिक कार्य करती है
भारत विकास परिषद घरौंडा द्वारा बस अड्डे पर इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिये भण्डारा लगाया। प्रति वर्ष की भांति भारत विकास परिषद् की शाखा घरौंडा ने आज शहर की सुख शांति व भगवान इन्द्रदेव को प्रसन्न करने के लिए घरौंडा बस स्टैंड पानीपत साईड पर कढी चावल का भंडारा लगाया। इसके साथ भाविप बस यात्रियों और राहगीरों को ठंडा जल भी पिलाया। राहगीरों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। बस स्टैंड पर किसी तरह की गंदगी ना फैले इसके किये डस्टबिन व नगरपालिका की कचरा गाडी की सहायता ली गई। रविवार को भाविप शाखा घरौंडा की ओर से स्थानीय बस स्टैंड पर आयोजित भंडारा व शीतल जल सेवा कार्यक्रम में शाखा के पदाधिकारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। शाखा सदस्यों ने राहगीरों को कड़ी चावल का प्रसाद वितरित किया वही दूसरी ओर बस स्टैंड पर पहुँचने वाले यात्रियों को निशुल्क पैक्ड पानी के गिलास देकर उनकी प्यास बुझाई। इस भंडारे में लगभग 2 क्विंटल चावल और 3500 पैक्ड पानी के गिलास व कड़ी का प्रसाद लोगों में वितरित किया गया। ये भंडारा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला और लगभग 2500 लोगो ने इस अवसर पर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
भाविप के शाखा अध्यक्ष कपिल गुप्ता ने कहा कि भाविप शाखा अपने पांच सूत्रों संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा व समर्पण के तहत समाजिक कार्य करती है। भाविप के सेवा सूत्र के तहत आज बस स्टैंड पर भंडारे व शीतल जल सेवा दी जा रही है। इसके अलावा भगवान इन्द्रदेव प्रसन्न हो और
शहर में सुख शांति बनी रहे इसकी भी कामना की गई है। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह में भाविप रक्तदान शिविर लगाएगी।उन्होंने शहरवासियों से आह्वान किया कि इस पुनीत कार्य मे बढ़चढ़ कर हिस्सा ले।
शाखा अध्यक्ष कपिल गुप्ता - भाविप शाखा अपने पांच सूत्रों संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा व समर्पण के तहत समाजिक कार्य करती है
घरौंडा, 14जुलाई,प्रवीण कौशिक


शहर में सुख शांति बनी रहे इसकी भी कामना की गई है। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह में भाविप रक्तदान शिविर लगाएगी।उन्होंने शहरवासियों से आह्वान किया कि इस पुनीत कार्य मे बढ़चढ़ कर हिस्सा ले।
इस मौके पर अध्यक्ष कपिल गुप्ता, महेंद्र सोनी,विक्रांत राणा, नरेंद्र राणा, नरेंद्र चावला, संदीप भाटिया, धीरज भाटिया,विकास सिंगला, हितेश सेठी, सन्नी बजाज,कपिल धीमान , राहुल गर्ग, नरेंद्र राणा , विक्रांत, डॉक्टर मुकेश अग्रवाल , विजय गर्ग, राकेश चुघ, ,चांद पहल, मोहन राणा, ईश्वर गुप्ता, अरुण धीमान पंकज भटनागर, पुनीत चुघ, अनुराधा अग्रवाल, अंजना राणा, रामकुमार, मोहन राणा , सचिन ,अरुण धीमान, योगेंद्र अग्रवाल, योगेंद्र परुथी, योगेश अरोड़ा, अनिल ठकराल,पंकज बंसल व अन्य सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment