10000

Tuesday, 15 February 2022

खट्टर सरकार का खूंटा उखाड़ेंगी आंगनबाड़ी वर्कर्स : नवीन जयहिन्द


जो टर्मिनेट करने की धमकी खट्टर सरकार आंगनबाड़ी वर्कर्स को दे रही है कही ऐसा न हो कि हमारी आंगनबाड़ी की माताएं बहने खट्टर सरकार को ही न टर्मिनेट करदे:नवीन
करनाल : डॉ प्रवीण कौशिक
बीते सोमवार आंगनबाड़ी वर्कर्स ने सेक्टर-12 फव्वारा पार्क ,करनाल में एक रैली का आयोजन किया। जिसमे नवीन जयहिंद ने 11 हजार रुपये दानराशि व एक समर्थन पत्र दिया। जिसमे उन्होंने लिखा कि मैं पूरे तन-मन-धन के साथ अपनी आंगनबाड़ी की माताओ-बहनो का समर्थन करता हूँ। और सरकार से अपील करता हूँ कि मुख्यमंत्री खट्टर साहब जल्द से जल्द हमारी आंगनबाड़ी की माताओ- बहनो की मांग को पूरा करे।

जयहिन्द ने कहा कि अगर सरकार आंगनबाड़ी वर्कर्स की मांग नही मानी है तो सभी वर्कर्स व हेल्पर्स खट्टर सरकार का खूंटा उखाड़ने को तैयार है। एक तो प्रदेश में पहले से ही इतनी बेरोजगारी है व जिनके पास रोजगार है उनके रोजगार भी बंद करवाने में लगी हुई है सरकार। साथ ही बताया कि जो टर्मिनेट करने की धमकी खट्टर सरकार आंगनबाड़ी वर्कर्स को दे रही है कही ऐसा न हो कि हमारी आंगनबाड़ी की माताएं बहने खट्टर सरकार को ही न टर्मिनेट करदे।

जयहिंद ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर व् हेल्पर तो कोई मांग कर ही नहीं रही है | ये तो सिर्फ सरकार द्वारा ही की गई घोषणाओं को लागू करवाने की बात कह रही है | प्रदेश सरकार जहाँ महिला सशक्तिकरण का नारा दे रही है तो वही प्रदेश की महिलाये पिछले दो महीने से कड़कती ठण्ड में अपने घर –परिवार को छोड़ कर सरकार द्वारा किये वायदे को याद दिलाने के लिए धरने पर बैठी है | सरकार के लिए यह शर्म की बात है कि प्रदेश की महिलाओं को यूँ सडकों पर उतरना पड़ रहा है और अगर सरकार महिलाओ की मांग नही मानती है तो मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे।
जब प्रधानमंत्री व् मुख्यमंत्री ने स्वयं घोषणा की है और अब वो खुद ही इससे लागू नही कर रहे है तो इससे ज्यादा निरकुंश सरकार नहीं हो सकती है | आंगनबाड़ी वर्कर व् हेल्पर जनता की सेवा का काम करती है तो उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना सरकार का कर्तव्य बनता है | सरकार दुर्घटना होने पर इनके इलाज का भार उठाये व् आर्थिक सुरक्षा प्रदान करें |
जयहिंद ने कहा कि डिजिटल भारत के नारे लगाने वाली व् करोड़ो रूपये विज्ञापन पर खर्च करने वाली सरकार जब आंगनबाड़ी वर्कर व् हेल्पर को मोबाइल नहीं दिला सकती तो इस ढकोसले को बंद करें |
जयहिंद ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी वर्कर व् हेल्परों का सीधे तौर पर शोषण कर रही है | किसान भी एक साल तक धरने पर रहे थे, ऐसे ही आंगनबाड़ी वर्कर व् हेल्परों को एक साल तक धरने पर बैठना होगा तभी धृतराष्ट्र सरकार को आंगनबाड़ी वर्कर व् हेल्परों का दर्द दिखाई देगा |
जयहिंद ने कहा कि पूरे हरियाणा में आंगनबाड़ी वर्कर व् हेल्परों को हर रोज मुख्यमंत्री , सांसद  व् विधायकों के घर पर हर रोज गोबर पहुँचाना होगा व् जहाँ भी मुख्यमंत्री का कार्यक्रम हो दो – दो गोस्से जरुर देकर आये |जयहिंद ने आगे कहा कि वे आंगनबाड़ी वर्कर व् हेल्परों के साथ तन–मन –धन से उनके संघर्ष में साथ खड़े है |
इस मौके पर शोएब आलम,अनिल हिंदुस्तानी,अनूप सन्धु,महेन्द्र राठी,जिले सिंह, विनोद बीबियान, हरपाल क्रांति, पीयूष बूरा मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...