माननीय न्यायालय में पेश कर आरोपी को लिया चार दिन के पुलिस रिमांड पर, रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ करेगी पुलिस
सुलेख ने 22 सितंबर को सदरपुर स्कूल के गेट पर ताला लगाकर बच्चों को बना दिया था बंधक, स्कूल का पेड काटने से जुड़ा हुआ था मामलाघरौंडा: प्रवीण कौशिक
सदरपुर में पुलिस के साथ अभद्रता, एएसआई की गाड़ी तोडऩे और पुलिस कर्मियों के साथ बदसलूकी करने वाला मुख्य आरोपी सुलेख पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। करीब साढ़े तीन महीने से आरोपी सुलेख फरार चल रहा था। पुलिस ने बीती रात सुलेख को यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार किया है। वीरवार को पुलिस ने आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया और चार दिन के रिमांड पर लिया, ताकि आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा सके और घटनाक्रम का खुलासा हो सके।
बीती 19 सितंबर को सदरपुर गांव में सुलेख नामक व्यक्ति ने राजकीय माध्यमिक स्कूल से पेड़ काट दिया। इतना ही नहीं 22 सितंबर को सुलेख ने स्कूल के गेट पर ताला जड़कर छात्रों को बंधक बना दिया था। स्कूल के मौलिक मुख्याध्यापक सुरेंद्र सिंह की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सुलेख के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस रात के समय आरोपी को तफतीश में शामिल होने के लिए नोटिस देने के लिए पहुंची तो पुलिस के साथ भी बदसलूकी की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। 23 सिंतबर की रात पुलिस आरोपी को पकडऩे के लिए सदरपुर पहुंची तो पुलिस पर ही हमला बोल दिया गया। इतना ही नहीं आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक पुलिसकर्मी की क्रेटा गाड़ी के साथ तोडफ़ोड़ की और उसे पलट दिया। जिसके बाद पुलिस ने सुलेख सहित 25-30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने मामले में लिप्त पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया। घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी सुलेख फरार था। पुलिस के मुताबिक, वह स्थान बदल बदलकर रह रहा था। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह पर दबिश दे रही थी। करीब साढ़े तीन महीने बाद पुलिस को आरोपी सुलेख को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। बुधवार की रात को पुलिस ने सुलेख को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से काबू कर लिया। वीरवार को पुलिस ने आरोपी सुलेख को माननीय न्यायालय में पेश किया। माननीय न्यायालय ने सुलेख को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, अभी कई बातों का खुलासा होना है और रिमांड के दौरान सुलेख से पूछताछ की जाएगी।
वर्जन-
सुलेख को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है। माननीय अदालत में पेश कर आरोपी को 13 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि लड़ाई झगड़े व अन्य हिंसा की घटनाओं में इसके साथ कौन-कौन शामिल था? रिमांड के दौरान हथियार, गाड़ी की चाबी और दस्तावेजों को लेकर भी पूछताछ की जाएगी।
-दीपक कुमार, थाना प्रभारी घरौंडा।
प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र -- मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।
दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...
-
अस्टाम चोरी की रकम 01 करोड़ 06 लाख 05 हजार की राशी दोषियों से रिक्वरी की जाए:संजीव घरौंडा, प्रवीण कौशिक -सामाजिक कार्यकर्ता...
-
घरौंडा,डॉ प्रवीण कौशिक नगर निगम आयुक्त वैशाली शर्मा ने कहा है कि डींगर माजरा रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड को शहर से बाहर शिफ्ट कर...
-
अमित शाह ने कहा: कांग्रेस सरकार में देश का नहीं बल्कि दामाद का विकास होता है केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित ...
No comments:
Post a Comment