- घरौंडा में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेला
-अंत्योदय मेले में इसी स्थान पर पात्र व्यक्तियों को अगले 15 दिनों में मिलेंगे लोन स्वीकृति पत्र,
घरौंडा,प्रशान्त कौशिक
घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को मुख्यधारा से जोडऩे के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत मेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों की आय बढ़ाने में यह मेला महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। इस मेले में आने वाले सभी लोगों को उनकी जरूरतों के अनुसार योजनाओं की जानकारी तथा बैंकों से आवश्यकता अनुसार ऋण उपलब्ध करवाने की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्तियों को अगले 15 दिनों बाद लोन स्वीकृति के पत्र इसी स्थान पर वितरित किए जाएंगे।
विधायक ने अंत्योदय मेले के दौरान विभिन्न विभागों की स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए पशुपालन एवं डेयरी विभाग, हर हित स्टोर, महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, मनरेगा, सक्षम युवा योजना, मत्स्य विभाग एवं उद्यान विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योजनाओं के संबंध में न केवल लोगों को जागरूक करें तथा उनके कागजात पूरे करवाकर व्यक्ति की आवश्यकता अनुसार स्वरोजगार से जोड़े ताकि वे आत्मनिर्भर हो सके।
उन्होंने कहा कि घरौंडा के लोगों में मेले के प्रति काफी उत्साह दिखाई दिया और यहां आने वाले व्यक्ति अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए काफी सजग हैं। इससे प्रभावित होकर उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी योजना से लाभन्वित कर भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि हर हित स्टोर खोलने से युवाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और उन्हें घर बैठे ही रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इससे उन्हें 10 प्रतिशत लाभ या न्यूनतम 15 हजार रुपये मासिक आय सुनिश्चित है। हर हित स्टोर पर मिलने वाले सभी खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता अन्य उत्पादों की तुलना में बेहतर एवं मार्किट से कम दर पर होगी।
उन्होंने कहा कि पढ़े-लिखे युवाओं के लिए सीएससी (कॉमन सर्विस सैंटर) भी एक अच्छा आय का साधन है। इसके अतिरिक्त पशुपालन, मुर्गी पालन, भेड़-बकरी पालन इत्यादि कार्य शुरू करने से भी परिवारों की आमदनी बढ़ेगी। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम लगाने के लिए युवाओं की न केवल स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ेंगे बल्कि इनके लोन पर अनुदान भी मिलता है। मनरेगा की काम करने के इच्छुक लोगों को 100 दिन का रोजगार सुनिश्चित किया जाता है जिन्हें प्रतिदिन 315 रुपये दिए जा रहे हैं। सक्षम युवा योजना के तहत पंजीकरण करवाने वाले युवाओं की हरसंभव मदद की जाए ताकि उन्हें शीघ्र अति शीघ्र उसका लाभ मिल सके।
अंत्योदय मेला निरीक्षण के दौरान एसडीएम डॉ० पूजा भारती, तहसीलदार रमेश अरोड़ा, अंग्रेज सिंह बीडीपीओ, मंडल अध्यक्ष सुभाष, नरेश, जोगिन्द्र, रविन्द्र त्यागी, पवन जैन, देवेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र जैन,अंकित जैन सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बॉक्स:
अंत्योदय मेले से कोई भी व्यक्ति निराश होकर ना जाए, अधिकारी करें लाभान्वित:-भूपेन्द्र सिंह।
चंडीगढ़ मुख्यालय से आए आई ए एस अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत आयोजित मेले में स्थापित सभी 18 विभागों की स्टॉल्स का गहनता से अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति यहां से निराश होकर न जाए, जो भी गरीब परिवार यहां पहुंच रहा है, उन्हें विभिन्न योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करें। जो भी व्यक्ति स्वरोजगार स्थापित करने व सब्सिडी पर ऋण लेना चाहते है, तो विभिन्न विभागों व बैंकों के अधिकारी उन्हें इसकी पूरी जानकारी दे रहे है। उन्होंने कहा कि कम आय वाले लोगों के लाभ के लिए सरकार की अनेक योजनाएं हैं। इस मेले में न केवल योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जा रही हैं बल्कि उनकी आवश्यकता के अनुसार सभी औपचारिकताएं भी ऑनस्पॉट पूरी की जा रही हैं।
No comments:
Post a Comment