डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा की पावन प्रेरणा से देश विदेश में साध संगत जरूरमन्दों, बेसहारा, विकलांग, दृष्टिहीन लोगो की मदद कर परमार्थी कार्य करने सहित 135 कार्य कर रहे है।
इसी कड़ी में जिला करनाल की साध संगत ने करनाल में अपना आशियाना आश्रम,एमडी बालभवन फुसगढ, श्रद्धानंद अनाथ आश्रम, निर्मल धाम में जाकर गर्म वस्त्र, व खाद्य सामग्री वितरित की । शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग व साध संगत ने अपना आशियाना में रह रहे लोगो को खाना खिलाया । इस अवसर पर इन आश्रमो के संचालकों ने साध संगत का धन्यवाद किया। अपना आशियाना की सदस्य अन्नू मदन ने साध संगत की प्रशंसा करते हुए पूज्य गुरु सन्त गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसां का धन्यवाद किया।
No comments:
Post a Comment