10000

Tuesday, 30 July 2019

ग्रामीण युवा विकास मंडल सौथा द्वारा एंटी करप्शन एवं मीडिया इन्वेस्टिगेशन के सहयोग से गांव सौथा में पड़ोस युवा संसद, जल शक्ति अभियान, स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप, वोट बनवाने आदि विषयो को लेकर कार्यक्रम का आयोजन

कैथल/सीवन (कृष्ण प्रजापति)

 ग्रामीण युवा विकास मंडल सौथा द्वारा एंटी करप्शन एवं मीडिया इन्वेस्टिगेशन के सहयोग से गांव सौथा में पड़ोस युवा संसद, जल शक्ति अभियान, स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप, वोट बनवाने आदि विषयो को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर ढांड ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जिला पार्षद मास्टर रतिराम सीवन, जिला पार्षद रवि तारावाली, जिला महामंत्री संजय भारद्वाज, एंटी करप्शन एवं मीडिया इन्वेस्टिगेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव बंसल कुरुक्षेत्र, सरपँच सतीस कुमार ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम में जनस्वास्थ्य विभाग से दीपक कुमार जिला सलाहकार, सामाजिक कार्यकर्ता जगमति मलिक, मीडिया विभाग से कृष्ण प्रजापति, बीएलओ पवन कुमार ने वक्ता के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र की जिला कार्यक्रम  समन्वयक अनामिका कंबोज ने की। ग्रामीण युवा विकास मंडल के अध्यक्ष फूल सिंह सौथा, कुलदीप कुमार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अपने संबोधन में अशोक गुर्जर ढांड ने कहा कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि देश और प्रदेश में राजनीतिक जनसभाओं में भी सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की जा रही है, ताकि समाज में जल संरक्षण, वन संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि अभियान को जमीनी स्तर पर लागू किया जाए।
 उन्होंने कहा कि यह भाषणबाजी की बजाय, राजनीतिक छींटाकशी करने के बजाय जनहित के सामाजिक मुद्दे जनता के सामने रख रही है, जिससे जनता उन समाजिक मुद्दों में भागीदारी करे और सरकार का, जिला प्रशासन का सहयोग करे। जिला सलाहकार दीपक कुमार ने ग्रामीणों को अधिक से अधिक जल बचाने के लिए प्रेरित किया और उनके गांव में जो भी पब्लिक हेल्थ के तरफ से सुविधाएं दी जा रही हैं, उसकी विस्तार से जानकारी दी। ग्रामीणों की समस्याओं के निवारण के लिए जल्द ही गांव में विजिट करने की बात कही। सामाजिक कार्यकर्ता जगमति मलिक ने स्वच्छता अभियान को लेकर अपने विचार रखे। जर्नलिस्ट कृष्ण प्रजापति ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका, अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति किस प्रकार हमें सजग रहना है, इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। 
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संजीव बंसल ने एंटी करप्शन एवं मीडिया इन्वेस्टिगेशन के पिछले 1 साल के सभी कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और आज कैथल जिला कार्यालय का भी शुभारंभ किया।
नेहरू युवा केंद्र की जिला कार्यक्रम समन्वयक ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अनेक संस्थाओं से जुड़कर समाजसेवा करने वालों को भी प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनेक ग्रामीण व महिलाएं भी मौजूद रही।

Monday, 29 July 2019

कोरे रेत में टाइल चिपकाए जाने के मामले का खुलासा होते ही नगरपालिका प्रशासन में हड़कंप

                नगरपालिका पर ठेकेदार से मिलीभगत करने के आरोप सोन्द्रीयकर्ण के तहत करवाए जा रहे कार्यो को शहरवासी पहले ही फिजूल खर्च करार दे चुके है लेकिन इसके बावजूद भी कार्य यथावत जारी। 
विकास कार्यो में की जा रही धांधली की परतें भी खुलने लगी ।
 शहर के सोंदर्यकरण के लिए नपा द्वारा लगाईं जा रही रंगीन टाईलों की पोल शहरवासियों ने खोल दी ।
नपा प्रशासन की भूमिका सन्देहात्मक ?
घरौंडा : प्रवीण कौशिक


शहर की सर्विस लेन पर कोरे रेत में टाइल चिपकाए जाने के मामले का खुलासा होते ही नगरपालिका प्रशासन में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई है। शहरवासियों ने नगरपालिका पर ठेकेदार से मिलीभगत करने के आरोप लगाए है। शहरवासियों का आरोप है कि नगरपालिका सरकारी ग्रांट को मनमाने तरीके से लूटा रही है। निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का पटाक्षेप होने के बाद नगरपालिका के कार्यकारी चेयरमैन व भाजपा नेताओं ने नपा अधिकारियों के साथ मौके का मुआयना किया। नगरपालिका ने काम रूकवाकर ठेकेदार को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया है। वहीं दूसरी ओर विधायक हरविंद्र कल्याण ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम को जांच के निर्देश जारी कर दिए है। विधायक हरविंद्र कल्याण का कहना है कि निर्माण कार्यो में कोताही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। 
नगरपालिका द्वारा शहर की सर्विस लेन को सुंदर बनाने का कार्य किया जा रहा है। करीब दो करोड़ की लागत से करवाया जा रहा यह काम शुरूआती चरणों से ही विवादों में घिरा रहा है। सुन्दरीकरण के तहत करवाए जा रहे कार्यो को शहरवासी पहले ही फिजूल खर्च करार दे चुके है लेकिन इसके बावजूद भी कार्य यथावत जारी है। अब इन विकास कार्यो में की जा रही धांधली की परतें भी खुलने लगी है। लोगों के विरोध के बाद सोमवार को नपा के कार्यकारी अध्यक्ष कंवलजीत, पूर्व अध्यक्ष सुभाष गुप्ता व भाजपा के कई नेता मौके पर पहुंचे और विकास कार्यो में बरती जा रही अनियमिताओं की जांच की। जनप्रतिनिधियों ने स्वीकार किया कि टाईलें लगाने में गड़बड़ी की जा रही है, इसलिए इनको उखाड़ कर दोबारा बनाया जाए। मामले की जांच करने पहुंचे नपा सचिव रवि प्रकाश व पालिका अभियंता प्रियंका सैनी ने इस गड़बड़ी के बारे में ठेकेदार से सवाल-जवाब किए और उसे निर्देश दिए कि वह काम को ठीक तरीके से करे। 
दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि सौन्दर्यकरण की आड़ में यहां पालिका द्वारा पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। साथ ही काम मे कोताही बरतने वाले ठेकेदारों के ठेके को रद्द किया जाना चाहिए। ताकि दूसरों को सबक मिल सके। सिर्फ कारण बताओ नोटिस देकर नपा कार्य की इतिश्री कर लेती है।
रेत में चिपकाई जा रही टाइलों की खोली पोल-
शहर के सुन्दरीकरण के लिए नपा द्वारा लगाईं जा रही रंगीन टाईलों की पोल शहरवासियों ने खोल दी है। सिर्फ रेत में चिपकाई जा रही टाईलों को उखाड़ कर लोगों ने सुन्दरीकरण की आड़ में हो रही धांधली का खुलासा किया है। ठेकेदार ने बिना सीमेंट के प्रयोग के फुटपाथ की करीब सत्तर फुट लम्बाई पर टाईले बिछा दी। आस-पास के दुकानदारों ने जब यह कारगुजारी देखी तो इसका विरोध शुरू कर दिया।
निर्माण कार्यो में धांधली-
शहरवासी सतपाल राणा व अरूण भाटिया का आरोप है कि नगरपालिका के अधिकारियों व ठेकेदार की मिलीभगत से यह धांधली की जा ही है। सीमेंट प्रयोग के नाम पर मात्र खानापूर्ति की जा रही है जिस वजह से काम में गुणवत्ता कहीं पर भी दिखाई नहीं दे रही है। सौंदर्यकरण की आड़ में सरकारी पैसे की लूट-
भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश वर्मा व कृष्ण डारिया का आरोप है कि सुन्दरीकरण की आड़ में नगरपालिका में सरकारी पैसे की लूट हो रही है। टाईल लगाने का कार्य कर रहे ठेकेदार के कर्मचारियों ने माना कि टाईल लगाने में सीमेंट का प्रयोग नहीं हुआ है और गलती मानते हुए काम को ठीक करने का भरोसा दिया। सुन्दरीकरण के कार्यो पर उठ रहे सवालों ने अधिकारियो की कमजोर प्लानिंग व नियत पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। 
वर्जन-
सर्विस लेन पर टाइलें बिछाने के कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। जिसकी मौके पर जांच की गई है। निर्माण का कार्य रूकवा दिया गया है। शहर में होने वाले किसी भी विकास कार्य में कोताही नहीं बरती जाएगी। 
-कंवलजीत विर्क, कार्यकारी अध्यक्ष, नगरपालिका घरौंडा
वर्जन-
सर्विस लेन पर लगाई जा रही टाइलों में घटिया मैटिरियल लगाने की शिकायत मिली थी। सुबह ही एमई के साथ मौके का मुआयना किया है। मौके पर ठेकेदार को बुलाकर काम बंद करवा दिया गया है। और ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। 
वर्जन-
सर्विस लेन पर टाइलें बिछाने में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का मामला संज्ञान में आया है। एसडीएम व नपा सचिव को मामले की जांच के निर्देश जारी कर दिए गए है। मामले में दोषी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। विकास कार्यो में कोताही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी। 
-हरविंद्र कल्याण, विधायक घरौंडा।

Sunday, 28 July 2019

पूर्व विधायिका रेखा राणा के पैट्रोल पंप पर पिस्तोल की नोंक पर दो नकाबपोश बदमाश द्वारा लूट की वारदात

लूटेरे 70 हजार रुपए की नकदी लेकर फरार 

घरौंडा : प्रवीण कौशिक
इनेलो की पूर्व विधायिका रेखा राणा के पैट्रोल पंप पर पिस्तोल की नोंक पर दो नकाबपोश बदमाशो ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूटेरे 70 हजार रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। पैट्रोल पंप के कार्यालय में हुई यह वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। डीएसपी घरौंडा, सीआईए व पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई। सीआईए-वन ने सीसीटीवी के डीवीआर को अपने कब्जें में लेकर कर जांच तेज कर दी है। पुलिस ने पैट्रोल पंप के मैनेजर की शिकायत पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 
रविवार की शाम नेशनल हाइवे-44 पर स्थित राणा पैट्रोल पंप पर लगभग सात बजे पैट्रोल पंप का मैनेजर कुलदीप शर्मा व सेल्समैन कुलदीप सिंह ऑफिस में बैठकर कैश की गिनती कर रहे थे। इसी दौरान ऑफिस में दो नकाबपोश युवक दाखिल हुए। सेल्समैन कुलदीप के मुताबिक, नकाबपोश बदमाशों ने आते ही उन दोनों पर तमंचा तान दिया और सारा कैश उनके हवाले करने को कहा। अपने ऊपर पिस्तौल तनी देख दोनों सहम गए और बदमाशों ने सारा कैश लूट लिया। कुलदीप ने बताया कि उसके पास लगभग 50 हजार और बाकि रुपए मैनेजर के पास थे। पैसे लेते ही दोनों बदमाशों ने ऑफिस से बाहर निकलते ही अपनी बाइक स्टार्ट की ओर पानीपत की तरफ फरार हो गए। कुलदीप ने बताया कि बदमाशों ने लगभग 70 हजार का कैश लूटा है। 
सेल्समैन ने किया बदमाशों का पीछा-
लूट की वारदात को अंजाम देकर दोनों आरोपित लाल रंग की प्लसर बाइक लेकर पानीपत की तरफ फरार हो गए। कुलदीप का कहना है कि बाइक बिना नंबर प्लेट की थी। उसने पैट्रोल पंप से मोटरसाईकिल उठाई और बदमाशों का पीछा किया। कुलदीप ने बताया कि उसने टोल प्लाजा तक बदमाशों का पीछा किया। लेकिन दोनों बदमाश फरार हो गए। मैनेजर कुलदीप शर्मा ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डीएसपी रामदत्त, सीआईए-वन सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।

कांवड़ सुरक्षा के प्रबंधों में सेंध-
पुलिस प्रशासन कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का दावा कर रहा है। लेकिन करनाल में नेशनल हाइवे के पैट्रोल पर फायरिंग कर लूट की वारदात के बाद 24 घंटें के भीतर घरौंडा में नेशनल हाइवे के पैट्रोल पंप पर लूट की वारदात ने पुलिस के पुख्ता सुरक्षा प्रबंधों की पोल खोल दी है। 
पुलिस के कब्जें में डीवीआर, पैट्रोल पंपों पर बढ़ाई गश्त-
पैट्रोल पंप के कार्यालय में हुई लूट की यह वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस ने डीवीआर को अपने कब्जें में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। 
घरौंडा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सचिन कुमार का कहना है कि सीसीटीवी रिकॉर्डिंग डीवीआर को कब्जे में ले लिया गया है। इस सीसीटीवी फुटेज को करनाल में पैट्रोल पंप हुई लूट के साथ मैच करके देखा जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि मैनेजर कुलदीप शर्मा की शिकायत के आधार पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। साथ ही सभी पैट्रोल पंपों पर पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है और गश्त बढ़ा दी गई है। 
वर्जन-
करीब सात बजे हाइवे के राणा पैट्रोल पंप पर बंदूक की नोंक पर लूट की वारदात हुई है। बदमाश लाल रंग की बाइक पर आए थे। सेल्समैन के ब्यान के मुताबिक उसने लूटेरों का पानीपत टोल तक पीछा किया है। टोल से फुटेज निकलवाई जाएगी। बदमाशों की तलाश में नाकेबंदी कर दी गई है। जल्द ही आरोपित गिरफ्तार कर लिए जाएंगें।
-रामदत, डीएसपी, घरौंडा।

शिकायत होते ही काम रुका ठेकेदार ने माना, नहीं हो रहा था सहीं तरीके से काम- ठेकेदार ने लेबर के सिर मढ़ा घटिया काम का सेहरा

फुटपाथों पर बिछाई जा रही टाइल्स में घटिया मैटिरियल का धड़ल्ले से इस्तेमाल 
कार्यों की जांच हो तो आ सकते है और भी घपले सामने
कारण बताओ नोटिस तक ही सीमित रहती है कारवाही।
घरौंडा : 28 जुलाई ,प्रवीण कौशिक
शहर के फुटपाथों पर बिछाई जा रही टाइल्स में घटिया मैटिरियल का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है। नगरपालिका द्वारा करवाए जा रहे इस निर्माण में निम्न दर्जे के मैटिरियल का प्रयोग कर टाइल्स बिछाने के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। शहरवासियों ने निर्माण में इस्तेमाल की जा रही घटिया सामग्री की शिकायत नगरपालिका अधिकारियों को की। शिकायत मिलते ही नगरपालिका ने टाइलिंग का कार्य रूकवा दिया है और टाइलों को उखड़वा दिया गया है।
 नगरपालिका अधिकारियों का कहना है कि फुटपाथ टाइलिंग में घटिया मैटिरियल के इस्तेमाल की शिकायतें मिली है। जिसके लिए ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। 
नगरपालिका फुटपाथ के सौंदर्यकरण पर लाखों रुपया खर्च कर रही है। लेकिन फुटपाथों पर हो रहे टाइलिंग के कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। बता दें कि नगरपालिका द्वारा जुनेजा स्वीट कॉर्नर से पशु अस्पताल तक फुटपाथ पर टाइलिंग बिछाने का टेंडर ठेकदार को दिया हुआ है। टाइलिंग के इस कार्य पर लगभग 15 लाख खर्च किए जाएंगें। टाइलिंग का काम शुरू होते ही निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के इस्तेमाल के आरोप लगने शुरू हो गए है। नगरवासी अरूण भाटिया, सागर, धीरज भाटिया, संदीप राणा, सुरेंद्र कुमार, कुक्कू, अमित कुमार, रमेश कुमार व अन्य का आरोप है कि फुटपाथ पर टाइलिंग के कार्य में भारी अनियमिताएं बरती जा रही है। टाइल्स को सीमेंट की बजाए रेत में चिपकाने का प्रयास किया जा रहा है। सीमेंट लगाने के नाम पर भी खानापूर्ति की जा रही है। काम में गुणवत्ता कहीं पर भी दिखाई नहीं दे रही है। ठेकेदार अपनी मनमानी से कार्य कर रहा है। नगरपालिका लाखों रुपया खर्च कर रही है लेकिन काम की देखरेख करने के लिए मौके पर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी नहीं होता और ना ही ठेकेदार निर्माण स्थल पर होता है। निर्माण की गुणवत्ता को लेकर किसी भी तरह की गंभीरता नहीं दिखाई जा रही। 
बॉक्स-
ठेकेदार ने माना नहीं हो रहा था सहीं तरीके से काम-
फुटपाथ पर टाइलिंग का काम कर रहे ठेकेदार जितेंद्र ने फोन पर हुई बातचीत में माना कि काम सहीं तरीके से नहीं किया जा रहा था। लेबर काम में गड़बढ़ कर रहीं थी। लेबर को हटा दिया गया है और जितना कार्य फुटपाथ पर करवाया गया था, उसको उखड़वा दिया गया है। फुटपाथ पर टाइलिंग का काम बंद करवा दिया गया है। कोई नहीं हम इसको ठीक करवा देगें। ठेकेदार ने बताया कि फुटपाथ टाइलिंग का निर्माण स्वीट्स कॉर्नर से पशुअस्पताल तक किया जाना है। 
दूसरी तरफ चर्चा है कि ठेकेदार ने अपनी कमी को छिपाने के लिए लेबर के सिर घटिया काम का सेहरा मढ़ दिया है। जबकि लेबर उसी तरह कार्य करेगी जैसा उसे आदेश मिला है। 
चर्चा रही कि सब मिलिभक्ति से चल रहा है। लोगों ने यहां तक कहा कि नपा के चल रहे कार्यों व पिछले हुए कार्यों की जांच निष्पक्ष एजेंसी से करवाई जाए तो करोड़ों के घपले सामने आने का अंदेशा है।
वर्जन-
सर्विस रोड फुटपाथ पर स्वीट्स कॉर्नर से पशुअस्पताल तक चेक्कर टाइल्स बिछाने के लिए 15 लाख का टेंडर छोड़ा गया है। निर्माण कार्य ठेकेदार जितेंद्र द्वारा करवाया जा रहा है। टाइलिंग के निर्माण में घटिया मैटिरियल के इस्तेमाल की शिकायत प्राप्त हुई है। फुटपाथ का काम रूकवा दिया गया है और जितना निर्माण कार्य हुआ था उसको उखड़वा दिया गया। ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। 
-रविप्रकाश शर्मा, सचिव नगरपालिका घरौंडा।

Thursday, 25 July 2019

भारतीय पत्रकार कल्याण मंच ने कहा कि पुलिस कार्रवाई के खिलाफ मुख्यमंत्री से मिलेगा शिष्टमंडल

3 दिन से लापता एकजोत कौर का सुराग लगाने मेें पुलिस नाकाम
---
पुलिस अधीक्षक का तानाशाही रवैया 4 घंटे धरने-प्रदर्शन के बाद सुनी परिजनों की बात
---
भारतीय पत्रकार कल्याण मंच व अन्य समाजसेवी संगठनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर दिया धरना, लगाए नारे
---
विधायक थानेसर ने दिया आश्वासन बेटी एकजोत कौर को ढूंढने के मामले में नही बरती जाएगी ढील
--
कुरुक्षेत्र(जीडी न्यूज)

 3 दिन से रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हुई एकजोत कौर का पता लगाने में पुलिस नाकाम रही है। बेटी-बचाओ-बेटी पढ़ाओं का नारा देने वाली सरकार का पुलिस तंत्र बेटियों की सुरक्षा को लेकर बिल्कुल भी संजीदा नही है। 3 दिन से जहां एकजोत कौर के मां-बाप पुलिस प्रशासन से गुहार लगा रहे है वहीं दूसरी ओर पुलिस बेटी एकजोत कौर की तलाश करने को लेकर बिल्कुल भी सजग नही है। इसी को लेकर भारतीय पत्रकार कल्याण मंच व अन्य संगठनों के लोगों के साथ-साथ समाजसेवी संस्थाओं के लोगों ने पुलिस अधीक्षक की अब तक की जीरो कार्रवाई को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर पुलिस विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। 
हैरानी की बात तो यह है कि 4 घंटे लगातार प्रदर्शन करने के बाद ही पुलिस अधीक्षक धरना स्थल पर पहुंचने के लिए आई लेकिन यहां पर भी उन्होंने तानाशाही रवैया अपनाए रखा। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ लड़की के पिता से बात करेंगी और उन्होंने किसी भी समाजसेवी या लड़की के परिजनों से बात नही की। पुलिस अधीक्षक लड़की के पिता से इतना कहकर चलती बनी कि पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। शहर की सीसीटीवी फुटेज मंगवाई जा रही है। उनके इस रवैये को लेकर पत्रकारों के साथ-साथ समाज के सभी लोग विधायक सुभाष सुधा से भी मिले और उन्हें एसपी आस्था मोदी के संवेदनहीन रवैये के बारे अवगत करवाते हुए मुख्यमंत्री से मिलने की बात कही है। वही थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि एकजोत कौर को ढूंढने के मामले में बिल्कुल भी ढील नही बरती जाएगी। कार्रवाई न करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री को लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस घड़ी में वे पत्रकार जसबीर दुग्गल के परिवार के साथ खड़े है।
बॉक्स
23 जुलाई को स्कूल से नही लौटी एकजोत कौर
एकजोत कौर वरिष्ठ पत्रकार जसबीर दुग्गल की बेटी है। एकजोत किड्जी स्कूल कल्याण नगर में पढ़ाती है। हर दिन की भांति 23 जुलाई मंगलवार को भ एकजोत कौर स्कूल में गई थी। परिजनों ने बताया कि इस दिन वह घर से नाश्ता भी नही करके गई थी क्योंकि उसकी तबीयत खराब थी लेकिन जब एकजोत कौर शाम तक घर नही पहुंची तो उसके भाई सरबजोत सिंह दुग्गल ने स्कूल प्रबंधन से संपर्क किया, तो वहां से पता चला कि तबीयत बिगडऩे के कारण एकजोत सुबह 11 बजे ही स्कूल से छुट्टी लेकर घर के लिए निकल गई थी। आखिरकार पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई। एकजोत कौर के अपहरण की आशंका है। 
बॉक्स
पत्रकारों व समाजसेवियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने दिया धरना
जब 3 दिन बाद भी पुलिस एकजोत कौर का कोई सुराग लगाने में नाकाम रही तो पत्रकार व समाजसेवी संस्थाओं के लोग पुलिस की कार्रवाई से खफा होकर रोष स्वरुप धरने पर बैठ गए। लगातार 4 घंटे बीतने पर भी पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र आस्था मोदी अपने तानाशाही रवैये के चलते एकजोत के परिजनों से बात करने नीचे नही आई। इसके बाद जब उन्हें दोपहर भोजन के लिए निवास पर जाना था तभी वे नीचे आई और चलते-चलते एकजोत के पिता पत्रकार जसबीर दुग्गल से बात करते हुए कहा कि वे केवल उन्हीं से बात करेंगी, न किसी पत्रकार से न किसी समाजसेवी संस्था के लोगों से। उनके इस तानाशाही और अडियल रवैये को लेकर शहरभर के लोगों में काफी रोष है। समाजसेवी जनसंघर्ष मंच हरियाणा की सदस्य उषा कुमारी ने कहा कि एक औरत के नाते एसपी आस्था मोदी ने बेटी एकजोत को लेकर कोई संवेदना नही है। जब एक पत्रकार की बेटी के लापता होने पर पुलिस का इस कदर उदासीन रवैया है तो आम आदमी पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी से न्याय की क्या उम्मीद लगा सकता है।
बॉक्स
पत्रकारों व समाजसेवी संस्थाओं ने जिला पुलिस के रवैये को बताया गैर जिम्मेदराना
भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री व राष्ट्रीय महासचिव मेवा सिंह राणा ने कहा कि जिला पुलिस ने एकजोत कौर के मामले में जो रवैया अपनाया हुआ है उसने अंग्रेजों के जमाने की याद दिला दी। प्रजातंत्र के इस युग में कुर्सी पर बैठे पुलिस के आलाधिकारियों को जनता की परेशानियों से कोई सरोकार नही है। उन्होंने कहा कि जब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को ही न्याय के लिए पुलिस के सामने गिड़गिडाना पड़ रहा है तो ऐसे में आम जनता के साथ पुलिस का क्या व्यवहार होता होगा इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। अध्यक्ष पवन आश्री ने कहा कि इस मामले में पुलिस अधिकारियों द्वारा बरती गई लापरवाही को लेकर मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल से मिलकर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी ताकि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं की मुहिम को पलीता लगाने वाले अधिकारियों को सबक मिल सके। प्रदर्शन में शिअद के प्रदेश प्रवक्ता कंवलजीत अजराना, समाजसेविका उषा, कांग्रेस नेता लक्ष्मीकांत शर्मा, पूर्व जिला परिषद चेयरमैन प्रवीण उमरी, राकेश कुमार, संजीव बंसल, चन्द्र अग्रवाल, शिवचरण राणा, राकेश, संजय गर्ग, प्रमोद कौशिक, भारत, बाबूराम, देवीलाल, कुलतार, तरूण वधवा, जयनारायण, रामपाल शर्मा, पंकज अरोड़ा, सतविंद्र, अश्वनी, राकेश शर्मा, सोहन लाल सैनी, प्रदीप गोयल, अरूण, पवन चोपड़ा, संजीव, कुलदीप, गोपाल गुप्ता, कुलवंत, शैलेश, सुभाष गुप्ता, मेहर सिंह, अधिवक्ता सुरेश शर्मा, राममूर्ति, एनडी गुप्ता, रूबि प्रजापति, जिला कुरुक्षेत्र के शाहबाद, बाबैन, इस्माईलाबाद, पिहोवा, लाडवा के सभी पत्रकार मौजूद रहें।

पौधे नहीं होगें तो हमारा भी अस्तित्व नहीं होगा,पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण जरूरी है:प्रिंयका

वृक्ष हमारे मित्र है और हमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में 
         पौधे लगाने चाहिए:प्रिंयका सैनी, एम ई
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
पर्यावरण संरक्षण को लेकर नगरपालिका का वृक्षारोपण अभियान जारी है। नगरपालिका पालिका अभियंता प्रियंका सैनी ने सरकारी अस्पताल के प्रांगण में पौधारोपण किया। नगरपालिका के अधिकारियों के मुताबिक नपा 500 पौधों का टारगेट पूरा कर चुकी है। पौधारोपण के लिए 200 पौधे ओर भी लगाए जाएंगें। 
एम.ई. प्रियंका सैनी ने कहा कि वृक्ष हमारे मित्र है और हमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाने चाहिए। जिससे हमारे पर्यावरण का संतुलन बना रहे। 
वीरवार को नगरपालिका की पालिका अभियंता प्रियंका सैनी के नेतृत्व में पार्षद व कर्मचारियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण को लेकर नगरपालिका कर्मचारियों में भारी उत्साह नजर आया। 
 पौधो से हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन प्राप्त होती है। यदि पौधे नहीं होगें तो हमारा भी अस्तित्व नहीं होगा।  सैनी ने कहा कि पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण जरूरी है। हम सब को मिलकर पौधारोपण करना चाहिए।
पुलिसकर्मियों ने भी किया पौधारोपण-
नगरपालिका के इस पौधारोपण अभियान में पुलिसकर्मियों ने भी सहयोग किया। सब-इंस्पेक्टर रमेश कुमार ने सीएचसी में पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जन्मदिन, विवाह व अन्य खुशियों के मौकों पर हमें पौधारोपण जैसा पुनीत कार्य करना चाहिए। जितना जरूरी पौधारोपण है उतना जरूरी ही उनकी देखभाल करना भी है। 

घोटालों से घुंघट कर रहे है मुख्यमंत्री खट्टर – जयहिन्द

घोटालेबाज सरकार को 75 पार नही श्मशान पार                         भेजेगी जनता – जयहिन्द
प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि  हरियाणा की सभी विधानसभाओं पर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक  ली जा रही है इस महीने के अंत तक 40 विधानसभाओं में ये मीटिंग की जायेगी और अब तक  जींद व सोनीपतफरीदाबाद ,पलवल,झज्जर गोहानाहिसार,फतेहाबाद,  महेंद्रगढ़ ,चरखी दादरी,  जिले की अलग- अलग विधान सभाओं में ये मीटिंग की गई है कार्यकर्ताओं में विधानसभा चुनाव को लेकर काफी जोश है व दिन रात प्रचार प्रसार में लगे हुए हैराईविधानसभा में बूथ स्तर पर बूथ ब्रिगेड तैयार की जा रही है और यह बूथ ब्रिगेड आम जनता तक दिल्ली में बिजली पानी जवान किसान ,शिक्षा स्वास्थ्य के लिए काम और प्रदेश में खट्टर सरकार के किये काण्ड हर घर तक लेकर जायेगी 
प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने हरियाणा में बढ़ रहे भ्रष्टाचार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा  प्रदेश के युवा आज नशे की चपेट में आ चुके है |आज प्रदेश में दूध की दुकान नही मिलेगी लेकिन शराब के ठेके हर गली नुक्कड़ पर मिलेंगे नशे का कारोबार सिर्फ और सिर्फ खट्टर सरकार की सह पर चल रहा है प्रदेश में बेरोजगारी और अपराध बढ़ रहे है प्रदेश में गुंडाराज बना हुआ है छोटी छोटी बच्चियों के साथ रेप हत्या लूटपाट जैसे संगीन अपराध खुलेआम हो रहे है |दादरी में एक हजार करोड़ का ओवरलोडिंग के नाम पर घोटालागरीब छात्रों की तीन सौ करोड़ का सकोलारशिप का घोटाला एक हजार करोड़ का हरियाणा रोडवेज घोटाला , मंत्री राव नरबीर फर्जी डिग्री घोटाला, प्रदेश में घोटाले पर घोटाले हो रहे है  और मुख्यमंत्री इन घोटालों से घुंघट कर रहे है |
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी किसान को फसल खराब होने पर 20 हजार प्रति एकड़ मुआवजा देती है जवान के शहीद होने पर परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक मदद दी जाती है प्राइवेट स्कूलों से बेहतर सरकारी स्कुल ,मोहल्ला क्लिनिक फ्री इलाज,फ्री दवाइयां – टेस्ट (सीटीस्कैन एक्सरे)फ्री पानी 24 घंटे बिजली 1 रूपये यूनिट मिल रही है अगर हरियाणा की जनता को ये सब काम चाहिए तो आम आदमी पार्टी विकल्प है अगर काण्ड करवाने है तो भाजपा है |
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक एवं हल्का अध्यक्ष पूर्ण सिंह कम्बोज,  जिला अध्यक्ष बलबीर नरवाल, प्रदेश सह – संगठन मंत्री सोएब आलम , करनाल लोकसभा संगठन मंत्री अनूप संधू , अनिल वर्मा , धर्मबीर सहित बूथ स्तर के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मोजूद रहे |

रोटरी क्लब घरौंडा का शपथ ग्रहण समारोह 27 को

नवनियुक्त अध्यक्ष सरजीव व टीम लेगी शपथ
घरौंडा : 25 जुलाई ,प्रवीण कौशिक

रोटरी क्लब घरौंडा का शपथ ग्रहण समारोह एक निजी गार्डन में 27 जुलाई को किया जाएगा। नवनियुक्त अध्यक्ष सरजीव विग अपनी कार्यकारिणी के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ लेगें। कार्यक्रम में विधायक हरविंद्र कल्याण बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगें। कार्यक्रम में सम्मानीय अतिथि के रूप में राजेश वैध होंगे।
रोटरी कल्ब के सचिव उमेश चुघ ने बताया कि रोटरी कल्ब के शपथ ग्रहण समारोह में विकं लागों को ट्राई साईकिल, सिलाई मशीन व कुटेल स्कूल में टाट वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसी के साथ-साथ कल्ब पूरे वर्ष में सामाजिक कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर करेगी।

 डॉ सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि 27 जुलाई को होने वाले इस कार्यक्रम में विधायक हरविंद्र कल्याण बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेगें। वहीं नवनियुक्त अध्यक्ष सरजीव विग अपनी कार्यकारिणी के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ लेगें। 

Tuesday, 23 July 2019

युवतियों के साथ छेड़छाड़ करने व उनके बचाव में आए युवकों के साथ की मारपीट


घरौंडा : जीडी न्यूज
शहर में मुगल सराय गेट के पास युवतियों के साथ छेड़छाड़ करने व उनके बचाव में आए युवकों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। युवतियों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने युवतियों की शिकायत के आधार पर एक युवक का नामजद करते हुए दो अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 
शहर के किला माहौल्ला में रहने वाली एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि बीती शाम वह अपनी छोटी बहन व सहेली के साथ हर्बल पार्क में घुमने के लिए गई थी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि हर्बल पार्क के सामने तीन लड़कों ने अपनी एक्टिवा बाइक खड़ी की और उनके पीछा शुरू कर दिया। पार्क में झुला झुलते समय तीनों लड़कों ने उनकी तरफ बुरी नियत से घुरना शुरू कर दिया। पार्क में घुमने वक्त तीनों लड़कों ने गलत नियत से पीछा किया। शिकायतकर्ता के अनुसार जब वे उन लड़कों से बचकर वे अपने घर की तरफ चलना शुरू कर दिया। लेकिन उन लड़कों ने एक्टिवा उनके पीछे लगा ली और किले के पास तक भद्दे शब्दों का इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं उनमें से एक युवक ने उसकी सहेली का हाथ पकडऩे की कोशिश की। इसी दौरान उसकी सहेली का भाई साहिल व एक पड़ौसी ने बीच बचाव किया तो युवकों ने उसकी सहेली के भाई साहिल के सिर में ईंट मारी। जिससे साहिल को चोटें आई। तीनों युवक स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गए और किसी को शिकायत करने पर जाने से मारने की धमकी भी दी। शिकायतकर्ता के मुताबिक साहिल को सीएचसी घरौंडा में भर्ती करवाया। पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर आरोपित युवक अंकित सहित तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर सचिन कुमार, थाना प्रभारी घरौंडा
शहर में युवतियों के साथ छेड़छाड़ की शिकायत मिली है। आरोपित अंकित व दो अन्य युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है। 
-

Monday, 22 July 2019

किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जाकर स्वयं भी रजिस्ट्रेशन कर सकता है :चंद्रप्रकाश, मार्किट कमेटी सचिव

घरौंडा : 22 जुलाई ,प्रवीण कौशिक
प्रदेश में कृषि को जोखिम फ्री बनाने, फसल बेचने में आसानी तथा किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिए जाने की दिशा में मेरा फसल-मेरा ब्यौरा योजना के तहत पंजीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। सरकारी कर्मचारी गांव-गांव जाकर किसानों को प्रेरित कर पंजीकरण कर रहे है। मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना के माध्यम से किसानों को सरकारी सुविधाओं का सीधा लाभ मिलेगा। घरौंडा क्षेत्र में अभी तक लगभग 1100 से ज्यादा किसानों का पंजीकरण हो चुका है। मार्किट कमेटी के अधिकारियों ने क्षेत्र के किसानों से जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करवाने की अपील की है। अधिकारियों के अनुसार किसान 31 जुलाई तक पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते है। 
मार्किट कमेटी सचिव चंदप्रकाश ने बताया 
 मेरी फसल-मेरा ब्यूरों के तहत पंजीकरण के कार्य में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग मिलकर कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि भू-मालिक के साथ असली काश्तकार भी अपनी फसल का ब्यौरा इस पोर्टल पर डाल सकता है। प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में सरकार की ओर से दी जाने वाली नुकसान की भरपाई का मुआवजा भी उसे मिल पाएगा। साथ ही किसानों सरकारी सुविधाएं व उनकी समस्या और निवारण एक ही जगह पर हो पाएगा। खाद, बीज, ऋण एवं कृषि उपकरणों की सब्सिड़ी समय पर उपलब्ध करवाना, फसल की बिजाई-कटाई समय और मंडी संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाना ही योजना का मकसद है। 
पहले आओ-पहले पाओं-
मार्किट कमेटी अधिकारियों के अनुसार, किसानों को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जाकर स्वयं भी रजिस्ट्रेशन कर सकता है अथवा रजिस्ट्रेशन के लिए कॉमन सर्विस सेंटर, सरल केंद्र, कृषि विभाग कार्यालय या फिर मार्किट कमेटी कार्यालय में पंजीकरण करवा सकता है।

करनाल पुलिस की बड़ी कामयाबी, कबूतरबाज को धरा, 30 लाख बरामद

विदेश भेजने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी  कबुतरबाज को धरा पुलिस ने, 30 लाख रूपये बरामद

 करनाल ,  प्रवीण कौशिक
करनाल पुलिस की क्राइम युनिट सी.आई.ए-02 इन्चार्ज निरीक्षक दीपक कुमार को गुप्त तरीके से एक कबुतरबाज के संबंध में सुचना प्राप्त हुई। जिसके आधार पर उन्होंनें तुरंत ए.एस.आई. सुरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में एक टीम का गठन कर संबंधीत स्थान के लिए रवाना किया, सुरेन्द्र कुमार द्वारा छापामारी करके बच्चों को विदेश भेजने के नाम पर लाखों रूपये की ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य प्रगट सिंह, जोगानंद थाना फरमल जिला बठिंडा पंजाब को चिड़ाव मोड़ करनाल से गिरफतार किया गया। 
आरोपी के संबंध में पहले से ही थाना शहर करनाल में मुकदमा नं0- 1501/18 धारा 420,406 भा.द.स. के तहत दर्ज है। 
      19 जुलाई 2019 को आरोपी को माननीय अदालत के सामने पेशकर पुलिस रिमांड हासिल किया गया और आरोपी से मुदईया व बच्चों से ठगी कर ली गई रकम के संबंध में पुछताछ की गई। 
 रिमांड के दौरान आरोपी ने पुलिस द्वारा की गई पुछताछ पर दिनांक 21.07.19 को अपने गांव में अपने घर से 24 लाख रूपये नकद व  कार जिसमें सवार होकर वह रूपये लेने के लिए करनाल आता जाता था, बरामद करवाई। इसके अलावा आरोपी द्वारा अपने खाते में शिकायतकर्ता द्वारा आर.टी.जी.एस. से डाले गए 05.70 लाख रूपये भी आर.टी.जी.एस. के माध्यम से वापिस किए गए।     
इस प्रकार दिया वारदात कों अंजाम-
     मामले में शिकायतकर्ता रजनी देवी ने बताया कि वह करनाल में एक आईलेटस सेंटर चलाती है और युवाओं को विदेश भेजने के लिए तैयारी करवाती है, जो उसका सेंटर मुगल कैनाल करनाल पर स्थित है। एक बार अपने सेंटर के बच्चों को विदेश घुमाने के लिए वह उन्हें अपने साथ लेकर मलेशिया गई हुई थी, जहां पर उसकी मुलाकात पंजाब के रहने वाले अवतार सिंह पुत्र प्रगट सिंह और उसके साथी राजबीर परजाना से हुई। जिन्होंनें मलेशिया में अपना आफिस खोला हुआ था, जिन्होंनें रजनी देवी को बताया कि वे पासपोर्ट पर वर्क वीजा लगवाकर बच्चों को एक नंबर में आस्ट्ैलिया व कनाडा भेजते हैं। जो मुदईया उनके विश्वास में आ गई और करनाल आने के बाद उसने 07 बच्चों को विदेश भेजने के लिए अलग-अलग तारीखों में लाखों रूपये अवतार सिंह व राजबीर परजाना के कहने पर करनाल अपने आफिस में आने वाले प्रगट सिंह को दिए थे।    
     इस संबंध में जानकारी देते हुए सी.आई.ए-02 टीम के इन्चार्ज ए.एस.आई. सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि काफी दिनों से कबुतरबाजी के मामले में पुलिस को आरोपी की तलाश थी, जो उपरोक्त दिनांक को सुचना मिलते ही पुलिस ने छापामारी कर आरोपी को धर दबोचा व उसका पुलिस रिमांड हासिल कर, उसके कब्जे से करीब 30 लाख रूपये व एक कार बरामद की। जो आरोपी की रिमांड अवधी समाप्त होने के बाद उसे माननीय अदालत के सामने पेशकर जिला जेल करनाल भेजा जाएगा।        

स्वच्छता के लिए जनभागीदारी की आवश्यकता : सुभाष चंद्र


बोले, हर व्यक्ति को लेना होगा सफाई रखने का संकल्प
तरावड़ी 22 जुलाई , प्रशांत कौशिक
 जहां स्वच्छता होती है, वहां भगवान का वास होता है। इसलिए हमें स्वच्छता के अभियान को एक मिशन के रूप में लेना होगा। हर व्यक्ति को यह संकल्प लेना होगा कि वह अपने घर गली मोहल्ले व गांव या शहर को साफ रखेगा और सफाई बनाए रखने में भी सहयोग देगा। यह बात स्वच्छ भारत मिशन एवं स्टेट टॅास्क फोर्स के वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने तरावड़ी नगरपालिका रोड स्थित एक कार्यालय में बातचीत करते हुए कही।
 कार्यालय में पहुंचने पर कर्ण बुट्टी सहित अन्य लोगों द्वारा वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र का जोरदार स्वागत किया गया। बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सफाई एक महत्वपूर्ण विषय है और यह कार्य अकेले प्रशासन नहीं कर सकता। इसके लिए जनभागीदारी की आवश्यकता है और हम सभी को यह ध्यान देना होगा कि हम गंदगी फैलाने से पहले यह सोचें कि यह हम क्या कर रहे हैं। युवा नेता नवजोत सिंह संधू ने कहा कि अगर हमारे घर के पास पार्क है और हम सभी मिलकर उसका ध्यान रखेंगे तो वह सुंदर रहेगा और हम सभी के लिए गर्व का विषय होगा। संधू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने इसी सोच के साथ पूरे देश में इस अभियान को शुरू किया है और हम सभी को अपने सहयोग के साथ इस कार्य को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में स्वच्छता की अलख वाईस चेयरमैन सुभाष चंद्र द्वारा ही जगाई गई है। इस मोके पर युवा नेता नवजोत सिंह संधू, कुलविन्द्र चीमा, प्रभजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, पारस गुराया, विकास चौधरी, डा. संजय कुमार, विजय बुट्टी, विशाल सामरा, मनीष, विकास सागर, ललित कुमार, मोहित सचदेवा, रशित इत्यादि मौजूद रहे

Sunday, 21 July 2019

जनता के आशिर्वाद से जीत हासिल करके भाजपा की झोली में डाल दूंगा ये सीट:चंचल राणा

घरौंडा विधान सभा में क्षेत्रवाद व जातिवाद कि की जा रही है राजनीति:चंचल राणा 
हलके से की भाजपा सीट के लिए दावेदारी ठोकी
घरौंडा, 21 जुलाई ,प्रवीण कौशिक
घरौंडा विधानसभा के लिए भाजपा में ही वर्तमान विधायक को अपने ही घर मे चुनोतियाँ मिलने लगी है। भाजपा के ही कार्यकर्ताओं ने टिकट के दावेदारी ठोकनी शुरू कर दी है। जो भाजपा के लिए यहां कोई नया गुल खिला सकती है। कुछ दिन पहले भी एक किसान नेता बड़े विश्वास के साथ दावेदारी ठोकी थी। चर्चा ये भी रही कि उन्होंने भी कार्यकर्ताओं की मीटिंग में ही टिकट की दावेदारी पेश की थी। ओर आज भी कार्यकर्ताओं के बीच ही दावेदारी ठोकी गई है। कार्यकर्ताओं के लिए असमंझस की स्थिती बनी हुई है। कि हम इधर जाए या उधर जाए। क्योंकि जो कार्यकर्ता आज यहां नज़र आये , वे पहले दावे भी नज़र आ चुके है। और विधायक के कार्यक्रमों में भी देखे जाते रहे है।
चर्चा ये भी है कि अभी जल्द ही कोई न कोई और भी दावेदारी पेश कर सकता है। वो भी शायद कार्यकर्ताओं के बलबूते पर। कार्यकर्ताओं के नाम पर बुलाये सम्मेलनों में पार्टी के कार्यों की बजाय अपने आपको पेश करने की होड़ यहाँ लगती नज़र आ रही है। चर्चा रही कि कहीं ये सम्मेलन भाजपा के ही यहाँ मुश्किलें न खड़ी कर दें।
नई अनाज मंडी कम्युनिटी हाल में भाजपा कार्यकर्ता महासम्मेलन का आयेजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद् सदस्य चंचल राणा ने की। इस अवसर पर जिला पार्षद एवं युवा नेता चंचल राणा ने घरौंडा विधान सभा सीट से भाजपा की टिकट पर दावेदारी जताते हुए चुनाव लडने का ऐलान किया है। चुनाव लडने का ऐलान करते ही युवाओं में चंचल राणा के प्रति जोश देखने को मिला। 

कम्युनिटी हाल में चंचल राणा के आह्वान पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भारी जन सैलाब देखने को मिला। जिसके चलते हल्के में विधान सभा चुनाव को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। इस दौरान युवाओं ने एक स्वर में नारा दिया चंचल राणा आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ है। कार्यक्रम में युवाओं का जोश देखने लायक था। 
जिला परिषद् सदस्य एवं भाजपा युवा नेता चंचल राणा ने कहा कि घरौंडा विधान सभा में क्षेत्रवाद व जातिवाद की राजनिती की जा रही है। मैं घरौंडा विधान सभा में नये आयाम स्थापित करना चाहता हूॅ और यह तभी मुमकिन हो सकता है जब घरौंडा हलके से क्षेत्रवाद व जातिवाद की राजनिती खत्म होगी और घरौंडा हलका प्रदेश में नम्बर वन पर होगा। मैं न नेता हूॅ न बेटा हॅू मैं सिर्फ कार्यकर्ता हूॅ और कार्यकर्ता बन कर ही हलके की जनता की सेवा करूंगा। चंचल राणा रविवार को नई अनाज मंडी कम्युनिटी हाल में भाजपा कार्यकर्ता महासम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। 
उन्होने ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरे प्रदेश में चहुमुखी विकास करवाया हैं। दिल्ली व चंडीगढ़ के बीच बसा घरौंडा प्रदेश में विकसित विधान सभा के नाम से जाना जाए। हलके के पूर्व विधायकों के शासन काल में घरौंडा पिछडता चला गया,उन्होने कोई भी विकास कार्य क्षेत्र में नही करवाया। उन्होने कहा कि अगर भाजपा मुझ पर विश्वास रखती है ओर मुझे भाजपा की टिकट देकर चुनाव लडऩे का मौका देती है तो मैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में व जनता के आशिर्वाद से अधिक से अधिक वोटो जीत हासिल करके भाजपा की झोली में डालूंगा। उन्होने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सभी कार्यकर्ता भाजपा के ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाए जिसका वैटसप नम्बर जारी किया। 
इस अवसर पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पालीवाल,सुदर्शन जुनेजा, मंडल अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी,मोहदीनपुर मंडल अध्यक्ष जोगिन्द्र राणा,मार्किट कमेटी के उप्रधान सुरेन्द्र जैन,दीपक शर्मा,कवलजीत शर्मा,पूर्व सरपंच पंजुराम आर्य,गणेश सैणी,रामसिंह सरपंच मोहदीनपुर,शुभम राणा,विजय सरपंच,जिला परिषद सदस्य प्रवीण व अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Thursday, 18 July 2019

विधायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बाटे 30 लाख के चेक, कचरा निस्तारण को लेकर बाटे गये डस्टबिन

विधायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बाटे 30 लाख के चेक, कचरा निस्तारण को लेकर बाटे गये डस्टबिन.
विधायक हरविंद्र कल्याण का नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सुभाष गुप्ता व सचिव रविप्रकाश शर्मा ने गुलदस्तों से स्वागत किया। 
  घरौंडा: प्रवीण कौशिक
 आज घरौंडा विधायक हरविन्द्र कल्याण ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बाटे 30 लाख के चेक वितरित किये। ओर साथ ही दुकानदारों को डस्टबिन वितरित किये।  विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा 54 पात्र परिवारों को जारी किये जा चुके है एक करोड़ 15 लाख रूपये जारी किये जा चुके है। लगभग चालीस लोगो को जारी की गई आखिरी कि़स्त। सरकार की योजनाओ को अंतिम व्यक्ति तक पहुचाना ही सरकार का लक्ष्य, स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के तहत नगरपालिका ने बाटे 5000 डस्टबिन, विधायक हरविंदर कल्याण ने दुकानदारो को वितरित किये हरे व नीले डस्टबिन, कचरा निस्तारण को लेकर डस्टबिन. बाटे गये।


वीरवार को शहर की विग कालोनी में नगरपालिका की ओर से आयोजित चैक वितरित कार्यक्रम में पहुंचें विधायक हरविंद्र कल्याण का नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन सुभाष गुप्ता व सचिव रविप्रकाश शर्मा ने गुलदस्तों से स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूआत जल संरक्षण की शपथ के साथ की गई। विधायक हरविंद्र कल्याण ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 46 लाभार्थियों को 30 लाख रुपए के चैक वितरित किए। विधायक हरविंद्र कल्याण ने लाभार्थियों को बधाई दी और साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस आवास योजना की सराहना की। विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि प्रधाानमंत्री आवास योजना का लाभ उन लोगों को मिल रहा है जिनके सिर पर छत नहीं है। सरकार की योजनाओं का लाभ हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचें, इसके लिए अंत्योदय की शुरूआत हुई है।
 सरकार की विकास परक और दूरगामी सोच का ही नतीजा है कि आज समान रूप व पारदर्शिता के साथ कार्य हो रहे है। ज्यादातर योजनाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है। सरकार का उद्देश्य है कि सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं हर व्यक्ति को मिल सकें। इसके साथ ही विधायक हरविंद्र कल्याण ने जल संरक्षण की मुहिम में शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जल है तो कल है लेकिन हम आज पानी की बर्बादी कर रहे है। जल बचाने को लेकर हम गंभीर नहीं है। यदि यहीं हालात रहे तो आने वाली पीढिय़ों के लिए जल ही नहीं बचेगा। जिस प्रकार स्वच्छता अभियान चलाया गया था उसी प्रकार से जल बचाने के लिए अभियान की शुरूआत की गई है। जिसको जल शक्ति अभियान का नाम दिया गया है। इस अभियान में सभी की भागेदारी अनिवार्य है। 
इस मोके पर नगरपालिका सचिव रविप्रकाश ,एम ई प्रियंका,पूर्व नपा प्रधान सुभाष गुप्ता ,अंकित जैन ,सुदर्शन जुनेजा ,गुलाब धीमान, ईश्वर  गुप्ता, महिंदर सोनी व अन्य लोग मौजूद रहे I 

Monday, 15 July 2019

नगरपालिका घरौंडा में आज जल संग्रह व पौधारोपण के लिए नपा सचिव रवि प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में स्टाफ के सदस्यों ने शपथ ली


वाटर हार्वेस्टिंग के लिए नगर के विभिन्न स्थानों पर सिस्टम लगाए जाएंगे ताकि पानी का गिरता हुआ जल स्तर बढ़ाया जा सके। 
घरौंडा :  प्रवीण कौशिक
नगरपालिका घरौंडा में आज जल संग्रह व पौधारोपण के लिए नपा सचिव रवि प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में स्टाफ के सदस्यों ने शपथ ली । सचिव रवि प्रकाश ने बताया कि आज प्रशासनिक अधिकारियों व कार्यालय के कर्मचारियों ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधारोपण व जल संग्रह के लिए शपथ ली। उन्होंने बताया कि नगर में विभिन्न स्थानों पर प्रशासन द्वारा 500 पौधारोपण किया जाएगा। इसकी शुरुआत आज फुरलक रोड से की जा चुकी है । जिसमें लगभग आज 50 पौधारोपण किया गया। 
साथ ही उन्होंने बताया वाटर हार्वेस्टिंग के लिए नगर के विभिन्न स्थानों पर सिस्टम लगाए जाएंगे ताकि पानी का गिरता हुआ जल स्तर बढ़ाया जा सके। 
उन्होंने बताया कि हारवेस्टिंग सिस्टम नगरपालिका कार्यालय, फायर ब्रिगेड कार्यालय, लाइब्रेरी, कम्युनिटी सेंटर, रेलवे स्टेशन के पास पार्क में चार सिस्टम लगाएं जाएंगे जिसमें बरसाती पानी संग्रह किया जाएगा । रवि प्रकाश ने बताया कि पौधारोपण का कार्य प्रतिदिन चलाया जाएगा जिसमें अधिकारी भी मौजूद रहेंगे और साथ ही वन विभाग द्वारा चलाए जाने वाले पौधारोपण  कार्यक्रम में नगर पालिका प्रशासन सहयोग करेगा। इस मौके पर एमई प्रियंका, जेई अंकित छोकर, कार्यकारी चेयरमैन व स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।

Sunday, 14 July 2019

सरल व अंत्योदय केंद्रों के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 2000 023 जारी, आवेदकों को मिलेगी आवेदन पत्र के स्टेटस की जानकारी : उपायुक्त विनय प्रताप सिंह


अगर कोई दलाल या फिर कर्मचारी पैसे मांगे तो तुरंत करें शिकायत, हरियाणा में सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ लेने के लिए जाएं अंत्योदय सरल केंद्रों पर।
करनाल 14 जुलाई,प्रवीण कौशिक


उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि आम जनता को सरकारी सेवाएं और सुविधाएं आसानी से मिले, इस पर हरियाणा सरकार प्राथमिकता से काम कर रही है। इसी कार्य को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा शुरू किये गए प्रोजेक्ट अंत्योदय सरल के अंतर्गत सम्पूर्ण हरियाणा के 22 जिलों में अंत्योदय व सरल केन्द्रों की शुरुआत की गई है। प्रदेश की जनता को एक ही छत के नीचे 37 विभागों की करीब 425 सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ मिल रहा है। करनाल जिले में जिला स्तर व उपमंडल स्तरों पर यह केंद्र शुरू किए गए हैं। इन केंद्रों पर अगर कोई दलाल काम करवाने की बात करता है या फिर कोई कर्मचारी निर्धारित फीस से ज्यादा पैसे मांगता है, तो इसकी सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर 1800 2000 023 जारी किया गया है।  
उपायुक्त ने बताया कि इन केंद्रों में नागरिक एक सरल प्रक्रिया को अपनाकर सेवाओं और योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं, भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए और जनता की सुविधा का ख्याल रखने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। अब इस सुविधा का असल लाभ उठाने के लिए आम जनता को जागरूक होने की आवश्यकता है। जिला स्तर पर लघु सचिवालय परिसर में ही सरल केन्द्र व पंचायत भवन परिसर में अंत्योदय केन्द्र का निर्माण किया गया है। अब आम नागरिकों को एक ही छत के नीचे सभी विभागों की सेवाएं मिल रही है, अब उन्हें अलग-अलग विभागों के कार्यालयों के चक्कर लगाने से छुटकारा मिल गया है। केवल आधे घंटे यानि 30 मिनट में आवेदक का नम्बर आ जाता है।  
उन्होंने बताया कि इन सभी केंद्रों में फ्लेक्स बोर्ड लगाए गए हैं , जिनमें नागरिक पढ़ सकता है कि वहां किस विभाग की कौन सी सेवा और योजना मिल सकती है। उन केंद्रों पर मिलने वाली सेवा की फीस भी साथ ही में लिखी है। केंद्रों में जाते ही एक हेल्प डेस्क यानि सहायता केंद्र बनाया गया है जिससे नागरिक जान सकते हैं कि किसी सेवा को पाने के लिए कौन से दस्तावेज लगाने होंगे। आप केवल उन दस्तावेजों के साथ केंद्र में जाएं तो आपको टोकन काउंटर पर अपने दस्तावेज दिखाकर एक नि:शुल्क टोकन लेना होगा जिसका उद्देश्य नंबर से सेवा देना है। इस टोकन सिस्टम से जहाँ समय की बचत होती है। वहीं सिस्टम से चलने के कारण भीड़ भाड़ नहीं होती और एक सहज माहौल में काम हो पाता है। टोकन लेने के बाद आप आराम से प्रतीक्षा गृह में अपनी बारी आने का इंतजार कर सकते हैं। वहां पर एक स्क्रीन पर टोकन चलते रहेंगे। जैसे ही आपका टोकन आये आप उस पर दर्शाये काउंटर पर जाकर अपना काम करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि सभी काउंटर पर सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इसी सिस्टम को हम सिंगल विंडो कहते हैं। इस खिडक़ी पर दो स्क्रीन लगायी गयी हैं जिनमें आपकी तरफ वाली स्क्रीन पर आप अपनी जानकारी भरते हुए देख सकते हैं। यदि ऑपरेटर से कोई गलती हो जाये तो उसे ठीक भी करवा सकते हैं। काम होने के बाद एक रसीद निकलेगी। इस रसीद में लिखी राशि को फीस के तौर पर जमा करवाएं। इसके बाद आप आराम से घर जा सकते हैं। वहीं ऑपरेटर आपको समझा देंगे कि घर बैठे आप अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस ऑनलाइन कैसे जान सकते हैं। यह जानकारी आपकी रसीद पर भी लिखी होगी।

डेरा सच्चा सौदा के नामचर्चाघर कम्बोपुरा में जिलास्तरीय नामचर्चा का आयोजन


       जिला स्तरीय नामचर्चा में उमड़ा हजारो डेरा प्रेमियों का जनसैलाब।
        पक्षियों के दाना-पानी के लिए 4 हजार कसोरे किए वितरित।

कम्बोपुरा /घरौंडा, 14जुलाई,प्रवीण कौशिक
करनाल जीटी रोड स्थित डेरा सच्चा सौदा के नामचर्चाघर कम्बोपुरा में जिलास्तरीय नामचर्चा  का आयोजन किया गया।  इस दौरान हज़ारों की संख्या में डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं ने शिरक्त की। साध संगत ने संत डॉ। गुरूमीत राम रहीम जी इंसा की पावन शिक्षा का अनुसार करते हुए उनके द्वारा समाज में चलाये जा  रहे 134 मानवता भलाई के कार्यो को आगे बढ़ाते हुये। एक मुहिम चलाकर हजारों की संख्या में पहुंचे डेरा प्रेमियों ने हाथ खड़े करके प्रण लिया कि पशु पक्षियों की सम्भाल करेंगे। उनके लिये घरों की छत पर दाना-पानी की व्यवस्था करेंगे।  इसके लिये शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग द्वारा पक्षियों के दान पानी के लिए 35 सौ कसोरे वितरित किए। 
दरअसल डेरा सच्चा सौदा की साध संगत द्वारा संत डॉ गुरमीत रामरहीम सिंह जी इंसां द्वारा चलाये जा रहे खूनदान, गुरदा दान,आंखे दान, देहदान,बच्चे दान,सफाई अभियान आदि 134 मानवता भलाई के कार्य चलकर समय समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा है।  और इसी के तहत रविवार को नामचर्चा समारोह के दौरान साध संगत को पक्षियों के दाना-पानी के लिए कटोरे वितरित किए। इस बारे में डेरे की सीनियर वाईस चेयरपर्सन शोभा इंसान ने बताया कि "पूज्य गुरु संत डॉ। गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा द्वारा पक्षियों की देखभाल हेतु अपने सत्संगो में लगातार आह्वान किए जाता रहा है व् डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों द्वारा किये जा रहे 134 मानवता भलाई के कार्यों में भी इस मुहीम को शामिल किया गया है। हर साल गर्मियों के दिनों में यह कार्य श्रद्धालुओं द्वारा बड़े सत्तर पर किया जाता है। साध संगत का कहना है कि संत डॉ. गुरमीत राम रहीम जी इंसा द्वारा दी गई शिक्षा का प्रचार प्रसार करना ही उनका मुख्य लक्ष्य है। डेरा सच्चा सौदा ने सदा ही मानवता की भलाई के लिए कार्य किए है। सतसंग समारोह को लेकर साध संगत में काफी उत्साह दिखाई दिया। इस नामचर्चा में बड़ी संख्या में प्रेमियों ने शिरकत कर के इस मुहिम में अपना योगदान दिया।इस उपलक्ष्य में 7 जुलाई को सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, कैथल, भिवानी, अम्बाला, कुरुक्षेत्र व रोहतक में व 14 जुलाई को यमुनानगर, पंचकुला, करनाल, पानीपत, जींद, सोनीपत, फऱीदाबाद, गुरुग्राम में नामचर्चा का आयोजन कर पक्षियों के लिए सकोरे बाँटे गए।
बॉक्स-
नामचर्चा में हजारों की संख्या में पहुँचे महिलाओं पुरुषों व बच्चों ने डेरे सच्चे सौदे की सोच पे ,पहरा देंगे ठोक के नारों से आसमान गूंज उठा। सभी भी बहनों ने मानवता भलाई के कार्यो में पहले से भी ज्यादा बढ़चढ़ भाग लेने का प्रण लिया। उन्होंने कहा कि डेरा प्रमुख डॉ सन्त गुरमीत सिंह में उनकी आस्था कम होने के बजाय पहले से कई गुना हो गई है। उन्हें मालूम है कि गुरुजी को षडयंत्र के तहत फसाया गया है। वो एक दिन पाक साफ होकर बाहर संगत के बीच होंगे।

भारत विकास परिषद घरौंडा द्वारा बस अड्डे पर इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिए लगाया भण्डारा।

                           राहगीरों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
         शाखा अध्यक्ष कपिल गुप्ता - भाविप शाखा अपने पांच सूत्रों संपर्क,         सहयोग, संस्कार, सेवा व समर्पण के तहत समाजिक कार्य करती है
घरौंडा, 14जुलाई,प्रवीण कौशिक
भारत विकास परिषद घरौंडा द्वारा बस अड्डे पर इंद्र देवता को प्रसन्न करने के लिये भण्डारा लगाया। प्रति वर्ष की भांति भारत विकास परिषद् की शाखा घरौंडा ने आज शहर की सुख शांति व भगवान इन्द्रदेव को प्रसन्न करने के लिए घरौंडा बस स्टैंड पानीपत साईड पर कढी चावल का भंडारा लगाया। इसके साथ भाविप बस यात्रियों और राहगीरों को ठंडा जल भी पिलाया। राहगीरों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। बस स्टैंड पर किसी तरह की गंदगी ना फैले इसके किये डस्टबिन व नगरपालिका की कचरा गाडी की सहायता ली गई। रविवार को भाविप शाखा घरौंडा की ओर से स्थानीय बस स्टैंड पर आयोजित भंडारा व शीतल जल सेवा कार्यक्रम में शाखा के पदाधिकारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। शाखा सदस्यों ने राहगीरों को कड़ी चावल का प्रसाद वितरित किया वही दूसरी ओर बस स्टैंड पर पहुँचने वाले यात्रियों को निशुल्क पैक्ड पानी के गिलास देकर उनकी प्यास बुझाई। इस भंडारे में लगभग 2 क्विंटल चावल और 3500 पैक्ड पानी के गिलास व कड़ी का प्रसाद लोगों में वितरित किया गया। ये भंडारा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला और लगभग 2500 लोगो ने इस अवसर पर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

 भाविप के शाखा अध्यक्ष कपिल गुप्ता ने कहा कि भाविप शाखा अपने पांच सूत्रों संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा व समर्पण के तहत समाजिक कार्य करती है। भाविप के सेवा सूत्र के तहत आज बस स्टैंड पर भंडारे व शीतल जल सेवा दी जा रही है। इसके अलावा भगवान इन्द्रदेव प्रसन्न हो और

शहर में सुख 
शांति बनी रहे इसकी भी कामना की गई है। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह में भाविप रक्तदान शिविर लगाएगी।उन्होंने शहरवासियों से आह्वान किया कि इस पुनीत कार्य मे बढ़चढ़ कर हिस्सा ले। 
इस मौके पर अध्यक्ष कपिल गुप्ता, महेंद्र सोनी,विक्रांत राणा, नरेंद्र राणा, नरेंद्र चावला, संदीप भाटिया, धीरज भाटिया,विकास सिंगला, हितेश सेठी, सन्नी बजाज,कपिल धीमान , राहुल गर्ग, नरेंद्र राणा , विक्रांत, डॉक्टर मुकेश अग्रवाल , विजय गर्ग, राकेश चुघ, ,चांद पहल, मोहन राणा, ईश्वर गुप्ता, अरुण धीमान पंकज भटनागर, पुनीत चुघ, अनुराधा अग्रवाल, अंजना राणा, रामकुमार, मोहन राणा , सचिन ,अरुण धीमान, योगेंद्र अग्रवाल, योगेंद्र परुथी, योगेश अरोड़ा, अनिल ठकराल,पंकज बंसल व अन्य सदस्य मौजूद रहे।

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...