घरौंडा :प्रवीण कौशिक
बरसत गांव में भाजपा बरसत मण्डल कार्यकारिणी की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। मीटिंग में असन्ध विधानसभा के प्रभारी दीपक शर्मा, पूर्व चेयरमैन यशपाल ठाकुर, मण्डल अध्यक्ष नरेश कैमला ने पूरे वर्ष की गतिविधियों की जानकारी सांझा की। वहीं विधायक हरविंद्र कल्याण ने भी कार्यकारिणी को सरकार की नीतियों व योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
रविवार को बरसत गांव में आयोजित वार्षिक बैठक की शुरूआत भारत माता के चित्र व जनसंघ के संस्थापक की तस्वीर पर पुष्पार्पित व दीप प्रज्जवलन के साथ की गई। विधायक हरविंद्र कल्याण बैठक में पहुंचें। बरसत मंडल अध्यक्ष नरेश कैमला ने विधायक का गुलदस्ते के साथ स्वागत किया। इसके साथ ही वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए नरेश कैमला ने बताया कि गत वर्ष देश में कोरोना महामारी चली हुई थी। सभी कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी से पीडि़त रोगी के लिए भोजन व्यवस्था, ऑक्सीजन दवाइयों की व्यवस्था करवाई। सभी बूथों पर पौधारोपण किया गया। सभी बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसान उद्बोधन का भी बूथों पर कार्यकर्ताओं द्वारा सीधा प्रसारण देखा गया।
वहीं विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनते ही अपनी सरकार गरीब मजदूर, किसान को समर्पित की। उन्होंने संसद में जाने पर गेट पर माथा टेका। वो ये बताना चाहते थे कि हम यहां सेवा के लिए आए हैं, पार्टी का एजेंडा अंत्योदय की योजना को लेकर चलने का संकेत दिया गया और अंत्योदय की भावना से सरकार कार्य भी कर रही है। वहीं पूर्व चेयरमैन यशपाल ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति होती है जिसमें पार्टी द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की जाती है। इस मौके पर महामंत्री देवेंद्र कौशिक, राजेश जोगी, रजनी प्रोचा, संदीप लोहट, अनिल सेन व अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment