10000

Tuesday, 14 December 2021

रात को हुए धमाके से सहमे लोग, लोगों के लिए धमाका बना रहस्य

घरौंडा : प्रवीण कौशिक
सोमवार की रात लगभग सवा नौ बजे शहर में एक जोरदार धमाका हुआ। धमाका सुन शहरवासी सहम गए और अपने घरों से बाहर निकल गए। लोग एक-दूसरे से धमाके की जानकारी हासिल कर रहे थे, लेकिन धमाके की आवाज कहां से आई, ये किसी को मालूम नहीं हो सका। मंगलवार को भी लोगों ने धमाके के बारे में आंकलन लगाते रहे, जो कि लोगों के लिए असमंजस की स्थिति बनी रही।
सोमवार रात को लोग अपने घरों में आराम कर रहे थे। रात को लगभग नौ बजे अचानक एक जोरदार धमाका हुआ। जिससे लोगों के मकानों के दरवाजों व खिड़कियां हिल गई। लोग कुछ समझ पाते, लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलना शुरू कर दिया। लोगों ने अनुमान लगाया है कि कहीं भूकंप के झटके तो नहीं आ रहे हैं, लेकिन लोगों का कहना है कि भूकंप आने में धमाके की आवाज कहां से आएगी। दुकानदार श्याम लाल, कमल धीमान, सतीश कुमार ने बताया कि सोमवार को जोरदार धमाका होने से वे सहम गए और घरों से बाहर निकले। उन्होंने बताया कि इतने बड़े धमाके की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली। 
थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि सोमवार रात को किसी भी हादसे की कोई सूचना नहीं मिली है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...