कार्यक्रम के संयोजक अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री व बसपा नेता अशोक मित्तल रहे।स्वागत अध्यक्षता अरोमा एग्रोट्रैक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर,वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष व पूर्व अनाज मंडी प्रधान सुशील गर्ग ने की..
घरौंडा,प्रवीण कौशिक
हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन द्वारा जन प्रतिनिधि प्रशिक्षण शिविर का आयोजन घरौंडा में आयोजित किया गया। अनाज मंडी के कम्युनिटी हाल में आयोजित इस कार्यक्रम में चुनाव लड़ने के इच्छुक सभी पार्टियों के वैश्य समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वावधान में हरियाणा प्रदेश महासम्मेलन द्वारा आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न राजनैतिक पार्टियों भाजपा,कांग्रेस,जजपा,आप व अन्य पार्टियों से जुड़े वैश्य समाज के अनुभवी लोगों ने अपने विचार रखे।कार्यक्रम में हरियाणा भर से निगमों के चैयरपर्सन,पूर्व चेयरपर्सन, एमसी व पूर्व एमसी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में चुनावों से संबंधित मैनेजमेंट व माइक्रो मैनेजमेंट पर चर्चा की गई।मंच के माध्यम से समाज के लोगों में ज्यादा से ज्यादा राजनैतिक चेतना बढ़ाने पर बल दिया गया।कार्यक्रम में बताया गया कि येन-केन-प्रकरेण व सभी प्रकार से दम लगाकर चुनाव जीतने पर फोकस करना है।वक्ताओं ने कहा कि वैश्य समाज अभी तक व्यापार के क्षेत्र में जाना जाता रहा है,लेकिन इन्हें राजनीति में भी अपनी पहचान बनानी होगी।
हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष व बीजेपी नेता राजीव जैन ने मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित लोगों को चुनावी बारीकियों से अवगत करवाया।
स्वागत अध्यक्षता अरोमा एग्रोट्रैक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर,वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष व पूर्व अनाज मंडी प्रधान सुशील गर्ग ने की।
इस मौके पर राष्ट्रीय महामंत्री उमेश अग्रवाल,वैश्य महासम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष बाबू राम गुप्ता,रोहतक के मेयर मनमोहन गोयल,आम आदमी पार्टी से जुड़े ओमप्रकाश गुप्ता,सम्मेलन के प्रदेश महामंत्री प्रवीण बंसल,पुष्पा तायल,प्रदेश कोषाध्यक्ष कंसल,कृष्ण गर्ग करनाल,पानीपत कांग्रेस से संजय अग्रवाल,नपा चेयरपर्सन रीना गर्ग, घरौंडा नगरपालिका चेयरमैन सुभाष गुप्ता, वीर राईस मिल के एमडी सुशील जैन, घरौंडा इकाई के प्रधान डॉ मुकेश अग्रवाल, पंकिल गोयल, कांग्रेस नेता रोहित गोयल,पूर्व नपा चेयरमैन घरौंडा सुरेन्द्र सिंगला सहित हरियाणा भर से वैश्य समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment