10000

Friday, 18 February 2022

बरसत में पानी की निकासी की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने किया काम शुरू

आश्वासन के अनुसार  तीन दिन के अंदर पानी की निकासी का हल करने का कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों ने विधायक हरविंद्र कल्याण का आभार जताया है।
घरौंडा:प्रवीण कौशिक
गांव बरसत में पानी की निकासी की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है।ग्रामीणों का कहना है कि पानी निकासी की समस्या का हल होने से गांव बरसत के साथ -साथ दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को फायदा मिलेगा। विधायक कल्याण के निर्देश पर प्रशासन ने तीन दिन के अंदर पानी की निकासी का हल करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया गया था।जिसके चलते गांव में नालों की सफाई का कार्य जेसीबी से शुरू करवा दिया है। आश्वासन के अनुसार  तीन दिन के अंदर पानी की निकासी का हल करने का कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों ने विधायक हरविंद्र कल्याण का आभार जताया है।
बता दें कि गांव बरसत में पानी की निकासी की समस्या काफी दिनों से चली आ रही थी।ग्रामीणों ने पानी की निकासी के लिए अधिकारियों को गुहार भी लगाई थी, लेकिन समस्या का हल नहीं हो रहा था।जिसके चलते ग्रामीणों ने गत सोमवार की सांय बरसत-कलहेड़ी रोड को बंद करके सड़क पर ही चारपाई बिछाकर बैठ गए थे।ग्रामीणों ने ऐलान कर दिया था कि जब तक समस्या का हल नही होता, तब तक सड़क ही बैठे रहेंगे।जैसे ही मामला विधायक हरविंद्र कल्याण के सामने आया, तो उन्होंने मंगलवार को सुबह एसडीएम अभय सिंह जांगड़ा व अन्य विभाग के संबधित अधिकारियों सहित अपने निजी सहयोगियों को भेजा।
एसडीएम अजय जांगड़ा  ने ग्रामीणों से बातचीत की और दो-तीन दिन के अंदर पानी निकासी का हल कराने का आश्वासन दिया था।जिसके चलते गांव में पानी निकासी का हल करने के लिए कार्य पूरे जोरों से शुरू हो चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि विधायक कल्याण व  प्रशासन ने जो आश्वासन दिया था उसी के चलते गांव में पानी की निकासी का हल करने का कार्य शुरू हो चुका है जिससे ग्रामीणों की कठिनाईयॉ कम होगीं। वही पब्लिक हेल्थ विभाग के एसडीओ रविन्द्र सिंह ने बताया कि गांव बरसत को माहग्राम  योजना में शामिल किया गया है।जिसमें जल्दी ही सीवर लाइन बिछाई जाएगी।जिससे पानी निकासी का स्थायी हल हो जाएगा।
क्या कहते हैं विधायक हरविंद्र कल्याण:-
बरसत गांव में पानी की निकासी की पिछले कुछ महीनों से दोबारा दिक़्क़त आई है। जिसके स्थायी समाधान की योजना लगभग अन्तिम चरण में है। मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तब तक महाग्राम योजना के अन्तर्गत काम शुरू नहीं होता तब तक कोई अस्थायी हल निकाला जाए।मैंने ग्रामवासियों से भी अपील की है कि अगर पानी निकालने के लिए साथ लगती ज़मीन की ज़रूरत पड़ती है तो उसके लिए प्रशासन का सहयोग करें।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...