बीजना गांव के समीप सड़क पर खेल रहे चार बच्चों को तेज रफ्तार से आ रही कार ने कुचल दिया। कार दुर्घटना मे दो बच्चों क़ी मौक़े पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को करनाल के कल्पना चावला अस्पताल मे दाखिल करवाया गया है। गुस्साए ग्रामीणों ने मूनक करनाल मार्ग को जाम कर दिया। सुचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंच गई। और ग्रामीणों को समझा कर जाम खुलवाया व कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही आरम्भ कर दी है।
शुक्रवार को देर शाम बीजना गांव मे सिंगला भट्टे पर कार्यरत श्रमिक वकील के दो बच्चे साहिल 13 सोहिल 7 व रहिस के लड़का अन्नू 12 व लड़की आलिया 3 साल सड़क किनारे खेल रहे तो करनाल क़ी और तेज गति से जा रही डिजायर कार ने चारों बच्चो को कुचल दिया। दुर्घटना होते ही भट्टे कर कार्य करने वाले श्रमिक व ग्रामीण मौक़े पर पहुंच गए और घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों के अनुसार साहिल और सोहिल क़ी मौक़े पर ही मौत हो गई। और अन्नू व आलिया को गंभीर अवस्था मे करनाल के कल्पना चावला अस्पताल मे दाखिल करवाया गया है। जैसे ही दुर्घटना क़ी सुचना ग्रामीणों को लगी वे भी भारी संख्या मे मौक़े पर पहुंच गए और रोष स्वरूप मुनक करनाल मार्ग जाम कर दिया। घटना क़ी सुचना मिलते ही डीएसपी विजय देशवाल समेत पुलिस मौक़े पर पहुंच गईऔर ग्रामीणों को समझा कर जाम खुलवाया गया।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है।
गांव बीजना के पास एक कार चालक ने चार बच्चो को कुचल दिया था जिसमे दो सगे भाइयो क़ी मौत हो गई व दो घायल हुए है परिजनों क़ी शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरम्भ कर दी है।
--- तरसेम सिंह
थाना प्रभारी सदर करनाल ..
No comments:
Post a Comment