प्रोपर्टी आईडी की त्रुटियों को दुरूस्त करवाने को लेकर नगरपालिका एक विशेष कैंप लगा रही है। जिसमें कोई भी मकान मालिक अपनी प्रोपर्टी आईडी से जुड़ी त्रुटि को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है। 21 फरवरी से 28 फरवरी तक चलने वाले कैंप में नगरपालिका कर्मचारी की टीम भी कंपनी के कर्मचारियों का पूरा सहयोग करेगी। अधिकारियों की माने तो यदि कैंप के दौरान भी कोई व्यक्ति अपनी प्रोपर्टी आईडी से जुड़ी गलती को ठीक नहीं करवाता है तो एक अप्रैल से नया प्रोपर्टी टैक्स लागू हो जाएगा और प्रोपर्टी मालिक को उसी नियम के तहत भुगतान करना होगा।
प्रोपर्टी टैक्स का नया सर्वे करवाने के लिए सरकार ने यासी कंसलटेंसी एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी थी। प्राइवेट एजेंसी ने ड्रोन व्यू व व्यक्तिगत तौर पर पूरे शहर की प्रोपर्टी का सर्वे किया और अस्समेंट नोटिस बांटे। अधिकारियों की माने तो कुल 11395 प्रोपर्टी शहर में है। जिनमें से एजेंसी द्वारा 10 हजार 370 प्रोपर्टी मालिकों को अस्समेंट नोटिस बांटे थे। जिसमें से 1535 लोगों ने अपने दावे व आपत्तियां दर्ज करवाई है। जबकि 1025 लोगों ने नोटिस नहीं लिए। अधिकारियों की माने तो यदि नोटिस में प्रोपर्टी से जुड़ी किसी तरह की गलती है, चाहे वह नाम से संबंधित हो या फिर एड्रेस से संबंधित, वह नगरपालिका कार्यालय में आकर उस गलती को दुरूस्त करवा सकता है। लाल डोरे में आने वाली प्रोपर्टी को लेकर कुछ दिक्कतें सामने आई और व्यवस्थाओं को लेकर भी परेशानियां सामने आई। नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा ने यासी एजेंसी के अधिकारियों के साथ बातचीत की है और कुछ दिक्कतों का समाधान भी निकाला है तो लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
नपा सचिव रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि लाल डोरे वाले प्रोपर्टी मालिक अपना पुराना रिकॉर्ड लेकर आ सकते है, उसी के आधार पर प्रोपर्टी आईडी तैयार की जाएगी। इसके साथ ही 21 फरवरी से 28 फरवरी तक विशेष कैंप लगाया जाएगा। जिसमें प्रोपर्टी आईडी बनवाने वाले व्यक्ति अपनी जमीन या मकान संबंधी त्रुटि को ठीक करवा सकते है अथवा अपने दावे या आपत्तियां दर्ज करवा सकते है। लोगों की सहायता के लिए नगरपालिका के कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment