10000

Monday, 29 July 2019

कोरे रेत में टाइल चिपकाए जाने के मामले का खुलासा होते ही नगरपालिका प्रशासन में हड़कंप

                नगरपालिका पर ठेकेदार से मिलीभगत करने के आरोप सोन्द्रीयकर्ण के तहत करवाए जा रहे कार्यो को शहरवासी पहले ही फिजूल खर्च करार दे चुके है लेकिन इसके बावजूद भी कार्य यथावत जारी। 
विकास कार्यो में की जा रही धांधली की परतें भी खुलने लगी ।
 शहर के सोंदर्यकरण के लिए नपा द्वारा लगाईं जा रही रंगीन टाईलों की पोल शहरवासियों ने खोल दी ।
नपा प्रशासन की भूमिका सन्देहात्मक ?
घरौंडा : प्रवीण कौशिक


शहर की सर्विस लेन पर कोरे रेत में टाइल चिपकाए जाने के मामले का खुलासा होते ही नगरपालिका प्रशासन में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई है। शहरवासियों ने नगरपालिका पर ठेकेदार से मिलीभगत करने के आरोप लगाए है। शहरवासियों का आरोप है कि नगरपालिका सरकारी ग्रांट को मनमाने तरीके से लूटा रही है। निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का पटाक्षेप होने के बाद नगरपालिका के कार्यकारी चेयरमैन व भाजपा नेताओं ने नपा अधिकारियों के साथ मौके का मुआयना किया। नगरपालिका ने काम रूकवाकर ठेकेदार को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया है। वहीं दूसरी ओर विधायक हरविंद्र कल्याण ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम को जांच के निर्देश जारी कर दिए है। विधायक हरविंद्र कल्याण का कहना है कि निर्माण कार्यो में कोताही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। 
नगरपालिका द्वारा शहर की सर्विस लेन को सुंदर बनाने का कार्य किया जा रहा है। करीब दो करोड़ की लागत से करवाया जा रहा यह काम शुरूआती चरणों से ही विवादों में घिरा रहा है। सुन्दरीकरण के तहत करवाए जा रहे कार्यो को शहरवासी पहले ही फिजूल खर्च करार दे चुके है लेकिन इसके बावजूद भी कार्य यथावत जारी है। अब इन विकास कार्यो में की जा रही धांधली की परतें भी खुलने लगी है। लोगों के विरोध के बाद सोमवार को नपा के कार्यकारी अध्यक्ष कंवलजीत, पूर्व अध्यक्ष सुभाष गुप्ता व भाजपा के कई नेता मौके पर पहुंचे और विकास कार्यो में बरती जा रही अनियमिताओं की जांच की। जनप्रतिनिधियों ने स्वीकार किया कि टाईलें लगाने में गड़बड़ी की जा रही है, इसलिए इनको उखाड़ कर दोबारा बनाया जाए। मामले की जांच करने पहुंचे नपा सचिव रवि प्रकाश व पालिका अभियंता प्रियंका सैनी ने इस गड़बड़ी के बारे में ठेकेदार से सवाल-जवाब किए और उसे निर्देश दिए कि वह काम को ठीक तरीके से करे। 
दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि सौन्दर्यकरण की आड़ में यहां पालिका द्वारा पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। साथ ही काम मे कोताही बरतने वाले ठेकेदारों के ठेके को रद्द किया जाना चाहिए। ताकि दूसरों को सबक मिल सके। सिर्फ कारण बताओ नोटिस देकर नपा कार्य की इतिश्री कर लेती है।
रेत में चिपकाई जा रही टाइलों की खोली पोल-
शहर के सुन्दरीकरण के लिए नपा द्वारा लगाईं जा रही रंगीन टाईलों की पोल शहरवासियों ने खोल दी है। सिर्फ रेत में चिपकाई जा रही टाईलों को उखाड़ कर लोगों ने सुन्दरीकरण की आड़ में हो रही धांधली का खुलासा किया है। ठेकेदार ने बिना सीमेंट के प्रयोग के फुटपाथ की करीब सत्तर फुट लम्बाई पर टाईले बिछा दी। आस-पास के दुकानदारों ने जब यह कारगुजारी देखी तो इसका विरोध शुरू कर दिया।
निर्माण कार्यो में धांधली-
शहरवासी सतपाल राणा व अरूण भाटिया का आरोप है कि नगरपालिका के अधिकारियों व ठेकेदार की मिलीभगत से यह धांधली की जा ही है। सीमेंट प्रयोग के नाम पर मात्र खानापूर्ति की जा रही है जिस वजह से काम में गुणवत्ता कहीं पर भी दिखाई नहीं दे रही है। सौंदर्यकरण की आड़ में सरकारी पैसे की लूट-
भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश वर्मा व कृष्ण डारिया का आरोप है कि सुन्दरीकरण की आड़ में नगरपालिका में सरकारी पैसे की लूट हो रही है। टाईल लगाने का कार्य कर रहे ठेकेदार के कर्मचारियों ने माना कि टाईल लगाने में सीमेंट का प्रयोग नहीं हुआ है और गलती मानते हुए काम को ठीक करने का भरोसा दिया। सुन्दरीकरण के कार्यो पर उठ रहे सवालों ने अधिकारियो की कमजोर प्लानिंग व नियत पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। 
वर्जन-
सर्विस लेन पर टाइलें बिछाने के कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। जिसकी मौके पर जांच की गई है। निर्माण का कार्य रूकवा दिया गया है। शहर में होने वाले किसी भी विकास कार्य में कोताही नहीं बरती जाएगी। 
-कंवलजीत विर्क, कार्यकारी अध्यक्ष, नगरपालिका घरौंडा
वर्जन-
सर्विस लेन पर लगाई जा रही टाइलों में घटिया मैटिरियल लगाने की शिकायत मिली थी। सुबह ही एमई के साथ मौके का मुआयना किया है। मौके पर ठेकेदार को बुलाकर काम बंद करवा दिया गया है। और ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। 
वर्जन-
सर्विस लेन पर टाइलें बिछाने में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का मामला संज्ञान में आया है। एसडीएम व नपा सचिव को मामले की जांच के निर्देश जारी कर दिए गए है। मामले में दोषी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। विकास कार्यो में कोताही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी। 
-हरविंद्र कल्याण, विधायक घरौंडा।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...