10000

Tuesday, 1 February 2022

अभिभावक एकता मंच घरौंडा द्वारा लगाई गई सीएम विंडो पर सुनवाई शुरू

मांगें गए दस्तावेज लेकर नहीं पहुंचें पार्थ स्कूल के प्रतिनिधि, बीईओ ने जारी किया नोटिस, एक सप्ताह में दस्तावेज जमा करवाने के दिए निर्देशघरौंडा:प्रवीण कौशिक
अभिभावक एकता मंच द्वारा शहर के पार्थ पब्लिक स्कूल के खिलाफ लगाई गई सीएम विंडो की जाँच के दौरान स्कूल की ओर से दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया है। विभाग की ओर से स्कूल को एक सप्ताह के अंदर मंच की तरफ से की गई शिकायत के सभी बिन्दुओं के दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिखित आदेश जारी किये है।
सरकार के आदेशों के बावजूद भी प्राइवेट स्कूलों का 134-ए, एडमिशन फीस व अन्य फंडों के नाम पर अभिभावकों व छात्रों का शोषण जारी है। इन प्राइवेट स्कूलों के प्रति शिक्षा विभाग की ओर से बरते जा रहे नरम रवैये का फायदा स्कूल प्रबंधक उठा रहे है। छात्रों के हितों को लेकर अभिभावक मंच की ओर से बार-बार की जा रही शिकायतों पर शिक्षा विभाग की तरफ से कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिससे मंच के साथ-साथ अभिभावकों में शिक्षा विभाग के प्रति रोष व्याप्त है।
सोमवार को अभिभावक एकता मंच की शिकायतों के बाद हमेशा से विवादों में रहे शहर के पार्थ पब्लिक स्कूल के खिलाफ लगाई गई सीएम विंडो की खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में सुनवाई हुई। करीब एक़ घंटा तक चली इस जाँच के दौरान मंच की तरफ से मंच के प्रधान अनिल कादियान सहित अन्य पदाधिकारी अपने सभी दस्तावेज लेकर पहुंचे। लेकिन स्कूल की तरफ से आये प्रतिनिधि ने शिकायत से संबंधित कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। जिसके चलते मंच के पदाधिकारियों ने भी अपना कोई डॉक्युमेंट सबमिट नहीं करवाया। अब सीएम विंडो की सुनवाई आगामी नौ फऱवरी को होगी।
मंच के प्रधान अनिल कादियान  ने बताया कि आज मंच की ओर से पार्थ स्कूल के विरुद्ध लगाई गई सीएम विंडो की सुनवाई शिक्षा विभाग के खंड कार्यालय में हुई। हमने अपने पुरे दस्तावेज शिक्षा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर दिए लेकिन पार्थ स्कूल की तरफ से कोई दस्तावेज नहीं दिखाया गया, जिस कारण अधिकारियों ने आगे 10 फऱवरी की तारीख तय कर दी है। प्रधान ने बताया कि शहर के निजी स्कूल सरकारी मापदंडों पर खरे नहीं उतर रहे है। नियम-134-ए, एडमिशन फीस व अन्य नए नए फंडो के नाम पर अभिभावकों को दोनों हाथों से लूटा जा रहा है। शिकायत करने पर अधिकारीयों के समक्ष प्रस्तुत नहीं हो रहे, इसके बावजूद भी शिक्षा विभाग की ओर से इन स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। ऐसे में शिक्षा अधिकारियों पर ऊँगली उठना लाजमी है। उन्होंने बताया कि आज की जाँच में विभाग के पहले से सुचना के बावजूद स्कूल की और से कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया है।
वर्जन-
अभिभावक एकता मंच की सीएम विंडो की आज जाँच होनी थी। स्कूल प्रबंधन ने समय मांगा है, जिसके लिए उन्होंने ईमेल से सूचित किया था। विभाग की ओर से सात फऱवरी को शिकायत संबंधी सभी दस्तावेज कार्यालय में भेजने के लिए नोटिस जारी कर दिया है और 10 फरवरी को कार्यालय में उपस्थित होने निर्देश दिए है।
-सुदेश ठुकराल, खंड
शिक्षा अधिकारी घरौंडा।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...