नवनियुक्त अध्यक्ष सरजीव व टीम लेगी शपथ
घरौंडा : 25 जुलाई ,प्रवीण कौशिक
रोटरी क्लब घरौंडा का शपथ ग्रहण समारोह एक निजी गार्डन में 27 जुलाई को किया जाएगा। नवनियुक्त अध्यक्ष सरजीव विग अपनी कार्यकारिणी के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ लेगें। कार्यक्रम में विधायक हरविंद्र कल्याण बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगें। कार्यक्रम में सम्मानीय अतिथि के रूप में राजेश वैध होंगे।
रोटरी कल्ब के सचिव उमेश चुघ ने बताया कि रोटरी कल्ब के शपथ ग्रहण समारोह में विकं लागों को ट्राई साईकिल, सिलाई मशीन व कुटेल स्कूल में टाट वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसी के साथ-साथ कल्ब पूरे वर्ष में सामाजिक कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर करेगी।
डॉ सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि 27 जुलाई को होने वाले इस कार्यक्रम में विधायक हरविंद्र कल्याण बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेगें। वहीं नवनियुक्त अध्यक्ष सरजीव विग अपनी कार्यकारिणी के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ लेगें।
No comments:
Post a Comment