10000

Sunday, 29 August 2021

पैट्रोल का पैट्रोल व ईनाम का इनाम

प्रथम ड्रा मोटरसाइकिल ईशानी का  निकला
घरौंडा,प्रवीण कौशिक
आज घरौंडा में माँ  बाला सुन्दरी फिलिंग स्टेशन पर लक्की ड्रा समारोह का आयोजन प्रसिद्ध समाजसेवी लाला सोहन लाल गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। लक्की ड्रा स्कीम 1 अप्रैल 2021 से अगस्त 2021 तक चली। लक्की ड्रा के अनुसार 250 रु का पट्रोल या 50 लीटर डीजल लेने पर उपभोक्ता स्किम में भाग ले सकते थे।
लइस स्कीम में प्रथम पुरूस्कार टीवीएस मोटर साइकिल, द्वितीय पुरूस्कार एल ई डी, तृतीय पुरूस्कार दो मोबाइल फोन व अन्य 37 पुरूस्कार कुल 41 पुरूस्कार निकाले गए। ड्रा खुले आसमान के नीचे निकाले गए। 
फिलिंग स्टेशन के स्वामी लाला सोहन लाल गुप्ता ने कहा कि भविष्य में भी इसी तरह की लक्की ड्रा स्कीम समय समय पर प्रबंधक कमेटी के निर्णय अनुसार चलाते रहेंगे। लक्की ड्रा के सभी विजेताओं को बधाई व शुभकामनाएं दी। 
हैप्पीलक गुप्ता ने बताया कि प्रथम पुरूस्कार ईशानी सुपुत्री सुरेन्द्र, द्वितीय पुरूस्कार  मोहित और तृतीय पुरूस्कार दीपक व नरेश को प्राप्त हुआ। जो व्यक्ति इस समय मौके पर नहीं पहुँच सके उनको फोन करके सूचित किया जायेगा।  
इस अवसर पर जय भगवान पार्षद, रामसिहँ पार्षद, धूम सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Thursday, 26 August 2021

शहर व ग्रामीण क्षेत्र में पनप रही अवैध कालोनियों और निर्माणों को लेकर जिला नगरयोजनाकार विभाग सख्त

घरौंडा:प्रवीण कौशिक
शहर व ग्रामीण क्षेत्र में पनप रही अवैध कालोनियों और निर्माणों को लेकर जिला नगरयोजनाकार विभाग सख्त है। कोहंड क्षेत्र में डीटीपी विभाग ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में एक बल्चिंग हाउस पर कार्रवाई की। वहीं घरौंडा के फुरलक रोड पर करीब डेढ़ एकड़ में काटी गई अवैध कालोनी को ध्वस्त किया है। इसके साथ ही अवैध कालोनी में बनाई गई दर्जनों दुकानें भी डीटीपी के रडार पर आई है। इन दुकानों को भी डीटीपी ने सील किया है।
वीरवार को दोपहर बाद डीटीपी का तोडफ़ोड दस्ता जिला नगरयोजनाकार अधिकारी विक्रम सिंह की अगुवाई में कोहंड पहुंचा। सर्वप्रथम डीटीपी विभाग ने एक बल्चिंग हाउस के पास एनओसी न होने के कारण उसका कुछ हिस्सा ध्वस्त कर दिया गया। बल्चिंग हाउस मालिक ने अधिकारियों से कुछ दिन का समय मांगा है। डीटीपी विभाग ने 10 से 15 दिन का समय दिया है।अवैध कालोनी में बनी दुकानें भी सील-
डीटीपी अधिकारी जेसीबी और पुलिस बल के साथ जैसे ही फुरलक रोड पर पेट्रोल पंप के सामने काटी गई अवैध कालोनी पर पहुंचें तो दुकानदारों और कालोनाईजरों में हड़कंप मच गया। डीटीपी अधिकारी ने अवैध कालोनी में बनाई गई दुकानों को सील करने के आदेश दे दिए। अचानक हुए आदेशों से दुकानदारों के चेहरों का रंग उड़ गया। दुकानदारों ने अधिकारियों से दुकानें खाली करने के लिए टाइम मांगा लेकिन अधिकारियों ने कोई समय नहीं दिया और अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। दुकानें सील करने के साथ-साथ जेसीबी ने मकान के लिए तैयार की जा रही नीवों को भी ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही कच्ची सड़कों को भी उखाड़ फेंका। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया था।वर्जन-
कोहंड में बल्चिंग हाउस को तोड़ा गया है। साथ ही फुरलक रोड पर करीब डेढ़ एकड़ में काटी गई कालोनी को भी ध्वस्त किया गया है। इसके अलावा इस कालोनी में रोड के ऊपर बनाई गई दुकानों को भी सील कर दिया गया है। लोगों से आग्रह है कि अवैध कालोनियों में अपनी जमा पूंजी ना लगाए।
-विक्रम सिंह, डीटीपी करनाल।

Wednesday, 25 August 2021

सफलता का श्रेय स्वर्गीय पिता चौधरी देवी सिंह कल्याण व माता श्रीमति प्रेम कल्याण की प्रेरणा को देते हैं देवेंद्र कल्याण

20 मार्च 2021 यानी आज से पांच माह पहले श्री कल्याण करनाल इन्कम टैक्स कमिश्नर अपील से पदोन्नत होकर प्रिसिंपल कमिश्रनर इन्कम टैक्स हो गए थे, 
करनाल,प्रवीण कौशिक
अनथक मेहनत, सच्ची लग्न, और एकलक्ष्य इरादे  के बल पर प्रिसिंपल इन्कम टैक्स कमिशनर के पद पर पदोन्न्त हुए देवेंद्र कल्याण की पोस्टिंग पीआरसीसीआईटी बरेली (उत्तर प्रदेश ) हो  गई है। कोविड माहौल के चलते पांच माह  के बाद उनकी पोस्टिंग बरेली हुई है। करनाल इन्कम टैक्स कमिशनर अपील कार्यालय से आज उन्हें भावभीनी सादगीपूर्ण विदाई दी गई। खेल के मैदान से लेकर कॉलेज के प्रधान पद के सफर के बाद प्रशासनिक सेवा में अपनी काबिलियत का अचूक लोहा मनवाने वाले देवेंद्र कल्याण अपनी नई पारी को बखूबी अंजाम देने के लिए दिल-ओ-दिमाग से तैयार हैं। 
श्री कल्याण अपने कॅरियर की सफलता का सबसे बड़ा श्रेय अपने स्वर्गीय पिता चौधरी देवी सिंह कल्याण और माता श्रीमति प्रेम कल्याण को देते हुए कहते हैं कि मेरे माता पिता ने हमेशा मुझे सिविल सर्विसेज के प्रति प्रेरित किया, उन्होंने मुझे मार्गदर्शन दिया और मैने पूरी मेहनत व ईमानदारी से उस पर चलने की कोशिश की और उनके आशीर्वाद से बिना रुके आगे बढ़ता चला गया। श्री कल्याण के परिवार में पत्नि डा. सुनीता कल्याण, बेटा तुषार और बेटी तनिशा हैं।
20 मार्च 2021 यानी आज से पांच माह पहले श्री कल्याण करनाल इन्कम टैक्स कमिश्नर अपील से पदोन्नत होकर प्रिसिंपल कमिश्रनर इन्कम टैक्स हो गए थे, लेकिन पांच माह तक कोविड माहौल के कारण उनकी पोस्टिंग के आर्डर नहीं आए, इस दौरान उन्होंने करनाल व लुधियाना इन्कम टैक्स कमिशनर कार्यालय अपील का चार्ज संभाले रखा और अपनी नई पोस्टिंग का भी इंतजार करते रहे।
 बरेली नई पोस्टिंग की खबर के बाद उन्हें बधाइयां व शुभकामनाएं देने वालों में हरियाणा के अलावा बरेली के भी पुराने व अजीज मित्र शुमार हुए। तीसरी कक्षा से न्यूज पेपर रीडिंग की गहरी आदत के कारण देवेंद्र कल्याण सन 1990 बैच के आईआरएस बने। प्रशिक्षण के बाद 1992 में वे आईआरएस नियुक्त हुए और सन 2001 तक उन्होंने कई स्तरों पर कार्य किया। इससे पहले सन 1988 में वे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बैंक ऑफिसर के रूप में भी कार्यरत रहे।  सन 2001 में वे प्रमोट होकर फरीदाबाद, गुड़गांव,हिसार व पंचकूला में बतौर एडिशनल कमिशनर के रूप में कार्यरत रहने के साथ साथ डिपार्टमेंट के कंप्यूराइजेशन में भी इन्वोलव रहे। सन 2012 में देवेंद्र कल्याण प्रमोट होकर अहमदाबाद कमिशनर नियुक्त हुए, इसके बाद वे गुड़गांव में कार्यरत रहे। सन 2020 में उन्होंने करनाल में इन्कम टैक्स कमिशनर अपील के रूप में ज्वाइन किया और पांच माह पहले पदोन्नत होने के बाद भी वर्तमान समय तक करनाल के साथ साथ उनके पास लुधियाना का भी अतिरिक्त चार्ज रहा। अपने बाल्यकाल में करनाल के कांवेंट स्कूल के बाद वे दिल्ली पब्लिक स्कूल दिल्ली में पढ़े और वहां डिस्कस थ्रो आल इंडिया स्कूल चेंपियन का खिताब अपने नाम किया, वे शॉटपुट के जबरदस्त खिलाड़ी हैं। बाद में श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से 1985-86 में बीकॉम ऑनर्स के दौरान उन्हें बेस्ट ऑल राउंड स्टूडेंट घोषित किया गया। श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में वे स्टूडेंट यूनियन के प्रधान भी रहे। श्री कल्याण को महिला सशक्तिकरण और स्किल डिवलेपमेंट के क्षेत्र में अनूठे योगदान के लिए जाना जाता है।  उन्होंने एमबीए मैनेजमेंट डिवलपमेंट इस्टीटयूट गुड़गांव से की। जीवन के प्रति उनका बहुत सकारात्मक रवैया है और कर्म व अदब में उनका गहरा यकीन है।

🌹🌹बधाई🌹🌹
श्री देवेंद्र कल्याण जी को घरौंडा दर्पण टीम, विश्व हिंदू वाहिनी व एन्टी क्रप्शन एंड मीडिया इन्वेस्टिगेशन की ओर से बहुत बहुत बधाई
🌹🌹🙏🙏🌹🌹🇮🇳🇮🇳🇮🇳🌹🌹🌹

Tuesday, 24 August 2021

पैन मांगा, सम्मोहित किया और मुनीम दोनों के पीछे पीछे हो लिया

दोनों शातिर मुनीष की जेब से 25 हजार रुपए की नकदी लेकर फरार, पुलिस छानबीन में जुटीघरौंडा: प्रवीण कौशिक
ईंट भटठा मुनीम को सम्मोहित कर दो शातिर बदमाश 25 हजार रुपए की नकदी ले उड़े। मुनीम रेलवे रोड पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में 49 हजार रुपए की नकदी जमा करवाने के लिए आया था। 25 हजार की चपत की जानकारी मुनीम ने भटठा मालिक को दी। भटठा मालिक ने मामले की शिकायत पुलिस को की। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।मंगलवार को सोनू भटठे का मुनीम अराईपुरा निवासी जोगिंद्र पुत्र सूबे सिंह घरौंडा के रेलवे रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में 49 हजार रुपए की जमा करवाने पहुंचा था। बैंक के बाहर उसे दो व्यक्ति मिले, जिन्होंने उससे पैन मांगा। पैन लेने के बहाने दोनों ने उसे सम्मोहित कर दिया और वह उन दोनों के साथ-साथ जीटी रोड की तरफ चल दिया। रेलवे रोड पर कबाड़ी की दुकान तक पहुंचनें के बाद वह वापिस लौटा। उसने अपनी जेब चैक की तो उसमें से एक 25 हजार रुपए का बंडल गायब मिला। जिससे उसके होश उड़ गए और उसने मामले की जानकारी भटठा मालिक मोंटी को दी। मोंटी मौके पर पहुंचा और आस पास के सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो उसमें जोगिंद्र दो लोगों के साथ जाता हुआ दिखाई दिया। मोंटी ने मामले की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है।

Saturday, 21 August 2021

स्वच्छता को कायम रखना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेवारी है न की एक व्यक्ति की : राजीव कुमार शर्मा

गाँव बहलोलपुर व शाहपुर में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत ओडीएफ प्लस जागरूकता  कार्यक्रम का आयोजन |
स्वच्छता कामेटी के सदस्यों के साथ गांव की फिरनी का भ्रमण भी किया गया, फिरनी पर गन्दगी के ढेरों का अवलोकन किया गया  
करनाल :- डॉ प्रवीण कौशिक            
उपायुक्त करनाल निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में व मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव कुमार के निर्देशानुसार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा गाँव बहलोलपुर में राजकीय विघालय व गांव शाहपुर में ग्राम सचिवालय में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत ओडीएफ प्लस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में मुख्या व्यक्ता के रूप में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण से सहायक समन्वयक  तकनीकी राजीव कुमार शर्मा ने शिरकत की | कार्यक्रम में ग्राम स्वच्छता कामेटी के सदस्यों ने भी शिरकत की |
सहायक समन्वयक तकनीकी राजीव कुमार शर्मा ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कहा कि हमें स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा व हमें अपने जीवन में प्राथमिकता से लेना होगा | हमें स्वच्छता अपने व्यवहार में लानी होगी | तभी हम जीवन जीने का सही सलीखा सीख पायेंगें | ठोस कचरा प्रबंधन आज हमारे गांवों के समक्ष एक चुनौती बनती जा रही है | यदि ठोस कचरे का सही निपटान हो तभी काफी हद तक समस्या हल हो सकती हैं | उसके लिए हमारे ग्रामीणों को थोडा़ सा जागरूक होना होगा | उन्हें अपने अपने घरों में गलनशील कचरे व अगलनशील कचरे को रखने के लिए अलग-अलग कूडे़दान लगाने  होंगें | लोगों को ये समझना होगा कि गलनशील कूड़े से हम किस प्रकार ऊतम जैविक खाद प्राप्त कर सकते हैं | जो कि सस्ती और टिकाऊ भी है | जिसको हम अपने बगीचे में या खाली पड़ी जगह मे डाल कर ऊतम व जैविक फल और सब्जियां प्राप्त कर सकते हैं | गाँव में सबसे बडी समस्या है अगलनशील कचरा जिसमें विशेषकर पॉलिथीन व प्लास्टिक वेस्ट | इनके निपटान के लिए ग्रामीणों को अपने घर पुराने कट्टे में यह इक्ट्ठा करना होगा ताकि पॉलिथीन इधर उधर ना बिखरे | यह पॉलिथीन पी डब्लू डी विभाग को इकट्ठे करके खण्ड स्तर से देना होगा जब भारी मात्रा में वेस्ट पॉलिथीन इकट्ठे हो जायें | सरकार इस पॉलिथीन का उपयोग सड़के इत्यादि बनाने में बखूबी हो सकता हैं | पॉलिथीन विश्व के समक्ष एक बडी़ चुनौती हैं | इसके लिए हमें अपने दृष्टिकोण को बदलना होगा | पॉलिथीन पूरी दुनिया के लिए एक अभिशाप के समान हैं | यह ना तो गलता हैं और न ही सड़ सकता है | सैंकड़ों सालों बाद भी उसी हालत में रहता हैं | आज हम इसके उपयोग को छोड़ नहीं पा रहे हैं जबकि हमें पता हैं कि यह मानव जाति के लिए कितना हानिकारक पदार्थ है | हम तब तक ओडीएफ प्लस का स्तर स्वच्छता मे हासिल कर सकते हैं , जब तक खुले में शौच मुक्ति के स्तर को बरकरार रखने के साथ- साथ गांव में ठोस व तरल कचरे का निपटान नहीं होता | राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि गांव की साफ सफाई की व्यवस्था को मजबूती देने के लिए गांवों का एक रोड मैप तैयार किया गया है जिसके अन्तर्गत सफाई कर्मचारी गांव में 3 दिन डोर टू डोर कूडे कचरे को रेहडी़ के माध्यम से लेंगें | 2 दिन गांव में झाडू व नाली नालों की सफाई का कार्य करेंगें , एक दिन जो घर घर से कूडा़ लिया गया है उसको पृथककरण का कार्य बखूबी करेंगें | जिससे गांव का कचरा व्यवस्थित होगा और गांव में एक व्यवस्था बनेगी | गांव को ओडीएफ प्लस के स्तर को प्राप्त करने में सभी ग्रामवासियों के सकारात्मक सहयोग की आवश्यकता है | ग्रामवासी घरों का कूडा कर्कट बाहर कहीं भी खुले में ना फैंके | ग्राम वासी केवल व्यवस्था बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दे वो अपने घरों का कूडा़ व्यवस्थित कूडे़ दान में गलनशील और अगलनशील कूडा़ अलग अलग रखें ताकि कूडे़ को पृथकरण में दिक्कत ना आयें | घरों के स्तर पर ही कूडा़ अलग अलग हो | यदि इस व्यवस्था को लागू करने में कोई आडे़ आता है उस पर कार्यावाही की जायेगी, इसमें माननीय एनजीटी के आदेशों की व सरकार के निर्देशानुसार अनुपालना करते हुए कार्यवाही व जुर्माने का प्रावधान भी रखा जायेगा |
उन्होंने कहा कि हम सब को राष्ट्र हित में अपनी जिम्मेदारी समझकर एकजुट प्रयास करते हुए अपने गाँव को कचरा मुक्त बनाने का सार्थक पहल करनी होगी | इसमें गाँव के सभी नागरिकों का सहयोग आवश्यक हैं | हमें अपनी शान अपने गाँव को मानना होगा | इस अवसर पर स्वच्छता कामेटी के सदस्यों के साथ गांव की फिरनी का भ्रमण भी किया गया, फिरनी पर गन्दगी के ढेरों का अवलोकन किया गया |
उन्होंने कहा कि हमें स्वच्छता को अपने जीवन में गंभीरता से लाना होगा और आदतों में सुधार लाना होगा | हमें कचरा कूडे़ दान में ही डालना सुनिश्चित करना होगा | एक- एक व्यक्ति के प्रयास से ही गाँव में स्वच्छता आ पायेंगी | स्वच्छता ईश्वर का दूसरा रूप है | हम सब को ये ठानना होगा कि हम ना स्वयं गन्दगी फैलायेंगें और ना ही किसी अन्य फैलाने देंगें | इसके प्रति सजग रह कर जिम्मेदार नागरिक का कर्त्तव्य निभायेंगें | उन्होंने तरल कचरा प्रबंधन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सोख्ते गड्ढे गन्दे पानी की निकासी के लिए सबसे उत्तम और टिकाऊ विकल्प हैं | जहां नालियां या नाले नहीं हैं यह काफी कारगर साबित हो सकती हैं |
इसके साथ- साथ उन्होंने ग्रामीण आंचल में जो व्यक्तिगत शौचालय एकल गड्ढे व सेप्टिक टैंक बने हुए हैं उन परिवारों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करके एकल गड्ढे को दो जालीदार गडढो़ बनवाये जा रहे हैं | जिससे गाँव की स्वच्छता को भी बरकरार रखा जा सकता है | इन जालीदार गडढो़ का फायदा लाभार्थी को बताया जा रहा है | इस तकनीक से सेप्टिक टैंक खाली करवाने के झंझट से बचा जा सकता है और खाली करवाने पर आने वाले खर्चे की भी बचत की जा सकती हैं | भरे गड्ढे से उत्तम किस्म की खाद प्राप्त की जा सकती हैं | जिसको लाभार्थी अपने खेतों में भी डाल सकता है | शौचालय से निकलने वाले ब्लैक वॉटर का भी सही समाधान है | जिसके कारण अधिकतर तालाबों का पानी पशुओं के पीने लायक भी नहीं रहा | इससे तालाबों को भी नया जीवन मिलेगा | सही तकनीक से बनी दो जालीदारनूमा गडढों की शौचालयों की पर्यावरण हितैषी भी हैं |
इस अवसर पर गांव की स्वच्छता कामेटी के सदस्यों ने सहयोग देने का संकल्प दोहराया |
इस अवसर पर राजकीय विघालय से बलविन्द्र, रमन, समाजसेवक लवप्रीत सिंह, पंच नरेन्द्र, नम्बरदार राजबीर, गुरू महिला सहायता समूह की ईंचार्ज कमलेश, ममता देवी,ललतेश, आंगनवाडी़ कार्यकर्ता सुनीता, कुसुम, सुषमा रानी, आशा कार्यकर्ता नीशा रानी, सन्तोष, रेणू, हैल्पर बयंत कौर, रेखा रानी, टयूब्वैल ऑपरेटर सन्दीप सिंह, मुनीष, चौकीदार राजकुमार, कर्मबीर, डीपू होल्डर, सफाई कर्मचारी, मीड डे मिल से व स्वयं सहायता समूह से जुडी़ हुई  महिलायें उपस्थित रही |

Wednesday, 18 August 2021

अल्फा सिटी में कूड़ा उठान न होने से प्रबंधन पर भड़के स्वच्छ भारत मिशन के वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र , नगर निगम को दिए प्रबंधन पर पेनल्टी लगाने के निर्देश


करनाल ,प्रवीण कौशिक
अल्फा सिटी में पिछले काफी समय से कूड़ा उठान न होने पर स्वच्छ भारत के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने नाराजगी जताते हुए नगर निगम को सोसाइटी प्रबंधन के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने और न मानने पर पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए। अल्फा रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन के बुलावे पर बुधवार को सोसाइटी में पहुंचे चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने उनकी समस्या सुनी। इस मौके पर सोसाइटी एसोसिएशन ने उन्हें अपनी समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र भी सौंपा। अल्फा आर.डब्ल्यू.ए. के प्रधान प्रो. जोगिन्द्र मदान ने बताया कि अल्फा इंटरनैशनल सिटी में मैनेजमैंट द्वारा उन्हें बेवजह तंग किया जा रहा है। मैनेजमेंट द्वारा न तो घरों से कूड़ा उठवाया जा रहा है न ही बिजली पानी और सड़कों की मरम्मत की जा रही है। इसके कारण उनका जीवन नारकीय हो गया है। घरों से कूड़ा उठान न होने से उनके स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है। प्रबंधन की तानाशाही का ये आलम है कि वह बाहर से भी किसी को कूड़ा उठाने नही दे रहा। 
जोगेंद्र मदान ने वाईस चेयरमैन को कहा की अल्फा सिटी प्रबंधन उनसे मनमाने मैंटीनैंस चार्ज भी वसूल रहा है। मेन्टेन्स चार्ज जो पहले 2 रुपए 50 पैसे प्रति गज प्रतिमाह थे, अब बढ़ाकर 3 रुपए 50 पैसे प्रति गज प्रतिमाह कर दिए हैं। कुछ वर्ष पूर्व मैनेजमैंट के साथ आर.डब्ल्यू.ए. के पदाधिकारियों के साथ हुए एग्रीमैंट के अनुसार प्रतिवर्ष मैंटीनैंस चार्ज 5 प्रतिशत बढ़ाना तय हुआ था परन्तु कंपनी ने एकाएक 40 प्रतिशत मैंटीनैंस चार्ज बढ़ा दिए जोकि अलोकतांत्रिक व अन्यायपूर्ण बढ़ौतरी है।
उन्होंने कहा कि बार-बार मौखिक व लिखित में निवासियों द्वारा प्रार्थना पत्र देने के बावजूद इस और मैनेजमैंट ने कोई ध्यान नहीं दिया न ही कोई पत्रों का उत्तर दिया। एस.एस. चान्दना ने कहा कि गेट नं. 1 अल्फा का मुख्य प्रवेश द्वार है यहां पर बरसात में पानी खड़ा हो जाता है जिससे आने-जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 
एसोसिएशन की समस्याओं को सुनने के बाद स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने प्रबंधन के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए नगर निगम अधिकारियों से बात की और उन्हें इस विषय मे आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर प्रबंधन न माने तो उन पर पेनल्टी लगाई जाए। उन्होंने अल्फा सिटी के कार्यकारी निदेशक संतोष कुमार से भी कूड़ा उठान सही तरीके से करवाने अथवा इसका प्रभार नगर निगम को सौंपने को कहा । उन्होंने स्पष्ट किया कि मैनेजमैंट को एक सप्ताह का समय दिया जाता है यदि मैनेजमैंट इस दौरान उचित कदम नही उठाता तो फिर आगामी कार्यवाही के लिए तैयार रहे। सुभाष चन्द्र ने कहा कि स्वच्छता के विषय मे कोई लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। यह हम सबके स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है। 
उन्होंने कहा कि मैनेजमैंट को यहां की समस्याओं को गंभीरता से लेना चाहिए और अपने प्रतिनिधियों को यहां भेजकर बातचीत द्वारा समस्या का समाधान करना चाहिए।
इस मौके पर मोहर सिंह , बॉबी  , कुलदीप ,
राजेश मेहता, दिवजोत सिंह, एस.सी. परीदा, सुरेन्द्र कुमार, जयभगवान , अश्वनी मेहता , कमल धवन, राजेश नरुला, आशीष नारंग, चरण पांचाल, राजकुमार गर्ग, नरेन्द्र , अजय, शक्ति सिंह, सतपाल, नरेश कुमार, कर्मवीर, सतपाल सिंह संधीर, मेहर सिंह, त्रिभुवन सिंह, नवीन शर्मा, श्याम सुंदर व प्रेम सिंह आदि उपस्थित रहे।

Tuesday, 17 August 2021

मैं बिजली विभाग से बोल रहा हूं, आपको स्कीम के तहत 31 हजार का एसी 19 हजार में खरीद सकते है, इस तरह से ठगी करने वाले शातिर ठग को दुकानदारों ने दबोचा, किया पुलिस के हवाले


घरौंडा: प्रवीण कौशिक
शहर में सक्रिय शातिर ठग गिरोह का खुलासा हुआ है, जोकि बिजली निगम की योजना के नाम पर लोगों को ठग रहा है। इन ठगों के निशाने पर इलेक्ट्रॉनिक्स शोरुम के मालिक व शहर के नामचीन दुकानदार है। ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे एक शातिर युवक को दुकानदारों ने काबू किया है। ये ठग बिजली विभाग की सस्तें दरों पर एयर कंडीशनर देने वाली योजना का झांसा देकर लोगों को अपने जाल में फांसते थे। दुकानदारों द्वारा काबू किये गये युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।
मंगलवार को रेलवे रोड़ के दुकानदारों ने ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को मौके पर दबोच लिया। ये शातिर बदमाश नगरपालिका दफ्तर के बाहर स्थित अर्पण मेडिकल स्टोर से एयर कंडिशनर की पेमेंट लेने पहुंचा था। शातिर ठगों ने फोन काल के जरिये रेलवे रोड़ पर स्थित सोनी इलेक्ट्रॉनिक्स पर एयर कंडीशनर का सौदा किया और पेमेंट डिलीवरी के लिए समय देने का आश्वासन देकर एयर कंडीशनर अर्पण मेडिकल स्टोर पर मंगवा लिया। बदमाश मेडिकल स्टोर मालिक को पहले ही सस्ता ए.सी देने का झांसा दे चुके थे। मेडिकल स्टोर के मालिक सुशील कुमार ने बताया कि सुबह करीब आठ बजे ए.सी खरीद के बारे में उसके मोबाईल पर कॉल आई थी। लेकिन ए.सी खरीद के मार्फत होने वाली ठगी के बारे में पहले से जानकारी थी इसलिए उसने दुकानदारों के साथ मिलकर बदमाश को पकडऩे की योजना बनाई और जैसे ही एक युवक ए.सी की पेमेंट लेने पहुंचा तो लोगों ने उसे दबोच लिया। पकड़े गए युवक को दुकानदारों ने पुलिस के हवाले कर दिया। बीते सोमवार को ठगों ने इसी तरीके से रेलवे रोड़ स्थित एक दुकानदार को ए.सी के नाम पर 19 हजार का चूना लगाया था। पुलिस गिरफ्त में आने के बाद शातिर ठगों द्वारा अंजाम दी गई ठगी के कारनामों का खुलासा होने की उम्मीद है।
कैसे देते थे ठगी को अंजाम-      
मैं बिजली विभाग से बोल रहा हूँ, विभाग की स्कीम है आप सस्ती कीमत पर नया एयर कंडीशनर खरीद सकते है। आपको स्कीम के अनुसार 31 हजार कीमत का ए.सी सिर्फ 19 हजार में मिलेगा। इस तरह की फोन काल के जरिये शातिर ठग अपने शिकार को फंसाते है। ए.सी का खरीदार मिलने के बाद ठग ऐसे इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार को तलाशते थे जो कैश ऑन डिलीवरी पर ए.सी देने को राजी हो। दुकानदार से ए.सी का सौदा तय होने के बाद ए.सी की डिलीवरी अपने जाल में फंसे ग्राहक के पास करवाते थे। एयर कंडीशनर के पहुंचते ही ठग गिरोह का सदस्य खरीददार से 19 हजार की पेमंट लेकर रफूचक्कर हो जाता है। इस ठगी का खुलासा उस वक्त होता जब ए.सी बेचने वाला दूकानदार खरीदार से पेमेंट देने को कहता।
वर्जन-
एयर कंडीशनर की खरीद को लेकर हुई ठगी के बारे में दी गई शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
-दीपक कुमार थाना प्रभारी घरौंडा।

शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखा जाना चाहिए : नरेश कुमार गुप्ता

स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों ने रंगारंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मनाया आजादी का पर्व धूमधाम से
करनाल,प्रवीण कौशिक:
 हरियाणा मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल बड़ा गांव में आजादी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। पूरे विद्यालय को तिरंगे व गुब्बारों से सजाया गया। इस बीच कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। इस मौके पर वंडर वैली आई.टी.आई बड़ा गांव के मैनेजिंग डायरेक्टर नरेश कुमार गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और स्वतंत्रता संग्राम में देश के महान शहीद वीर सपूतों को श्रद्धांजलि भेंट की। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया। नरेश कुमार गुप्ता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज से 74 साल पहले आज ही के दिन हर भारतवासी ने आजादी की खुली हवा में सांस ली थी और शहीदों की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे है। देश को आजाद करवाने में हमारे देश के महान शहीदों ने अपना बलिदान देकर महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। उन्होंने कहा कि आजादी दिवस पर शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखा जाना चाहिए और उनके दिखाए मार्ग पर चलने की भी जरूरत है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मेरा रंग दे बसंती चोला जैसे देशभक्ति गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के बाद में प्रतिभाशाली बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वंडर वैली आईटीआई के प्रधानाचार्य हरज्ञान सिंह दलाल, हरियाणा मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य सविता सिंगला, एडवोकेट अम्बर गुप्ता, राजेश ठाकुर, पिंकी देवी, उर्मिला पुष्पा, कृष्णा, रसपाल, राधिका, चंचल रीना, सोनिया, राजपाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Friday, 13 August 2021

शहीदों के सम्मान में घरौंडा में हुआ शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा का जोरदार आयोजन, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओ.पी. धनखड़ ने तिरंगा यात्रा के लिए एकत्रित जनसमूह को सम्बोधित कर यात्रा का किया नेतृत्व,

सांसद संजय भाटिया व विधायक हरविन्द्र कल्याण सहित अनेक भाजपा नेता व कार्यकर्ता यात्रा में हुए शामिल। 
विधायक कल्याण की एक ही आवाज पर तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
घरौंड़ा,प्रवीण कौशिक
             भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओ.पी. धनखड़ ने कहा कि जिन वीर शहीदों के बलिदान से देश को आजादी मिली, उनका इतिहास अधूरा है, इसके लिए उन्होंने कांग्रेस पार्टी के तत्कालीन नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह शहीदों के साथ एक नाइंसाफी है। उन्होंने शहीद भगत सिंह के जन्म स्थान बंगा, तहसील जारनवाला (पाकिस्तान) का उद्हारण देते कहा कि आजादी के बाद हमारे देश के नेता ऐसे पवित्र स्थानो को सुरक्षित तक नहीं रख सके और अपने स्वार्थ के लिए देश का बंटवारा करवा दिया। धनखड़ ने कहा कि जिन शहीदों की तीन-तीन पीढिय़ों ने देश को आजाद करवाने के लिए संघर्ष किया, यह उनका सरासर अपमान है।
                     प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा को यह गौरव प्राप्त है कि सेना में 10 प्रतिशत सैनिक हरियाणा से हैं और युद्धों तथा सीमाओं की रक्षा में बलिदान देने वाले सैनिको की संख्या 25 प्रतिशत है। ऐसे शहीदों को भूलना नहीं चाहिए, बल्कि युवा पीढ़ी को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए, ताकि उनमें देशभक्ति का जज्बा बना रहे। इसी बात को लेकर आजादी के 75वें दिवस को यादगार बनाने के लिए प्रदेश में शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह किसी पार्टी का नहीं, बल्कि शहीदों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि तिरंगा, जो देश के साथ-साथ हर भारतीय की आन, बान और शान है, को सम्मान देना भी इस कार्यक्रम का हिस्सा है।
                      किसान अंदोलन का जिक्र करते उन्होंने कहा कि इससे जुड़े लोग अंदोलन के नाम पर राजनीतिकरण में लगे हैं, इसके अलावा कुछ नहीं। जन-धन की हानि ही इनकी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने किसानो के हित में बहुत से काम किए हैं। स्वामीनाथन रिपोर्ट की अधिकतर सिफारिशों को लागू किया, फसलों के खराबे पर मुआवजे को बढ़ाकर 6 से 12 हजार किया और इस प्रकार 4 हजार करोड़ रूपया किसानो को मुआवजे के रूप में पहुंचाए। इसी प्रकार प्रदेश में किसानो को गन्ने का 350 रूपये प्रति क्विंटल सर्वाधिक भाव दिया जा रहा है, किसानो का बाजरा 2150 रूपये प्रति क्विंटल में खरीदा गया। किसानो के हित के लिए यह सरकार प्रतिबद्ध बनी रहेगी।
                     अपने उद्बोधन से पहले प्रदेशाध्यक्ष ने घरौंडा उपमण्डल के शहीद परिवारों की वीरांगनाओं व उनके परिजनों को शाल व लोई देकर सम्मानित किया। इनमें शहीद दीवान चंद निवासी बसी अकबरपुर की पत्नी रेशमा देवी, शहीद बलजीत सिंह डींगर माजरा की पत्नी अरूणा रानी, शहीद मनोज कुमार की माता कुसम देवी, शहीद सुल्तान सिंह की पत्नी सुमन लता, शहीद मल्खान सिंह की पत्नी कांता देवी, शहीद सुखबीर सिंह के पुत्र सागर तथा शहीद सूबे सिंह संधू की पत्नी शांति देवी को सम्मान दिया गया।    
                     कार्यक्रम में पधारे करनाल के सांसद संजय भाटिया ने शहीदो का स्मरण कर उन्हें अपने शब्दों से विनम्र श्रद्धांजलि दी और कहा कि आज हम सभी जिस खुली हवा और आजादी से सांस ले रहे हैं, वह शहीदों की बदौलत है। युवा पीढ़ी इतिहास को भूलती जा रही है, उन्हें याद दिलाने और उनमें देशभक्ति का जज्बा भरने के लिए शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिससे हमारी एकता ओर भी सुदृढ़ हुई है।  
                  घरौंडा विधानसभा के विधायक व तिरंगा यात्रा के संयोजक हरविन्द्र सिंह कल्याण ने प्रदेशाध्यक्ष और सांसद का घरौंडा पधारने पर एकत्रित जनसमूह की ओर से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा में एक महत्व छिपा है, जिस तरह से देश में दशहरा, दीवाली, गुरूपर्व और ईद को लोग हर्षोल्लास से मनाते हैं, उनके पीछे बुराई पर अच्छाई की पृष्ठभूमि है। इन दिवसों को लोग त्यौहार के रूप में लेते हैं। स्वतंत्रता दिवस भी किसी त्यौहार से कम नहीं। यह राष्ट्रीय पर्व है, क्योंकि लम्बे संघर्ष के बाद 15 अगस्त 1947 को देश को आजादी मिली थी। उसी आजादी को समर्पित आज प्रदेश में शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा के आयोजन से न केवल शहीदों का सम्मान किया जा रहा है, बल्कि इससे युवाओं में नई ऊर्जा का संचार भी हो रहा है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हर वर्ग और क्षेत्र का विकास हो रहा है। कोरोना काल में भी विकास कार्यों की गति बेशक धीमी रही, लेकिन रूकी नहीं। भाजपा की सरकार और इसके कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंद लोगों को दवाई, भोजन और अस्पतालों में जाकर ऑक्सीजन जैसी जरूरतें मुहैया करवाई।
                     नई अनाज मण्ड़ी में आयोजित इस कार्यक्रम में घरौंडा हल्का से लोग विशेषकर युवा प्रात: से ही इकठ्ठा होना शुरू हो गए थे, जिनमें युवा, अधेड़ और महिलाओं की अच्छी-खासी भीड़ और चहल-पहल बनी रही। मंच पर मौजूद नेताओं ने सबसे पहले शहीदों के चित्र पर अर्पित किए, दीप प्रज्जवलित कर, भारत माता का जयकारा और वंदे मातरम का गायन किया। खास बात यह थी कि कार्यक्रम स्थल पर एकत्रित लोग अपने हाथों में तिरंगा लेकर उसे हर्षोल्लास के साथ लहराते रहे। वजीरपुर टिटाना गांव की बीन पार्टी ने शहीदों की याद में स्वर लहरी प्रस्तुत कर जनता का मनोरंजन किया। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष ओ.पी. धनखड़ ने मंच से बताया कि मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर के छोटे भाई गुलशन खट्टर का आकस्मिक निधन हो गया है और आज ही उनका संस्कार है। इस पर दिवंगत गुलशन खट्टर और देश के महान शहीदों को श्रद्धांजलि देने के मकसद से एकत्रित सभी ने 2 मिनट का मौन धारण किया।  
                   इसके पश्चात अनाज मण्ड़ी में उपस्थित जनसमूह ने शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा में शरीक होकर घरौंडा की रेलवे रोड पर यात्रा निकाली। उनके स्वागत के लिए जगह-जगह तोरण द्वार बनाए गए थे। भाजपा के विभिन्न मण्ड़लों की ओर से यात्रा में आजादी के महत्व और शहीदों के बलिदान को याद दिलाती झांकियां भी शामिल की गई थी। यात्रा के दौरान पुरूष, महिलाओं व बच्चों ने सड़क किनारे और छतों पर खड़े होकर यात्रा का स्वागत किया। तिरंगा यात्रा का समापन अनाज मण्ड़ी में ही हुआ।
                 कार्यक्रम में इन्द्री के विधायक राम कुमार कश्यप, भाजपा पिछड़ा वर्ग महिला मोर्चा की अध्यक्ष निर्मला बैरागी, भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र राणा, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश राणा,भाजपा के जिला प्रभारी दीपक शर्मा, पूर्व विधायक रमेश कश्यप व भगवान दास कबीरपंथी, हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र चौहान, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद, करनाल शहरी मण्डल के प्रधान प्रवीन लाठर, नपा पूर्व चेयरमैन सुभाष गुप्ता, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजबीर शर्मा, हरपाल कलामपुरा, सतीश शर्मा, सुभाष कश्यप, सुनील गोयल, कृष्ण भुक्कल, जोगिन्द्र वाल्मिकी, नरेश कुमार तथा जोगिन्द्र राणा,सुदर्शन जुनेजा,विनोद जुनेजा,महेंद्र सोनी,पवन जैन,केमपाल गोस्वामी,रजनी चुघ, सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Thursday, 12 August 2021

स्वच्छ भारत मिशन के वाइस चेयरमैन सुभाषचंद्र ने दी सुमित कुराड़ को बधाई

-सुमित को स्वच्छ भारत मिशन का ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए करेंगे नाम प्रस्तावित
-हॉकी खिलाड़ी सुमित पूरे भारतवर्ष का बेटा जिन्होंने विश्व में किया नाम ऊंचा: सुभाषचंद्र
-वाइस चेयरमैन सुभाषचंद्र ने सुमित के घर जाकर दी मुबारकबाद
सोनीपत,प्रवीण कौशिक       
       स्वच्छ भारत मिशन तथा स्टेट टास्क फोर्स के वाइस चेयरमैन सुभाषचंद्रा ने भारतीय पुरूष हॉकी टीम के सितारे ओलंपियन सुमित कुराड़ को ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र व भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किरणबाला इत्यादि गुरूवार को सुमित के आवास पर पहुंचे। उन्होंने सुमित तथा उनके परिवारजनों व सगे-संबंधियों को बधाई देेते हुए कहा कि हॉकी के स्टार खिलाड़ी सोनीपत ही नहीं पूरे भारतवर्ष के सपूत हैं। सुमित ने विश्व में देश का नाम ऊंचा किया है, जिसके लिए उनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। करीब चार दशक के उपरांत भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने ओलंपिक में सफलता हासिल की है। यह नया इतिहास रचा है। इतिहास रचयिताओं में सुमित प्रमुखता से शामिल है।
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य किरणबाला ने सुमित को बधाई देते हुए कहा कि यह सुनहरी पल हैं, जो हमारी हॉकी टीम ने दिए हैं। इस टीम का हिस्सा होना ही गौरवमयी उपलब्धि है। कुराड़ के मूल निवासी सुमित इस टीम में शामिल रहे हैं जो एक नया इतिहास रचकर स्वदेश लौटी है। इसके  लिए वे विश्ेाष रूप से बधाई के पात्र हैं। सुमित ने फर्श से अर्श पर पहुंचने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत की है जो हमारे युवाओं के लिए प्रेरणा का काम करेगी।
इस मौके पर स्टेट टास्क फोर्स के सदस्य सुरेंद्र पवार व मनोज सरोहा ने भी सुमित को बधाई देते हुए कहा कि कुराड़ गांव आज अंतर्राष्ट्रीय पटल पर चमक उठा है, जिसका श्रेय सुमित को जाता है। इस अवसर पर एडवोकेट राजीव, बलवान सिंह, जसबीर दोदवा, बीडीपीओ मनीष मलिक, मास्टर साहिब सिंह, शीशपाल, कमलजीत, युद्धवीर सिंह, सुनील कुमार आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। सभी ने सुमित को फूलमालाएं पहनाकर मुबारकबाद दी। इसके लिए सुमित ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Wednesday, 11 August 2021

घरौंडा में विकास की तेजी विधायक हरविंद्र कल्याण के प्रयासों से हो रही है सम्भव

👉विकास कार्यो की दौड़ में घरौंडा शहर ओर भी आगे बढऩे वाला है।
👉मॉडल सिटी प्रोजेक्ट को लेकर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी कार्य कर रहे है
घरौंडा: प्रवीण कौशिक
विकास कार्यो की दौड़ में घरौंडा शहर ओर भी आगे बढऩे वाला है। न सिर्फ वैध हुई कालोनियों को विकसित किया जाएगा, नगरपालिका एसटीपी की साथ लगती जमीन के साथ-साथ प्राइवेट लैंड भी कलैक्टर रेट पर खरीदेगी। जिस पर कम्युनिटी हाल, मल्टी लेवल पार्किंग, स्कूल जैसे कार्यो को अमलीजामा पहनाया जाएगा। इतना ही नहीं पुराने गर्ल्स स्कूल की जगह पर प्रस्तावित शॉपिंग कॉम्पलेक्स के लिए भी नक्शा बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। अधिकारियों की माने तो वैध हुई कालोनियों के विकास कार्यो को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय ने एस्टीमेट की डिमांड की थी और डिमांड के अनुसार एस्टीमेट भेजना शुरू कर दिया है।
मॉडल सिटी प्रोजेक्ट को लेकर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी कार्य कर रहे है। खाली पड़ी जगहों को किस प्रोजेक्ट के लिए तैयार करना है, इसका रोड मैप तैयार किया जा चुका है। 
इसमें अगर देखा जाए तो विधायक हरविंद्र कल्याण की सोच व मेहनत तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा विधायक की जनहित योजनाओं को अमलीजामा पहना कर क्षेत्र को मॉडल सिटी प्रोजेक्ट की ओर ले जाना सराहनीय कदम है। घरौंडा क्षेत्र की ओर आज तक किसी ने ध्यान नही दिया। ये लावारिस क्षेत्र बन कर रह गया था। अब लग रहा है कि कोई है जो क्षेत्र के साथ साथ जनता की सुविधाओं की चिंता भी करता है। ऐसा मानना है स्थानिय लोगों का।
 एसडीएम डॉ. पूजा भारती भी अधिकारियो के साथ शहर के मुख्य स्थानों का जायजा ले चुकी है। अवैध से वैध हुई कालोनियों में अब विकास कार्यो की झड़ी लगनी शुरू होगी। इन कालोनियों में मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ अन्य फेसिलिटी भी लोगों को मुहैया करवाई जाएगी। सीएम ऑफिस की तरफ से नगरपालिका को पत्र व्यवहार किया गया और कालोनियों में होने वाले विकास कार्यो का एस्टीमेट मांगा। नगरपालिका अधिकारियों ने एस्टीमेट भेजना शुरू कर दिया है।
👉एसटीपी की साथ लगती जमीन को खरीदेगी नगरपालिका-
मॉडल सिटी प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए सरकारी व प्राइवेट जमीनों को कलेक्टर रेट पर नगरपालिका द्वारा खरीदा जाएगा। एसडीएम, एसडीओ पीडब्ल्युडी व नगरपालिका सचिव की ज्वाइंट कमेटी ने एसटीपी के साथ लगती जमीन को कलेक्टर रेट पर खरीदने के लिए हरी झंडी दे दी है। नगरपालिका द्वारा इस जमीन को खरीदा जाएगा और यहां स्कूल, बड़ा सा सामुदायिक केंद्र और स्पोट्र्स हब बनाया जाएगा।
👉बिजली बोर्ड की जमीन पर मल्टी स्टोरी पार्किंग-
पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए बिजली निगम की करीब 1500 गज जमीन पर मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाई जाएगी। इस भूमि को लेने के लिए नगरपालिका प्रपोजल तैयार कर रही है। इससे ना सिर्फ पार्किंग की समस्या का समाधान होगा, बल्कि अतिक्रमण की दिक्कतें भी कम होगी।
👉मुरथल इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा तैयार किया जाएगा शॉपिंग कॉम्पलेक्स का डिजाइन-
तकिया मार्किट में गल्र्स स्कूल की खाली पड़ी जमीन पर शॉपिंग काम्पलेक्स बनाने की दिशा में कार्य शुरू हो गया है। मुरथल इंजीनियरिंग कॉलेज के आर्किटेक्ट द्वारा शॉपिंग कॉम्पलेक्स का डिजाइन तैयार किया जाएगा। डिजाइन तैयार होने के बाद आगामी रूपरेखा तैयार की जाएगी। अधिकारियों की माने तो शॉपिंग काम्पलेक्स में ग्राउंड लेवल पर पार्किंग होगी और पहली व दूसरी मंजिल व दूकाने और टॉप फ्लोर पर फूड हट बनाई जाएगी।वर्जन-
वैध हुई 13 कालोनियों में होने वाले विकास कार्यो के लिए एस्टीमेट बनाकर भेजा गया है। इसके साथ ही एसटीपी के साथ लगती जमीन को खरीदने के लिए ज्वाइंट कमेटी ने हरी झंडी दे दी है। गल्र्स स्कूल की जमीन पर बनने वाले शॉपिंग कॉम्पलेक्स के लिए आर्किटेक्ट भी नियुक्त कर दिया गया है। मॉडल सिटी प्रोजेक्ट के तहत कार्य किया जा रहा है।
-रविप्रकाश शर्मा, नगरपालिका सचिव घरौंडा

Sunday, 8 August 2021

पार्थ स्कूल व अभिभावक मंच का कई महीनों से चला विवाद सुलझा। पवन जैन की रही विशेष भूमिका

घरौंडा,प्रवीण कौशिक
बाहरवीं क्लास की छात्रा को  स्कूल से निकालने  के मामले में अभिभावक  एकता मंच व पार्थ पब्लिक स्कूल के बीच पिछले चार दिनों से चला आ रहा विवाद मंच की सभी मांगे मान लेने के बाद  समाप्त हो गया है।  व्यापार मंडल के अध्यक्ष पवन जैन के निवास पर दोनों पक्षों की करीब तीन घंटे तक हुई  बैठक के बाद स्कूल प्रशासन ने अभिभावक संघ की सभी मांगों को मानते हुए  पीड़ित छात्रा को  कल से ही स्कूल में भेजने की बात कही  है। इतना ही नहीं  बैठक में पहुंचे स्कूल प्रशासन  ने ये भी माना की कोरोना के चलते जिन अभिभावकों के पास अभी स्कूल की बकाया पूरी फ़ीस देने की सामर्थता नहीं है वो लिखित में स्कूल को दे उसकी फ़ीस उसी  हिसाब से एडजेस्ट कर ली जाएगी।  भविष्य में किसी  भी बच्चे को फ़ीस या अन्य कारणों  से स्कूल में प्रताड़ित नहीं किया जायेगा।
बता दे कि पार्थ पब्लिक स्कूल में बीते  बीरवार को बाहरवीं क्लाश  की एक छात्रा को स्कूल से इस लिए निकाल दिया था की उसके पैरंट्स कोरोना के चलते बच्ची की पिछले एक साल की फ़ीस नहीं जमा करवा पाए थे। स्कूल प्रशासन ने बच्ची को न सिर्फ क्लाश  में अन्य बच्चो के सामने खड़ा कर बेज्जत किया  बल्कि स्कूल से भी निकाल दिया था।गुस्साए मंच के सदस्यों ने स्कूल गेट के सामने धरना प्रदर्शन कर प्रशासन से स्कूल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। लेकिन प्रशासन की और से कोई कार्यवाही न होते देख मंच ने स्कूल को सोमवार तक का एल्टीमेटम दिया था। जिसके चलते आज रविवार को ही स्कूल प्रशासन और मंच के सदस्यों की एक गुप्त बैठक पवन जैन के निवास पर हुई। बैठक करीब तीन घंटे तक चली।
 बैठक के बाद मंच पदाधिकारी अनिल कादियान ,रवि गुलाटी, महिंद्र सोनी ,हरि , मुनीष गुप्ता ,नविन कुमार , राजीव कुमार ने बताया की मीटिंग में स्कूल प्रशासन ने मंच की ओर  से रखी सभी मांगे  जो बच्चो व् अभिभावकों के हकों की मंच की और  से रखी गयी थी। स्कूल प्रशासन ने  मान ली  है
 स्कूल प्रशासन ने आश्वस्त किया की मंच की ओर  से रखे मुद्दों के बारे भविष्य में   किसी भी अभिभावक या बच्चे को प्रताड़ित नहीं किया जायेगा।  साथ ही मंच ने अन्य स्कूलों प्रबंधको से भी  आग्रह किया की वे अपने स्कूल के बच्चो की समस्याओं को उनके अभिभावकों के साथ मील बैठ कर आपस में ही सुलझाने का प्रयास करें। ताकि किसी भी बच्चे का भविष्य खराब न हो।              

अमित मित्तल बने संग़ठन के प्रधान

अग्रवाल युवा संगठन घरौंडा का दायित्व ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ 
अग्र रत्न पुरस्कार से 16 महान विभूतियों को किया गया अलंकृत 
घरौंडा:प्रवीण कौशिक/पवन अग्रवाल
आज घरौंडा विधानसभा क्षेत्र में अग्रवाल युवा संगठन घरौंडा का  दायित्व ग्रहण समारोह हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि रामलाल गोयल प्रधान नई अनाज मण्डी घरौंडा, सम्माननीय अतिथि अशोक मित्तल पूर्व चेयरमैन जिला परिषद करनाल रहे। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। 
इस कार्यक्रम में शपथ प्रदाता लाला सोहन लाल गुप्ता संरक्षक अग्रवाल सभा व युवा संगठन घरौंडा रहे और उन्होंने कहा कि समाज को पुनः एकजुट होकर संगठित होना चाहिए ताकि भाईचारा कायम रहे। इस कार्यक्रम में अमित मित्तल को अध्यक्ष, साहिल गर्ग को सचिव, योगेश गुप्ता को कोषाध्यक्ष, योगेश बिन्दल उप प्रधान, विनोद मित्तल सह सचिव व राघव गुप्ता, जतिन, निखिल, अनुराग, शोभित,  सचिन को सदस्य नियुक्त किया गया। 
मुख्य अतिथि रामलाल गोयल ने अग्रवाल युवा संगठन के नव नियुक्त पदाधिकारियों व सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी और कहा कि हमें अपने हक के लिए एकजुट होना होगा। हमारा कर्तव्य है कि हम हर अग्रवाल बंधु का हर  संभव सहयोग करें। 
अशोक मित्तल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे समाज के पर परमपिता परमात्मा व महाराजा अग्रसैन जी की  असीम कृपा है। लेकिन फिर भी हम अपने रास्ते से थोड़ा भटक चुके हैं।  अब समय के अनुसार हमें संगठित होने की आवश्यकता है। 
इस दायित्व ग्रहण समारोह में 16 महान विभूतियों डाॅ जयपाल जिन्दल, बिजेन्द्र गुप्ता, मनीष गुप्ता, मनीष गर्ग, डाॅ राजेश गर्ग, बालकिशन गोयल, विनोद गर्ग,  प्रवीन गोयल,  गोवर्धन सिंगला,  अमित गुप्ता, सोनी गुप्ता, राजकुमार जिन्दल, ईन्जि.  प्रवीन गुप्ता,  आर्किटेक्ट  प्रवीन गुप्ता, सतीश गुप्ता, विनोद जैन को अग्र रत्न पुरस्कार से व अन्य 7 अग्रवाल बंधुओं को कोरोना योद्घा पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर अग्रवाल सभा व युवा संगठन के नव नियुक्त व पूर्व पदाधिकारी तथा अग्रवाल समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Friday, 6 August 2021

विधायक कल्याण के प्रयासों से शुरू हुआ रात्रि में सफ़ाई अभियान कार्यक्रम

नपा प्रशासन जनता की हर समस्या का समाधान करने में तत्पर है:रविप्रकाश
घरौंडा,प्रवीण कौशिक
नगरपालिका ने शहर को और साफ सुथरा करने के लिए रात को सफाई अभियान चलाया गया है।रात के समय शहर के मुख्य मार्गो से सफाई होने से लोगों को काफी लाभ होगा।नगरपालिका अधिकारियों का दावा है कि शहर सफाई पूरी तरह से दुरुस्त होगी और शहर के लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
शहर में काफी दिनों से सफाई का ठेका न होने से शहर में सफाई व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे।मामला विधायक हरविन्द्र कल्याण के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने तुरन्त सफाई ठेके की अनुमति नगरपालिका को दिलवाई।शहर में कचरे के उठान के साथ -साथ ही अब रात को सफाई शुरू हो गई है।रात के समय सफाई होने से शहर की सूरत बदलनी शुरू हो गई है।नपा अधिकारियों के अनुसार रात के समय शहर की सभी मुख्य मार्गो पर सफाई होगी और उसी समय कचरा भी उठाया जाएगा।
शहर वासी अंकित जैन,सुदर्शन जुनेजा,विनोद जुनेजा, राजेश पाल, पवन जैन, महिंदर सोनी, सुभाष, निशु, पवन, गुरदीप,राजेश जोगी,राहुल,रेणु आदि का कहना है कि विधायक हरविंद्र कल्याण के प्रयासों से क्षेत्र में  विकास कार्य हो रहे हैं जो आज तक किसी ने भी नही करवाये। घरौंडा क्षेत्र एक लावारिस की तरह रहा। अब विधायक ने रात्रि में भी कमर्शियल इलाकों में सफाई किये जाने की ओर ध्यान देकर सराहनीय कार्य को अंजाम दिया है। और नपा सचिव रविप्रकाश ने भी
इस कार्य को तुरंत प्रभाव से अंजाम दिया ताकि के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
विधायक का हर सम्भव सहयोग मिल रहा है:रविप्रकाश
नगरपालिका सचिव रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि विधायक हरविंद्र कल्याण के सहयोग से नगरपालिका ने शहर में रात को सफाई करनी शुरू कर दी है । जनता की हर प्रकार की परेशानी को ध्यान में रखकर नपा प्रशासन उसे दूर करने का हर सम्भव प्रयास कर रहा है।जिसमे विधायक महोदय का पूरा सहयोग मिल रहा है। रात को शहर के मुख्य मार्गो से सफाई होगी और साथ ही कचरा उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहरवासियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...