कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी संगीता शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की। रक्तदान शिविर में युवाओं में भारी जोश दिखाई दिया।
घरौंडा:डॉ प्रवीण कौशिक
भारत विकास परिषद शाखा घरौंडा ने सनातन धर्म मंदिर में रक्तदान शिविर लगाया। शिविर ब्लड बैंक करनाल एवं रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से लगाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी संगीता शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की। रक्तदान शिविर में युवाओं में भारी जोश दिखाई दिया। शिविर में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। आज के शिविर में 86 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया, उसमें से 68 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया। कुछ लोगों की बीपी एवं अन्य समस्याओं के कारण ब्लड नहीं लिया गया।
शाखा अध्यक्ष राहुल गर्ग ने वहां पर पहुंचें सभी डॉक्टर्स, रक्त दाताओं, भारत विकास परिषद के सभी पूर्व अध्यक्ष और सदस्यों, शहर से आए गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया। डॉक्टर संजीव द्वारा लोगों को रक्तदान करने के फायदे बताए गए। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि भारत विकास परिषद निरंतर इस तरह समाजिक कार्य करती रहती है, जो सराहनीय है। कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख राजेश जैन एवं चांद पहल रहे। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष राहुल गर्ग, सचिव वरुण गुप्ता, उपाध्यक्ष अरुण धीमान, सहसचिव मनीष गुप्ता, प्रांतीय महासचिव धीरज भाटिया, प्रांतीय स्थाई प्रकल्प प्रमुख विक्रांत राणा, निवर्तमान अध्यक्ष नरेंद्र राणा, पूर्व अध्यक्ष विजय गर्ग, कपिल गुप्ता, राजेश जैन, राजिंदर गोयल, डॉ. मुकेश अग्रवाल, ललित शर्मा, महिला प्रमुख मीनू शर्मा, महिला सदस्य मीनू गुप्ता, कीर्ति सचदेवा, पुरुष सदस्य हरीश गुप्ता, दीपक शर्मा, अनिल ठकराल, पुनीत चुघ, सुभाष गर्ग व अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment