10000

Saturday, 19 February 2022

विधायक हरविंद्र कल्याण ने ट्रैफिक लाइट व्यवस्था का लिया जायजा। https://fb.watch/bgOrMvOfiQ/

लोगों ने रखी ट्रैफिक पुलिस और सीसीटीवी की डिमांड, विधायक ने लोगों से की ट्रेफिक नियमों का पालन करने की अपीलघरौंडा,प्रवीण कौशिक
शहर के रेलवे रोड चौक पर ट्रैफिक लाइट शुरू हो गई है। विधायक हरविंद्र कल्याण ने रेलवे रोड चौंक पहुंचकर ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जहां उन्होंने ट्रैफिक की प्रोसेसिंग चैक की और लोगों से भी फीडबैक लिया। विधायक के सामने लोगों ने चौक पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने तथा ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगाने की डिमांड रखी। विधायक हरविंद्र कल्याण ने लोगों के विचारों को सुना और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें ताकि स्वयं के साथ-साथ दूसरे भी सुरक्षित रहें।
रेलवे रोड चौक पर ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए नगरपालिका ने करीब 13 लाख रुपए की लागत से ट्रैफिक लाइट लगवाई है। शनिवार को विधायक हरविंद्र कल्याण ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पहुंचें। विधायक ने स्वंय डेढ घंटे तक चौक पर खड़े होकर स्थिति जांची। विधायक के सामने ही बहुत से वाहन चालक रेड लाइट के बावजूद नियमों को ताक पर रखकर क्रोसिंग करते दिखाई दिए, जबकि कुछ वाहन चालकों ने ट्रैफिक नियमों का पालन भी किया और रेड लाइन होने पर रूके और ग्रीन होने पर चल पड़े। इसके साथ ही दोनों साइडों में ट्रैफिक लाइट की टाइमिंग पर भी ध्यान दिया गया। जिसमें सामने आया कि ज्यादा टाइम होने की वजह से वाहनों की लंबी कतारें लग रही है। जिसको कम किए जाने पर भी मंथन किया गया, ताकि ट्रैफिक सुचारू रूप से चले। इसके अलावा जेब्रा क्रॉसिंग भी सड़क पर लगवाई जाएगी। जिससे वाहन चालक एक निश्चित दूरी पर रूके। शहरवासियों ने भी विधायक के सामने सीसीटीवी व पुलिस की व्यवस्था चौक पर करवाए जाने की डिमांड रखी।
 शहरवासी डॉ प्रवीण कौशिक, मोहिंद्र सोनी, राजेंद्र भट्ट, रविंद्र राणा, अंकित, नरेश, देवेंद्र व अन्य का कहना है कि ट्रैफिक लाइट की डिमांड कई दशक पुरानी है। जिस पर बीजेपी के शासनकाल में मुहर लगी। विधायक के प्रयास से ट्रैफिक लाइट का सपना साकार हो पाया है। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था भी जरूरी है। वहीं विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि ट्रैफिक लाइट लग चुकी है। अब ट्रैफिक नियमों का पालन करना प्रत्येक व्यक्ति और वाहन चालक की जिम्मेदारी बनती है। मौके का मुआयना किया गया है, जिसमें कुछ डिमांड भी लोगों ने रखी है। जिन पर मंथन किया जाएगा और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाए जाएंगें।इस मौके पर नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा, पूर्व चेयरमैन व स्वच्छता ब्रांड अम्बेसडर सुभाष गुप्ता,स्वच्छता ब्रांड अम्बेसडर डॉ प्रवीण कौशिक, स्वच्छता ब्रांड अम्बेसडर महेंद्र सोनी, पूर्व मंडी प्रधान सुशील गर्ग, स्वच्छता ब्रांड अम्बेसडर पवन जैन, संजीव सैन, रोहित भंडारी, देवेंद्र कौशिक व अन्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...