रविवार को जैन स्थानक में आयोजित रक्तदान शिविर का कांग्रेस नेता विरेद्र सिंह राठौर ने फीता काटकर शुभारंभ किया। कैंप में लगभग 91 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। मुख्य अतिथि राठौर व पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंगला ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानीत किया।
प्रदेश की लोंगो की बना पसंद -घरौंडा दर्पण समाचार पत्र -- मुख्य संपादक - डॉ.प्रवीण कौशिक
10000
Sunday, 28 June 2020
रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कमी नही आती:राठौर
रविवार को जैन स्थानक में आयोजित रक्तदान शिविर का कांग्रेस नेता विरेद्र सिंह राठौर ने फीता काटकर शुभारंभ किया। कैंप में लगभग 91 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। मुख्य अतिथि राठौर व पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंगला ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानीत किया।
पंचायती राज डिप्लोमा किये हुए युवाओं ने सांसद को सौपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
Saturday, 27 June 2020
भाजपा सरकार ने गरीब, मध्यम वर्ग और किसानो की कमर तोड़ी - राठौर
भाजपा राज में खाद्य पदार्थो की महंगी कीमतों और डीजल पैट्रोल के मूल्यों में हुई रिकार्ड बढौतरी ने देश वासियों की कमर तोडऩे के काम किया है। नई अनाज मंडी में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचें कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं बिहार के प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। राठौर ने कहा कि धान के सीजन में डीजल की कीमतें आसमान पर पहुंचा कर भाजपा ने साबित कर दिया है कि सरकार की नीतियां किसान और व्यापारी विरोधी है। राठौर ने आरोप लगाया कि कोरोना से निपटने के लिए सरकार की प्लानिंग और प्रबंध फेल साबित हुए है जिसके कारण आज कोरोना मरीजों और संक्रमित लोगों की मौत का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है।
नई अनाज मंडी में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व पार्षद शिवचरण, दिनेश पाल और रोहित गोयल ने भाजपा को छोड़कर राष्ट्रीय सचिव वीरेंदर सिंह राठौर ने नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की।
29 जून से कांग्रेस करेगी आन्दोलन-
कांग्रेसी नेता वीरेंद्र राठौर ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों पर सवाल उठाने वाले लोगो को भाजपाई देशद्रोही साबित करने पर तुल जाते है। इसलिए महंगाई और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे पर सरकार की खिलाफत करने वाले लोगों को जेल जाने की तैयारी करनी होगी। राठौर ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमते न्यूनतम स्तर पर पहुंच चुकी है बावजूद इसके सरकार लगातार डीजल व पैट्रोल की कीमतें बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी 29 जून को देशव्यापी आन्दोलन करेगी।
सांसद सजंय भाटिया व विधायक हरविंद्र कल्याण ने मार्किट कमेटी में सुनी लोगों की समस्याएं
शनिवार को मार्किट कमेटी कार्यालय के प्रांगण में सांसद संजय भाटिया ने विधायक हरविंद्र कल्याण के साथ लोगों की समस्याएं सुनी। जिनमें मुख्यत: कालोनी को वैद्य करने, बीपीएल कार्ड बनवाने, लड़ाई झगड़ों में पुलिस की कार्रवाई पर असंतुष्टि, ट्रांसफर, बिजली से संबंधित लाइटों, गलियों, नालियों और पानी की निकासी की समस्याएं सामने आई। जींद के निम्नाबाद की हरविंद्र कौर ने सांसद के सामने न्याय की गुहार लगाई है। हरविंद्र कौर ने एमपी को बताया कि उसके देवर ने उनकी 12 एकड़ जमीन पर नाजायज तौर पर कब्जा किया और उनके साथ मारपीट भी की। इस मामले में पुलिस ने दोषियों के खिलाफ तो कोई कार्रवाई नहीं कि लेकिन उनके 12 लोगों पर केस दर्ज कर लिया। वहीं घरौंडा के मानसरोवर कालोनी में रहने वाले लोगों ने कालोनी को वैध करवाने की मांग विधायक के सामने रखी। विधायक ने आश्वास्त किया कि उनकी समस्या का समाधान होगा। वहीं घरौंडा के एक बुजुर्ग ने सांसद दरबार में बीपीएल राशन कार्ड बनवाने की गुहार लगाई गई है, बुजुर्ग का कहना है कि उनके घर में कोई संतान नहीं है और वे बीपी व शुगर के मरीज है। घर का गुजारा भी मुश्किल से हो रहा है। इसके साथ ही युवाओं ने भी रोजगार संबंधी दिक्कतें सांसद के सामने रखी।
युवा बोलेगा मंच ने किया प्रदर्शन, लोगो ने कहा एक चेक बाउंस के नाम पर मचा रखी है लूट
सांसद संजय भाटिया ने घरौडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण तथा मेयर रेणु बाला गुप्ता की उपस्थिति मे अनमोल गार्डन, हैरीटेज गार्डन रावर रोड की सडक के निर्माण कार्य की शुरुआत
सांसद संजय भाटिया ने शनिवार को सडको के शिलान्यास के अवसर पर कहा कि इस क्षेत्र के लोगो की यह काफी समय से मांग थी। इसको पुरा करवाने के लिए विधायक हरविंद्र कल्याण व मेयर रेणुबाला गुप्ता ने भी काफी प्रयास किए है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रदेश के आज तक के इतिहास मे पहले मुख्यमंत्री है जो बिना किसी भेदभाव के काम कर रहे है। जहां विकास करवाना है वहां पर किसी की पार्टी नही देखी जाती बल्कि क्षेत्र की जरुरत देखी जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि उनके लिए प्रदेश की अढाई करोड जनता एक समान है सभी का समान विकास करवाना है।
उन्होंने लोगो को आश्वासन दिलाया कि किसी भी क्षेत्र मे विकास की कमी नही रहने दी जाएगी। सभी को कोरोना महामारी मे कपने घरों मे सुरक्षित रहने की सलाह दी। यदि जरूरी हो तभी घरों से बहार निकले, मास्क का प्रयोग जरूरी है, बिना सोशल डिस्टिग के इस महामारी को हराना कठिन हो जाएगा।
इस मौके पर विधायक हरविन्द्र कल्याण ने सादर आभार प्रकट किया और लोगो को आश्वासन दिलाया कि विकास की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आज 74 लाख 83 हजार रूपये की लागत से बनने वाली हैरीटेज गार्डन से रावर रोड तक करीब 1 किलोमीटर की सड़क का शिलान्यास किया गया। वहीं अनमोल गार्डन से रावर रावर रोड को मिलाने वाली सडक का भी शिलान्यास किया गया। यह करीब 800 मीटर लंबी सड़क बनेगी। इसके निर्माण पर भी करीब 61 लाख रुपए खर्च आएगा। सरकार के पास विकास के लिए धन की कोई कमी नही है। लॉकडाउन के कारण थोडी दिक्कत जरूर आई है, इसको भी समय रहते काबू कर लिया जाएगा।
मेयर रेणु बाला गुप्ता ने सांसद व विधायक का आभार प्रकट किया। वही इस क्षेत्र की जनता को विकास ह़ोने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर क्षेत्र मे विकास करवाया जा रहा है ,विकास की कहीं भी कमी रहने दी जाएगी। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, पार्षद वीर विक्रम कुमार, पार्षद प्रतिनिधि सुभाष कश्यप सहित पार्टी के कार्यकर्ता व नगरनिगम के अधिकारी उपस्थित थे।
Thursday, 25 June 2020
ढाबे पर टैक्सी ड्राइवरों और प्राइवेट बस आपरेटर के बीच जोरदार हंगामा
पेट्रोल-डीज़ल के लगातार बढ़ते दामों का भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया विरोध, रेट कम करने की उठाई मांगकहा- तेल के दाम बढ़ाकर जनता का तेल निकाल रही है सरकार हमारे कार्यकाल में सभी प्रदेशों से सस्ता था तेल, बीजेपी सरकार में दोगुना हुआ वैट- हुड्डा
हरियाणा में ड्रोन कैमरे से जमीन की करवाई जा रही है निशानदेही, नगरनिगम व नगरपालिका की करवाई जा रही है मार्किंग, खत्म होगी जमीन संबंधी लोगों की समस्याएं, प्रदेश के लोगों को मिल सकेगा मालिकाना हक, पूरी जमीन होगी ऑनलाईन : मुख्यमंत्री मनोहर लाल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को डाक्टर मंगलसैन ऑडिटोरियम में जन सुनवाई के दौरान आई शिकायतों का निराकरण किया। जन सुनवाई के दौरान 100 रजिस्टर्ड शिकायतों का मुख्यमंत्री ने निराकरण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने करनालवासी सुनीता कथूरिया की जमीन के इंतकाल संबंधी शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश में जमीनों की धांधली का झंझट खत्म हो जाएगा, सारी जमीन की निशानदेही करवाई जाएगी। इस मामले में तहसीलदार को सख्त निर्देश दिए कि उसकी जांच करे और जो भी दोषी हो उसके खिलाफ कार्यवाही करे।
डेहा समाज के प्रधान अमित कुमार ने मांग की कि सामुदायिक केन्द्र बनाने के लिए 4 कनाल जमीन दी जाए। इस पर मुख्यमंत्री ने नगरनिगम के संयुक्त आयुक्त को निर्देश दिए कि वह जमीन की पड़ताल करें और उन्हें कम लागत पर जमीन दें ताकि डेहा समाज स्वयं अपने खर्च पर सामुदायिक केन्द्र बना सकें। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार प्रीतम नगर में बनने वाले पार्क की आज की जन सुनवाई में फिर शिकायत आई, मुख्यमंत्री ने कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि इस पर अब तक कोई कार्यवाही क्यों नहीं हुई और नगरनिगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी 10 जुलाई तक इस पार्क की निशानदेही पूरी करवाएं और तुरंत इस पार्क को विकसित किया जाए। बता दें कि इस पार्क के विकसित होने पर मुख्यमंत्री ने पहले ही 49 लाख रुपये मंजूर किए हैं।
जन सुनवाई के दौरान कईं शिकायतें बीपीएल श्रेणी में जोडऩे व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने की आई। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि तुरंत इसका सर्वे किया जाए, जो भी पात्र है उसको बीपीएल श्रेणी में लाया और जरूरतमंद परिवार का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाया जाए। जन सुनवाई में धोबी समाज के प्रधान महेन्द्र चौहान ने चौपाल बनाने के लिए जगह की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री ने नगरनिगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तुरंत ऐसी जमीन देखें जिस पर चौपाल बनाई जा सके।
जन सुनवाई के दौरान रम्बा गांव के अजय बुटा ने शिकायत रखी कि उनके गांव में खेल स्टेडियम के लिए 8 लाख रुपये की राशि तत्कालीन मंत्री कर्णदेव काम्बोज द्वारा चारदीवारी बनाने के लिए दी थी परंतु अब तक चारदीवारी का काम नहीं हुआ है। इस पर मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को निर्देश दिए कि स्टेडियम की चारदीवारी बनाई जाए और जो 8 लाख रुपये का खर्च है उसकी जांच की जाए। इसी प्रकार अजय बुटा द्वारा शामगढ़ से रम्बा तक सडक़ बनाने की मांग रखी। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस सडक़ को शीघ्र बनवाया जाए और सडक़ बनाने में लेट लतीफी की जांच की जाए और संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाए। पधाना गांव के किसान ने जन सुनवाई के दौरान शिकायत की कि उनकी फसल वर्ष 2017 में खराब हो गई थी, उन्हें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा नहीं दिया गया। इस पर मुख्यमंत्री ने कृषि अधिकारी से जानकारी ली। कृषि अधिकारी ने बताया कि यूको बैंक की लापरवाही से हुआ है। मुख्यमंत्री ने एलडीएम को निर्देश दिए कि तुरंत बैंक के खिलाफ कार्यवाही करें और जो मुआवजा बनता है वह किसान को दिया जाए।
जन सुनवाई के दौरान सोनू शर्मा ने शर्फाबाद माजरा के सरपंच द्वारा गांव में कराए गए विकास कार्यों की धांधली की शिकायत पर कहा कि उनके द्वारा लगातार शिकायतें की जा रही हैं लेकिन उन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है और न ही आरटीआई का जवाब दिया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि करनाल के एसडीएम नरेन्द्र पाल मलिक से इसकी जांच करवाई जाए।
बॉक्स: जोगी समाज की धर्मशाला की जमीन को बदलने के दिए निर्देश।
जन सुनवाई के दौरान जोगी समाज को सैक्टर 8 में धर्मशाला बनाने के लिए दी गई जमीन को बदलने के बारे में बलजीत सिंह तोमर ने शिकायत रखी कि वहां पर काफी भीड़ है, पार्किंग की कोइ सुविधा नहीं है। इस बारे में नगर पार्षद मुकेश अरोड़ा ने भी मुख्यमंत्री को कहा कि जोगी समाज की जमीन बदलने की मांग जायज है। इन्हें कहीं दूसरी जगह दी जाए। इसके लिए मुख्यमंत्री ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की संपदा अधिकारी को कहा कि वह कोई सही जमीन देखे जोकि जोगी समाज को दी जा सके।
बॉक्स: 5 किलोमीटर के अंतर वाले बैंकों में भेजी जाए पेंशन : सीएम
मुख्यमंत्री की जन सुनवाई के दौरान एक शिकायत आई कि चौरकारसा गांव की पेंशन बैंक के माध्यम से नहीं बल्कि ग्राहक सेवा केन्द्र के माध्यम से दी जा रही है और उसमें बीसीए धंाधली करता है। इस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया कि तुरंत नजदीक के बैंक में पेंशन दी जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा में निर्णय लिया गया है कि पांच किलोमीटर के अंतर पर एक बैंक शाखा होगी। इसके लिए एलडीएम ने जलमाना के बैंक में पेंशन ट्रांसफर करवाने के निर्देश दिए।
बॉक्स: बिर्चपुर से जाणी व बुढऩपुर की बनाई जाएंगी सडक़ें : सीएम
जन सुनवाई के दौरान बलबीर शर्मा ने बिर्चपुर से जाणी और बिर्चपुर से बुढऩपुर की सडक़ बनवाने की मांग रखी जोकि मार्किटिंग बोर्ड द्वारा बनाई जानी है। मुख्यमंत्री मार्किटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि शीघ्र बिर्चपुर से बुढऩपुर तक 5 करम की सडक़ बनाई जाए और दूसरी सडक़ बिर्चपुर से जाणी को भी पहले की तरह बनाकर पूरा किया जाए।
बॉक्स: मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी के परिवार के सदस्य को कान की मशीन दिलाने के दिए निर्देश
जन सुनवाई में आए रणधीर सिंह ने मुख्यमंत्री से मांग की कि वह स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से है उन्हें ऊंचा सुनाई देता है उन्हें मशीन दिलाई जाए। मुख्यमंत्री ने तुरंत सीएमओ को निर्देश दिए कि उन्हें हेंगर वाली हेयरिंग मशीन दी जाए जो बार-बार न निकले। इसके लिए रणधीर सिंह ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।
बॉक्स: जीवित पेंशनधारक की फैमिली पेंशन भेजने पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
जन सुनवाई के दौरान अनिल खुराना ने आरोप लगाया कि उनकी शिक्षा विभाग के द्वारा सेवानिवृति के बाद पेंशन बनी थी जोकि जनवरी में उनके खाते में आई परंतु उनके जीवित होने पर भी फरवरी माह की फैमिली पेंशन उनके खाते में नहीं भेजी गई। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि यह गलती है मिस्टेक है, इसको ठीक कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक हफ्ते में इस पर कार्यवाही की जाए। यदि ऐसा नहीं होता तो डीईओ के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
बॉक्स: चकबंदी की जमीन पर दिलाएं दोबारा कब्जा : सीएम
जन सुनवाई के दौरान घरौंडा तहसील के कुछ किसानों ने चकबंदी में आई जमीन के बारे में अपनी शिकायत रखी। उन्हें बताया कि उन्हें 90 एकड़ जमीन पर कब्जा मिल गया था परंतु वह दोबारा छूट गया है। मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को निर्देश दिए कि उन्हें दोबारा तुरंत कब्जा दिलवाया जाए।
बॉक्स: दुकान के ऊपर से हटाए जाएंगे तार।
जन सुनवाई के दौरान हैबतपुर गांव के परमजीत सिंह ने दुकान से तार हटाने की शिकायत रखी। बिजली विभाग के अधिकारी ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि उन्हें 17 हजार रुपये का नोटिस दिया गया है कि वह 17 हजार रुपये जमा करवाएं, विभाग द्वारा तुरंत तार हटा दी जाएगी।
बॉक्स: असंध क्षेत्र के रूट पर समय किया जाएगा कम
जन सुनवाई के दौरान रणदीप सिंह ने मांग की कि असंध मार्ग पर बसों का रूट बदला जाए। असंध मार्ग पर 26 बसें हैं जिसमें प्राईवेट बसें वालों को काफी दिक्कत होती है। उपायुक्त ने कहा कि अब 7 मिनट का रूट है, इसे 12 मिनट का कर दिया जाएगा। इससे काफी राहत मिलेगी।
बॉक्स: पीजीटी इंग्लिश, क्लर्क, चतुर्थ श्रेणी के परीक्षार्थियों ने की ज्वाईनिंग की मांग
जन सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री के सामने पीजीटी इंग्लिश, क्लर्क, चतुर्थ श्रेणी के परीक्षार्थी मिले। सभी ने मुख्यमंत्री से मांग की कि उनकी इन सीटों पर ज्वाईनिंग दी जाए। इन पर कोई भी कोर्ट केस नहीं है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग से इस मामले की जांच करवाई जाएगी।
बॉक्स: नई स्कीम में सीएलयू 45 दिनों में : सीएम
जन सुनवाई के दौरान पैट्रोल पम्प की सीएलयू लेने की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हरियाणा में नई स्कीम के तहत 45 दिनों में सीएलयू मिल जाती है परंतु पुरानी स्कीम के अनुसार ऐसा प्रावधान नहीं है।
बॉक्स: बिजली बिल गलत होने पर संबंधित क्लर्क पर कार्यवाही के दिए निर्देश।
जन सुनवाई के दौरान अजय कुमार ने शिकायत की कि उनका बिजली का बिल दो बार माईनेस में आया है। इस पर कार्यकारी अभियंता ने बताया कि बिल में गलती से ऐसा हो गया है। मुख्यमंत्री ने तुरंत संज्ञान लिया और कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि जांच करके यदि बिल क्लर्क ने गलती है तो उसे सस्पेंड किया जाए।
बॉक्स: मेरठ रोड से यमुना पुल तक सडक़ होगी फोरलेन : सीएम
जन सुनवाई के दौरान मिरगैन के पूर्व सरपंच कृष्ण लाल ने मांग की है कि मेरठ रोड पर वाहनों की भारी भीड़ है इस मार्ग को फोरलेन किया जाए और उचित स्थानों स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं। मुख्यमंत्री ने बताया कि मेरठ रोड से यमुना पुल तक के रास्ते को फोरलेन बनाया जाएगा, यह उनके संज्ञान में है। इसके लिए कुछ वन विभाग की जमीन आती है, इस जमीन का तबादला किया जाएगा। इसके लिए यमुनानगर में वन विभाग को जमीन दे दी जाएगी और इसके बाद तुरंत इस पर कार्यवाही होगी। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वह इस सडक़ पर उचित स्थानों पर स्पीड बे्रकर लगाएं।
बॉक्स: मिरगैन गांव की जमीन की करें निशानदेही : सीएम
जन सुनवाई के दौरा मिरगैन गांव के लोगों ने शिकायत की है कि उनके मकानों को गिराया गया है। जबकि उनके पास रहने के लिए कोई मकान नहीं है। इस बारे में पूर्व सरपंच कृष्ण लाल ने मुख्यमंत्री को बताया कि जिस जमीन पर मकान बने हुए थे उनको गलत तरीके से गिराया गया है। सरपंच ने पीएचसी बनाने के लिए गलत जमीन का अधिग्रहण कर दिया है। जबकि जिस जमीन पर पीएचसी बनाई जा रही है उस जमीन पर गुरुद्वारा, मंदिर, चौपाल व रिहायशी क्षेत्र है। इस पर मुख्यमंत्री ने निशानदेही करवाने के निर्देश दिए।
बॉक्स: कबूतरबाजी पर शिकंजा कसने के लिए गठित की एसआईटी : सीएम
जन सुनवाई के दौरान महमदपुर की सुमन ने मुख्यमंत्री से मांग की कि एक एजेंट द्वारा उनके लडक़े को विदेश भेजने पर नाम पैसे लिए हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कबूतरबाजी है, इसके लिए सरकार द्वारा एसआईटी गठित की गई है, 38 एजेंटों पर कार्यवाही की जा रही है, तुरंत ही न्याय मिलेगा।
बॉक्स: नरसी विलेज का विकास नगरनिगम द्वारा करवाया जाएगा : मुख्यमंत्री मनोहर लाल।
जन सुनवाई के दौरान मार्किट कमेटी कुंजपुरा के अध्यक्ष ईलम सिंह ने कहा कि नरसी विलेज के बिल्डर द्वारा विकास नहीं करवाया जा रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके द्वारा 5 करोड़ 50 लाख करोड़ रुपये दिए गए हैं। उसके बाद जो विकास कार्य शेष रहेगा उसको नगरनिगम द्वारा करवाया जाएगा।
बॉक्स: मुख्यमंत्री ने कैंसर पीडि़त को तुरंत दवाई उपलब्ध करवाने के सीएमओ को दिए निर्देश।
जन सुनवाई के दौरान पधाना गांव के श्याम सिंह ने बताया कि उन्हें कैंसर है परंतु उन्हें करनाल में कहीं भी दवाई नहीं मिल रही है, उन्हें दवाई लेने के लिए दिल्ली जाना पड़ता है। लेकिन कोरोना वायरस के चलते वह दिल्ली नहीं जा सकते। इस पर मुख्यमंत्री ने सीएमओ व कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के निदेशक को निर्देश दिए कि वह तुरंत श्याम लाल को कैंसर की दवाई मुहैया करवाएं और उनका खर्च भी न हो।
बॉक्स: जन सुनवाई में अनुपस्थित रहने पर जिला रोजगार अधिकारी को मुख्यमंत्री ने किया सस्पेंड।
जन सुनवाई के दौरान एक फरियादी ने रोजगार कार्यालय से संबंधित शिकायत मुख्यमंत्री के सामने रखी, जब मुख्यमंत्री ने स्टेज से जिला रोजगार अधिकारी या उनके कार्यालय से कोई अन्य अधिकारी या कर्मचारी की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली तो उस समय कोई भी उपस्थित नहीं था। मुख्यमंत्री ने उपायुक्त से इस बारे में जानकारी मांगी तो उपायुक्त ने बताया कि जिला रोजगार अधिकारी राजेश सांगवान जिनके पास सोनीपत का भी चार्ज है, उन्हें इस जन सुनवाई कार्यक्रम की जानकारी दी गई थी और इस कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए भी कहा गया था, परंतु रोजगार कार्यालय से कोई भी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित नहीं है। इस पर मुख्यमंत्री ने कड़ा संज्ञान लेते हुए जिला रोजगार अधिकारी को सस्पेंड करने के निर्देश जारी किए और कहा कि यदि वह अपनी अनुपस्थिति का सही तथ्य पेश करेगा तो उसको बहाल करने पर विचार किया जाएगा।
बॉक्स: ये रहे उपस्थित।
जन सुनवाई के दौरान सांसद संजय भाटिया, इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, भाजपा के जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद, मेयर रेनू बाला गुप्ता, भाजपा के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, उपायुक्त निशांत कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक एसएस भोरिया, एडीसी अशोक कुमार बंसल, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, पूर्व विधायक भगवानदास कबीरपंथी, महामंत्री योगेन्द्र राणा व राजबीर शर्मा, मीडिया प्रभारी शमशेर नैन सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Wednesday, 24 June 2020
बेटे की मौत को पिता ने बताया साजिश
डीसी व डीएसपी को दी लिखित शिकायत
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
पुलिस को दी शिकायत में यश के पिता कृष्ण ने आरोप लगाया कि जहर देने की घटना में शामिल शुभम ने यह सब कुछ अपने परिवार के कहने पर किया है। कृष्ण का कहना है कि मरने वाले दोनों लड़के यश और अक्षय ने घटना की रात करीब साढ़े आठ बजे घर पहुंचें। उस समय दोनों की तबियत बिगड़ चुकी थी। अस्पताल ले जाते समय अक्षय ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था, जबकि यश की मौत कल्पना चावला अस्पताल के गेट के पास हो गई थी। कृष्ण का आरोप है कि रात के करीब साढ़े 11 बजे जैसे ही गांव में दोनों युवकों की मौत की सूचना पहुंची तो शुभम ने भी नाटक शुरू कर दिया और कहा कि उसने भी जहर खाया हुआ है। यश के पिता का आरोप है कि शुभम के परिवार से उनकी पुरानी रंजिश है जिस वजह से उसके बेटे को षड्यंत्र के तहत जहर दिया गया। कृष्ण के इन आरोपों के बाद पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
वहीं थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि कैमला निवासी कृष्ण कुमार जो कि घटना में मरने वाले युवक यश का पिता है उसकी शिकायत प्राप्त हुई है। इस मामले की छानबीन की जा रही है। जिस तरह के तथ्य सामने आयेगें उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
Tuesday, 23 June 2020
फाइनल ईयर के छात्रों को परीक्षाओं से छूट देने का इनसो ने किया स्वागत, दिग्विजय चौटाला ने राज्यपाल को पत्र लिखकर की थी मांग
Monday, 22 June 2020
पीडब्ल्यूडी ने घरौंडा- खोराखेडी- मुनक रोड़ के निर्माण का टेंडर किया टर्मिनेट
घरौंडा, प्रवीण कौशिक
पीडब्ल्यूडी ने घरौंडा- खोराखेडी- मुनक रोड़ के निर्माण का टेंडर टर्मिनेट कर दिया है। सडक निर्माण की डेडलाईन बीतने के बावजूद सम्बन्धित ठेकेदार ने सडक का काम शुरू नहीं किया। काम में हुई देरी के चलते विभाग ने ठेकेदार के खिलाफ यह एक्शन लिया है। करीब चार करोड़ की लागत से बनने वाली इस सडक का टेंडर अगस्त 2019 में दिया गया था। ठेकेदार को छह माह में यह काम पूरा करना था। टर्मिनेट होने की तलवार लटकने के बाद ठेकेदार ने आनन् फानन में सड़क बनाने का काम शुरू किया लेकिन निर्धारित मापदंड़ो में कमी के चलते विभाग को काम रुकवाना पड़ा . इस रोड़ का टेंडर रद्द होने से एक दर्जन से अधिक गांवो के ग्रामीणों की दिक्कते और अधिक बढ़ गई है।
बीते छह वर्षो से घरौंडा-खोराखेड़ी-मुनक रोड खस्ताहाल स्थिति में है। सडक के नाम पर सिर्फ गड्डे और पत्थर बचे है, इस रास्ते से चलना ग्रामीणों के लिए किसी जोखिम से कम नही है। सडक निर्माण की आस लगाये बैठे दर्जनों गांवो के ग्रामीणों को फिलहाल कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही। ठेकेदार की लापरवाही के चलते सड़क निर्माण की डेडलाईन खत्म हो चुकी है लिहाजा ठेकेदार के खिलाफ एक्शन लेते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग ने इस सडक का टेंडर टर्मिनेट कर दिया है। पीडब्ल्यूडी से मिली जानकारी के अनुसार अगस्त 2019 में इस सडक निर्माण का टेंडर दिया गया था । ठेकेदार द्वारा 15 मार्च 2019 तक सड़क का काम पूरा करना था। सडक कम्पलीशन की डेडलाईन बीतने के बावजूद ठेकेदार ने काम पूरा नहीं किया।
मई में शुरू किया काम, मापदंड़ो में कमी के चलते रोका
पीडब्ल्यूडी विभाग ने घरौंडा से मुनक तक की करीब बारह किलोमीटर लम्बी सडक के मजबूतीकरण का कार्य अगस्त माह में अलाट किया था। ठेका अवधि के दौरान ठेकेदार ने मुनक से खोराखेडी के बीच की सडक को उखाड़ कर पत्थर डालने का काम भी किया था लेकिन इस दौरान खोराखेडी से घरौंडा के बीच सडक पर कोई भी काम नहीं किया गया। टेंडर टर्मिनेशन की तलवार लटकने के बाद हरकत में आये ठेकेदार ने आनन फानन में मुनक खोरा खेडी के बीच सड़क बनाने का काम शुरू भी किया। लेकिन सड़क निर्माण में निर्धारित मापदंड़ो की अनदेखी के चलते विभाग ने काम रुकवा दिया।
वर्जन
मुझे अभी तक टेंडर टर्मिनेट किये जाने से सम्बन्धित लैटर प्राप्त नहीं हुआ है। हमने सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया था लेकिन किसी कारण से विभाग ने काम को रोक दिया। एनजीटी के आदेशो व लॉकडाउन की वजह से सड़क निर्माण में देरी हुई है।
दरबारा सिंह, ठेकेदार सुपरवाईजर
वर्जन
घरौंडा वाया खोरा खेडी – मुनक रोड का काम अगस्त 2019 में अलाट किया गया था। सडक निर्माण की डेड लाईन मार्च 2020 में समाप्त हो चुकी है। कार्य में हुए डिले के कारण विभाग ने यह टेंडर टर्मिनेट कर दिया है।
दिलबाग मेहरा एसडीओ पीडब्ल्यूडी, घरौंडा
प्रदेश में कोरोना महामारी को रोकने के लिए किए जा रहे हैं प्रयास, कोरोना महामारी से अन्य प्रदेशों की अपेक्षा हरियाणा में मृत्यु दर कम : उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला।
करनाल,प्रवीण कौशिक
इस मौके पर इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, जजपा के राष्ट्रीय महासचिव बृज शर्मा, पीयूष मुनि जी महाराज, वीरेन्द्र जैन, सुशील जैन, राहुल जैन, नवीन जैन, गुरुदेव रम्बा भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए हरियाणा सरकार ने विशेष प्रयास किए हैं, आम आदमी को भी सरकार के इन प्रयासों के साथ चलना चाहिए। इस बीमारी की दवाई नहीं बनी है, इसके बावजूद भी मरीजों को विशेष सुविधाएं जा रही हैं ताकि इस बीमारी से कोई जान न जाए, समय पर ऑक्सीजन, दवाईयां व मरीजों के ठहरने के उचित प्रबंध किए जा रहे हैं, टैस्टिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है। परिणामस्वरूप हरियाणा में कोरोना संक्रमण से मृत्यु दर अन्य राज्यों की अपेक्षा काफी कम है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष घोटालों की बात करता है, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को चाहिए कि वह अपने घोटाले देखे। एक ताजा घोटाला 1983 पीटीआई की नियुक्ति है। इसकी इंक्वारी होनी चाहिए और बाईनेम एफआईआर भी होनी चाहिए। इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि चीन ने भारत की सरहद पर जो तनाव पैदा किया है, भारत के सैनिक उसका मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं, देश की 130 करोड़ जनता अपने सैनिकों के साथ-साथ कंधे से कंधा मिलकर साथ खड़ी है और इस घड़ी में पूरा देश एक है।
उप मुख्यमंत्री ने देश में चीन के सामान का बहिष्कार करने के प्रश्र पर कहा कि इसका विकल्प ढूंढा जा सकता है, परंतु इसमें समय लग सकता है। उन्होंने मीडिया को बताया कि शराब का घोटाला नहीं बल्कि चोरी थी, इसकी जांच के लिए तुरंत एसआईटी गठित की गई और तीन अधिकारियों ने इसकी जांच की। इस मौके पर जजपा के राष्ट्रीय महासचिव बृज शर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। पीयूष मुनि जी महाराज ने सभी को अपना आर्शीवाद दिया और कहा कि उप मुख्यमंत्री का स्वभाव जनहितैषी है, यह ऐसे राजनेता हैं जो हर गरीब व जरूरतमंद की सेवा के लिए आगे हाथ बढ़ाते हैं। कम उम्र में ही इन्होंने अपने पड़दादा चौधरी देवी लाल की तरह ख्याति प्राप्त की है और आगे भी इनका यह स्वगौरव बढ़ता रहेगा।
इस कार्यक्रम में वीरेन्द्र जैन, सुशील जैन, अश्विनी जैन, नवीन जैन, मोहन लाल गर्ग ने मुख्य अतिथि, उप मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों को सम्मानित किया।
बॉक्स: इन्हें किया सम्मानित।
संस्थान की ओर से मुख्य अतिथि द्वारा आईएमए के पूर्व प्रधान डा. राकेश मित्तल, नवीन जैन, मोहन लाल गर्ग, सुशील जैन, अजय गोयल तथा वरिष्ठ पत्रकार विकास सुखीजा को 123 बार रक्तदान करने पर सम्मानित किया गया।
यह रहे उपस्थित।
इस अवसर पर इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, अतिरिक्त उपायुक्त अशोक कुमार बंसल, डीआरओ श्याम लाल, सीएमओ डा. अश्विनी आहूजा, आईएमए के प्रधान अरूण गोयल, समाजसेवी आकाश भट्ट, जजपा के महासचिव बृज शर्मा, गुरूदेव रम्बा, प्रेम शाहपुर, पूर्व विधायक रमेश खटक सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक के बेटे के निधन पर जताया शोक।
Saturday, 20 June 2020
तहसीलदार व एसएमओ ने संयुक्त रूप से काटे बिना मास्क वाले वाहन चालकों के चालान
शासन व प्रशासन द्वारा लोगों को कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनने की उपयोगिता बताई जा रही है। बावजूद इसके कुछ लोग लापरवाही बरतने में बाज नहीं आ रहे है। ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन लेते हुए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम ने 500 रुपए के हिसाब से वाहन चालकों के चालान काटे। साथ ही दोबारा बिना मास्क बाहर ना निकलने के भी निर्देश जारी किए। अधिकारियों के मुताबिक, चालान काटने का उद्देश्य केवल मात्र लोगों को मास्क लगाने के प्रति जागरूक करना है।
शनिवार को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट तहसीलदार रमेश अरोड़ा व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुनेश गोयल की अगुवाई में नाकेबंदी की गई। दिल्ली चुंगी से बिना मास्क निकलने वाले वाहन चालकों को रोका गया और उनका चालान काटा गया। इसके बाद दोनों टीमें रेलवे रोड पर पहुंची और बिना मास्क पहनने जाने वाले वाहन चालकों को रूकवाया और चालान काटा। तहसीलदार रमेश कुमार ने बताया कि सरकार ने घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य किया है। प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा लगातार 500 रुपए के हिसाब से चालान काटे जा रहे है। इससे लोगों में जागरूकता भी आई है और लोग मास्क भी लगाकर बाहर निकल रहे है, लेकिन कुछ लोग ऐसे है जो सरकार की हिदायतों को दरकिनार कर बिना मास्क घर से बाहर निकल रहे है। ऐसे 15 वाहन चालकों के चालान काटे गए है।
बेटे ने लेफ्टिनेंट बनकर किया पूरा पिता के सपने को
बिहार से घरौंडा मंडी आए पांच श्रमिकों में से दो को कोरोना की पुष्टि, मधुबन में दो महिलाएं भी पाई गई संक्रमित
Friday, 19 June 2020
चीन ने निहत्थे भारतीय सैनिकों पर हमला किया है, वो कायरता है और मानवता के खिलाफ है:कल्याण, विधायक
Thursday, 18 June 2020
डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना में दी जाती है 1 लाख तक की आर्थिक सहायता : डीसी निशांत कुमार यादव।
करनाल,प्रवीण कौशिक
उन्होंने बताया कि इस योजना में व्यावसायिक खतरों जैसे कि थ्रेसिंग मशीन या औद्योगिक मशीन या किसी अन्य अप्राकृतिक घटना के कारण मृत्यु या पूर्ण स्थायी दिव्यांगता भी शामिल हैं। योजना के तहत युद्ध और इससे संबंधित खतरे, परमाणु जोखिम और जानबूझ कर स्वयं को चोट पहुंचाने, आत्महत्या या आत्महत्या का प्रयास, मादक पेय या मादक पदार्थों के कारण, यात्री के रूप में हवाई यात्रा के अलावा हवाई गतिविधियों में लिप्त होने तथा आपराधिक इरादे से किसी भी कानून का उल्लंघन करने के मामले शामिल नहीं हैं। इस योजना के तहत पीएमएसबीवाई के अंतर्गत स्वीकृत लाभ का 50 प्रतिशत लाभ मिलेगा अर्थात दुर्घटना मृत्यु के लिए 1 लाख रुपये और दुर्घटना के कारण दोनों आंखों की पूर्ण या रिकवरेबल हानि या दोनों हाथों या पैरों की हानि या एक आँख की दृष्टि खोने या हाथ या पैर की हानि के मामले में 1 लाख रुपये दिए जाने का प्रावधान है। दिव्यांगता के मामले में लाभ का भुगतान दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को किया जाएगा, जबकि मृत्यु के मामले में लाभ वरीयता के आधार पर जीवित पति या पत्नी (यदि पुनर्विवाह न किया हो), सभी अविवाहित बच्चों को बराबर हिस्सा, माता तथा पिता को दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत दुर्घटना पीडि़त या पात्र संबंधी (मृत्यु के मामले में) द्वारा आवेदन संबंधित जिला के जिला समाज कल्याण अधिकारी को किया जाएगा, जहां दुर्घटना पीडि़त दुर्घटना के समय रहता था। राशि का भुगतान सीधा पात्र दावेदार के बैंक खाते में किया जाएगा। इस योाजना के तहत मृत्यु के मामले में जमा करवाए जाने वाले दस्तावेजों में दावा फार्म, हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र और सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी राज्य में निवास का प्रमाण पत्र, दुर्घटना पीडि़त का आयु प्रमाण, दुर्घटना पीडि़त और पात्र रिश्तेदार (मृत्यु के मामले में) का आधार कार्ड, एफआईआर या पुलिस रोजनामचा रिपोर्ट, पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट और मृत्यु प्रमाण पत्र और यदि दावेदार जीवित पति या पत्नी है तो इस आशय का हलफनामा कि उसने पुनर्विवाह नहीं किया है, शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इसी तरह दिव्यांगता के मामले में जमा किए जाने वाले दस्तावेजों में दावा फार्म, हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र और सक्षम प्राधिकारी द्वारा राज्य में निवास का प्रमाण पत्र, आयु का प्रमाण, आधार कार्ड और दिव्यांगता की प्रतिशतता तथा उसके प्रकार की पुष्टिï करते हुए सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी मेडिकल सर्टिफिकेट तथा मेडिको-लीगल रिपोर्ट शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि मृत्यु की तिथि के छह महीने बाद तथा दिव्यांगता की तिथि से 12 महीनों बाद जमा करवाए गए किसी भी दावे पर विचार नहीं किया जाएगा।
Wednesday, 17 June 2020
शरीरदानी प्रेमी जगदीश इंसा को नाम चर्चा कर दी श्रद्धांजलि। सात जरूरतमंद परिवारों को दिया राशन।
हरियाणा देश का पहला राज्य है जहां किसान व मजदूरों को 10 रुपये में मिल रहा है भरपेट खाना : सांसद संजय भाटिया।
सांसद ने बताया कि इस प्रकार की कैंटीन करनाल की अनाज मंडी में भी बनाई गई है, जिसमें मंडी में आने वाले सैंकड़ों किसान व मजदूर भोजन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा मार्किटिंग बोर्ड द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कम से कम 300 व्यक्तियों के भोजन की गारंटी ली है। मार्किटिंग बोर्ड की ओर से कैंटीन संचालकों को 15 रुपये प्रति प्लेट के हिसाब से भुगतान किया जाएगा।
मार्किटिंग बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक डा. सुशील मलिक ने बताया कि यह कैंटीन मार्किटिंग बोर्ड द्वारा किसानों व मजदूरों की सुविधा के लिए बनाई गई है। इस कैंटीन का निर्माण भी मार्किटिंग बोर्ड के कार्यकारी सतपाल बोपेरा की देखरेख में किया गया। इस कैंटीन के निर्माण कार्य व अन्य सुविधाओं पर करीब 8 लाख रुपये खर्च आया है। उन्होंने बताया कि यह कैंटीन सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक चलाई जाएगी।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अशोक बंसल, एसडीएम घरौंडा गौरव कुमार, मार्किटिंग बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक डा. सुशील मलिक, मार्किट बोर्ड घरौंडा के सचिव चंद्रप्रकाश,घरौंडा मार्किट कमेटी के लेखाकार सुनील कुमार, सहायक सचिव अशोक शर्मा,
हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला कार्यकारी प्रबंधक जुबिन शालू ने बताया कि करनाल जिला में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बेहतर कार्य करके स्वरोजगार से जुड़ रही हैं। इसी कड़ी में समूह की महिलाओं की कर्मठता को देखते हुए कैंटीन के संचालन का कार्य जिला प्रशासन द्वारा स्वयं सहायता की महिलाओं को दिया गया है जोकि इस कार्य को बखूबी निभाएंगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी सहायता समूह की महिलाओं ने कोविड-19 महामारी में करीब 4 लाख 52 हजार मास्क बनाकर कम कीमत पर उपलब्ध करवाए हैं, जबकि बाजार में मास्क का काफी रेट उछाला जा रहा है। कैंटीन के उद्घाटन अवसर पर भी ग्रुप की महिलाओं ने सांसद को मास्क दिए। इन महिलाओं की सांसद संजय भाटिया ने सराहना की।
बॉक्स: सांसद ने 10 रुपये का कूपन लेकर किया भोजन।
अटल किसान मजदूर कैंटीन का उद्घाटन करने के बाद सांसद ने 10 रुपये का कूपन लेकर भोजन प्राप्त किया, आज कैंटीन में उद्घाटन के अवसर पर सभी को भोजन में हलवा भी परोसा गया। उपस्थित अन्य अधिकारियों ने भी कूपन से भोजन प्राप्त किया।
मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।
दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...
-
अस्टाम चोरी की रकम 01 करोड़ 06 लाख 05 हजार की राशी दोषियों से रिक्वरी की जाए:संजीव घरौंडा, प्रवीण कौशिक -सामाजिक कार्यकर्ता...
-
घरौंडा,डॉ प्रवीण कौशिक नगर निगम आयुक्त वैशाली शर्मा ने कहा है कि डींगर माजरा रोड पर स्थित डंपिंग यार्ड को शहर से बाहर शिफ्ट कर...
-
अमित शाह ने कहा: कांग्रेस सरकार में देश का नहीं बल्कि दामाद का विकास होता है केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित ...