नगर पालिका घरौंडा के सचिव रवि प्रकाश शर्मा
ने बताया कि भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए एक हरियाणा ऐप लांच की गई है जिसके माध्यम से कोई भी नागरिक घर से कूड़ा लेने वाले गाड़ी न आने पर, सड़क पर सफाई न होने पर, खाली प्लाट में कूड़ा होने पर, शौचालय में पानी व सफाई न होने पर, नालों की सफाई ना होने पर, डस्टबिन के आसपास सफाई ना होने पर फोटो सहित शिकायत मोबाइल के माध्यम से तुरंत दर्ज करवा सकता है । उन्होंने आगे बताया कि इसका तुरंत समाधान करना नगरपालिका के जिम्मेदारी है । इस ऐप को कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से मुफ्त डाउनलोड कर सकता है।
रवि प्रकाश शर्मा ने बताया नागरिकों द्वारा पोर्टल पर डाली गई ऑनलाइन शिकायत का समाधान नगर पालिका द्वारा प्राथमिकता से करवाया जाएगा।
उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि सफाई से संबंधित अपनी शिकायत मोबाइल के माध्यम से इस स्वच्छ हरियाणा ऐप पर अपलोड करें ताकि उनका समाधान करते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर अंक प्राप्त किया जा सके।
No comments:
Post a Comment