घरौंडा, प्रवीण कौशिक
डॉ. बीआर अंबेड़कर शिक्षा प्रचार प्रसार समिति के मंच से समाज ने बवानीखेड़ा के विधायक बिश्म्बर वाल्मीकि को कैबिनेट में मंत्री पद दिए जाने की मांग उठाई है। संविधान निर्माता बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर कम्युनिटी हाल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचें विधायक बिश्म्बर वाल्मीकि का पगड़ी पहनाकर व फूलमालाओं के साथ जोरदार अभिनंदन किया। सर्वप्रथम विधायक बिश्म्बर वाल्मीकि, समिति के प्रदेशाध्यक्ष अमित कुमार, महासचिव राजेश पुहाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुटेल व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने बाबा साहेब के चित्र पर मोमबती प्रज्जवलित कर व पुष्पार्पित कर श्रद्धाजंलि दी।
रविवार को बाबा साहेब के परिनिर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यातिथि विधायक बिश्म्बर वाल्मीकि ने कहा कि बाबा साहब ने कहा था, शिक्षा शेरनी का दूध है जो पीता है वही दहाड़ता है। इसलिए शिक्षित बनो, संगठित रहे और संघर्ष करो। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब को आज कौन नहीं जानता है? आज के दिन पुरे विश्व में बाबा भीम राव को याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करें। आज हम जहां भी खड़े है वह सब बाबा साहब के आशीर्वाद से संभव हुआ है। अगर हमारे भगवान है तो बाबा भीमराव है। क्योंकि इन्होंने हमें हमारे अधिकारों से वंचित नहीं रहने दिया। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान किया कि समाज के लोग बाबा साहेब का चित्र हमेशा अपने पास रखें। वहीं समिति के अध्यक्ष अमित कुमार ने मंच से बोलते हुए कहा कि बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस मनाने का मकसद समाज को एकजुट करना है। समिति घर-घर व गांव-गांव जाकर समाज के लोगों को जागरूक करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि बिश्म्बर वाल्मीकि दो बार विधायक बन चुके है लेकिन कैबिनेट में वाल्मीकि समाज का कोई हिस्सा नहीं है। इसलिए वाल्मीकि समाज सरकार से मांग करता है कि बिश्म्बर वाल्मीकि को मंत्री पद दिया जाए। वहीं विधायक से जब कैबिनेट में जगह की मांग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह समाज की मांग है उनकी मांग नहीं है।
इस मौके पर इंस्पेक्टर सतपाल सिंह, सतीश बसताड़ा, धर्मपाल वैद्य, सुनील सरपंच, विक्रम कैथल, आनंद पसीना, सेठपाल महमदपुर, सम्मी वैद्य, सोनू रजापुर, संदीप कुमार, महेंद्र कल्हेड़ी, प्रोफेसर ललित व अन्य मौजूद रहे।
प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र -- मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।
दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...
-
अस्टाम चोरी की रकम 01 करोड़ 06 लाख 05 हजार की राशी दोषियों से रिक्वरी की जाए:संजीव घरौंडा, प्रवीण कौशिक -सामाजिक कार्यकर्ता...
-
घरौंडा,डॉ प्रवीण कौशिक नगर निगम आयुक्त वैशाली शर्मा ने कहा है कि डींगर माजरा रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड को शहर से बाहर शिफ्ट कर...
-
अमित शाह ने कहा: कांग्रेस सरकार में देश का नहीं बल्कि दामाद का विकास होता है केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित ...
No comments:
Post a Comment