घरौंडा, प्रवीण कौशिक
नगरपालिका घरौङा दौरान स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के दौरान स्वच्छ स्कुल, स्वच्छ हस्पताल,स्वच्छ होटल की स्वच्छ प्रतियोगिता करवाई गई ।
जिसमें पार्थ पब्लिक प्रथम ,महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल द्वितीय, राजकिय कन्या तृतीया स्थान पर रहें।
राजरतन हस्पताल प्रथम, भगवती चन्द्र मेमोरियल हॉस्पिटल द्वितीय, सी एस सी घरौङा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
होटल गार्डन में ए आर बी वाटर पार्क नें प्रथम, हननी गार्डन द्वितीय, ख़ुशी गार्डन तृतीय स्थान प्राप्त किया व स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सफाई निरीक्षक राहुल को भी सम्मानित किया गया है।
सभी को उप मण्डल अधिकारी अभय सिंह जांगड़ा ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर को स्वच्छता रैंकिंग में अच्छे पायदान पर रह सके इस उदेश्य से नगरपालिका स्वच्छ प्रतियोगिताएं करवाती हैं। ताकि शहर को साफ सुथरा बनाया जा सके।
इस मोके पर नगरपालिका सचिव रवि प्रकाश शर्मा, एस एम ओ मुनीष गोयल, डॉ विनोद गुप्ता,
No comments:
Post a Comment