घरौंडा,प्रवीण कौशिकडेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा की पावन प्रेरणा से देश विदेश में साध संगत जरूरमन्दों, बेसहारा, विकलांग, दृष्टिहीन लोगो की मदद कर परमार्थी कार्य करने सहित 135 कार्य कर रहे है। इसी कड़ी में 132 वां कार्य अस्पतालों में जाकर बीमार मरीजों की सेवा करना उनका हौंसला बढ़ाने वाला कार्य किया गया । इस अवसर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग व साध संगत ने अर्पणा चेरिटेबल अस्पताल में जाकर फल वितरित किये और उनका मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर अस्पताल के संचालकों ने साध संगत का धन्यवाद किया। अस्पताल के डायरेक्टर संदीप अरोड़ा व ट्रस्टी राज सिंह ने साध संगत की प्रशंसा करते हुए पूज्य गुरु सन्त गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसां का धन्यवाद किया।और कहा कि डेरा सच्चा सौदा की साध संगत बधाई के पात्र है जो समाज मे इतने सारे मानवता भलाई के कार्य निश्वार्थ कर रहे है ।डॉ आरआई सिंह ने कहा कि जब कोई कोई मरीज अस्पताल में होता है और कोई इस तरह से आकर उन्हें सहानुभूति और प्यार दे तो वह संजीवनी बूटी का काम करती है। इस अवसर पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स के मेम्बरों ने बताया कि वह अपने गुरु डॉ सन्त गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसां की पावन प्रेरणा से सब मानवता भलाई के कार्य कर रहे है। इस अवसर पर जिला करनाल के 45 मेंम्बर, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादर ,सुजान बहने,साध संगत व अन्य समितियों के सेवादर मौजूद रहे।
प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र -- मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Sunday, 19 December 2021
साध संगत ने अर्पणा चेरिटेबल अस्पताल में जाकर फल वितरित किये
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।
दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...
-
अस्टाम चोरी की रकम 01 करोड़ 06 लाख 05 हजार की राशी दोषियों से रिक्वरी की जाए:संजीव घरौंडा, प्रवीण कौशिक -सामाजिक कार्यकर्ता...
-
घरौंडा,डॉ प्रवीण कौशिक नगर निगम आयुक्त वैशाली शर्मा ने कहा है कि डींगर माजरा रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड को शहर से बाहर शिफ्ट कर...
-
अमित शाह ने कहा: कांग्रेस सरकार में देश का नहीं बल्कि दामाद का विकास होता है केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित ...
No comments:
Post a Comment