10000

Tuesday, 9 April 2019

शहर में लगातार हो रही चोरी व लूट की घटनाओं से शहरवासियों में दहशत का माहौल

दिनदिहाड़े चोरी और लूट की घटनाओं की नगरी बना घरौंडा अब यहां के बाशिंदों के लिए महफूज नहीं है


घरौंडा (प्रवीण कौशिक)
शहर में लगातार हो रही चोरी व लूट की घटनाओं से शहरवासियों में दहशत का माहौल है। चोरी व लूट जैसी वारदातों को रोकने में पुलिस नाकाम दिखाई दे रही है। शहर की न्यू रामनगर कालोनी में चोरों ने एक मकान को निशाना बनाया और उसमें रखी लाखों रुपए की नकदी, अमेरिकी डॉलर व सोने के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रहीं है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों तक पहुंचा जाएगा।
दिनदिहाड़े चोरी और लूट की घटनाओं की नगरी बना घरौंडा अब यहां के बाशिंदों के लिए महफूज नहीं है। चोर दिनदिहाड़े मकान के अंदर दाखिल होकर मकान मालिक की मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर जाते है। कहीं सरेबाजार किसी बुजुर्ग महिला के हाथ से सोने के कंगन उतार लिए जाते है तो बस स्टैंड पर खड़ी छात्रा के हाथ से मोबाइल छीनकर बदमाश फरार हो जाते है। मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा घरौंडा की न्यू रामनगर कालोनी में देखने को मिला। जहां चोरों ने एक मकान को अपना निशाना बनाया। घटना की वक्त पूरा परिवार पड़ौस में हुई डेथ के लिए शोक व्यक्त करने गया था। मकान मालिक कर्मबीर सिंह पुत्र सूरत सिंह ने मुख्य गेट, बैकडोर व एंट्री डोर को लॉक किया हुआ था। लेकिन एक डोर लॉक नहीं था।
 बताया जा रहा है कि साढ़े 11 बजे के बाद चोर मकान की साइड में खाली पड़े प्लॉट में खड़ी एक टूटी हुई सीढ़ी के जरिये दाखिल हुए और घर में एंट्री कर गए। चोरों ने मकान की अलमारियां, बैड की दराज, ड्राइंग रूम में टेबल की दराज सबकुछ खंगाला। और अलमारियों व अन्य स्थानों पर रखी साढ़े नौ लाख रुपए की नकदी, लगभग 18 तोले सोना व करीब डेढ़ लाख कीमत के अमेरिकी डॉलर लेकर फरार हो गए। सामान बिखरा देख उड़े होश- घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। मकान मालिक कर्मबीर व उसकी पत्नी शोक व्यक्त करने के लिए पड़ौस में गए हुए थे। बच्चें स्कूल में गए हुए थे। कर्मबीर की पत्नी अपनी बुआ के साथ घर लौटी। जैसे ही कर्मबीर की पत्नी ने घर में प्रवेश किया तो अलमारियों में रखा सामान बिखरा और उसमें से गायब कैश व सोने का सामान चोरी हुआ देख उसके होश उड़ गए। उसने अपने पति कर्मबीर को तुरंत फोन किया। जिसके बाद वह घर पहुंचा तो चोरी की वारदात से सन्न रह गया। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई। मकान मालिक कर्मबीर का कहना है कि  मकान मालिक ने बताया कि उन्होंने करनाल में मकान निर्माण का काम शुरू किया हुआ है जिसके लिए उन्होंने करीब साढ़े नौ लाख रूपए रखें हुए थे। इसके अलावा 15 से 18 तोले सोना व डेढ लाख के अमेरिकी डॉलर थे। उन्होंने बताया कि उसका छोटा भाई मर्चेंट नेवी में काम करता है और डॉलर की जरूरत पड़ती रहती है।


 दीवार पर है निशान-
पुलिस का अनुमान है कि चोर खाली प्लॉट में खड़ी सीढ़ी के जरिये मकान में दाखिल हुए है। साथ ही दीवारों पर हाथों और पैरों के निशान भी बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि प्लॉट में दीवार के सहारे पहले कोई भी सीढ़ी नहीं खड़ी हुई थी। यह चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए ही लगाई गई होगी।
सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही पुलिस-
चोरी की वारदात के बाद पुलिस आस पास घरों व ऑफिसों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने में लगी हुई है। एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर कुछ साक्ष्य जुटाए है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों तक पहुंचा जाएगा।
वर्जन-
न्यू रामनगर कालोनी में कर्मबीर सिंह पुत्र सूरत सिंह के मकान में लाखों की नकदी व सोने के सामान की चोरी हुई है। घटना के समय घर में कोई नहीं था। चोरी की वारदात की लिखित शिकायत मिली है। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है। आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि आरोपियों का कोई सुराग मिल सकें।
-बलवान सिंह, जांच अधिकारी, घरौंडा।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...