घरौंडा ,प्रवीण कौशिक
आज आरपीडब्लू अस्पताल बसताड़ा में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें हॉस्पिटल गुडग़ांव के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स ने भाग लिया विशेष तौर पर डॉ विनीत गोविंदा ओएनसीए, सर्जन डॉ राजेश मदान गैस्ट्रो,डॉ प्रमोद ऑर्थो,डॉ कृष्णा कार्डियो ने लगभग 300 मरीजों का चेकअप किया ।आज का खास बात यह रही कि कैंसर चेक करने के लिए लाइव कैंसर वैन भी आई जिसमें मैमोग्राफी भी फ्री रही । इसके अलावा सभी टेस्ट जैसे शुगर, बीपी, बीएनडी फ्री किए गए।
हॉस्पिटल की ओर से मैनेजिंग डायरेक्टर गुरमीत सचदेवा ने इसे
समाज की एक जरूरत बताया व कैंसर जैसे रोग को पहली स्टेज पर ही पकड़ लिया जाए तो वह क्यूरेबल हैI डायरेक्टर रघुराज सिंह ने सभी डॉक्टर्स का यहां आने पर आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। व भविष्य में भी इस प्रकार के कैंप लगाने की अपील की।
जिससे समाज में रह रहे गरीब लोगों को फायदा हो सके। आरपीडब्लू क्लीनिक के डायरेक्टर एस एच राणा ने आमजन से अपील की कि यदि किसी प्रकार की भी रसौली या गांठ शरीर में नजर आए तो उसकी तुरंत जांच करवाए, बीमारी को बढऩे ना दे । इस मौके पर विशेष रूप से मास्टर सेवा सिंह,स्वाति सरीन,प्रियंका, शालू आदि मौजूद रहे ।
(घरौंडा दर्पण के एडिटर इन चीफ प्रवीण कौशिक आरपीडब्ल्यू के मैनेजिंग डायरेक्टर गुरमीत सचदेवा से कैंप के बारे में जानकारी लेते हुए I)
आपको बता दें कि घरौंडा क्षेत्र में इस तरह का यह पहला कैंप लगाया गया । जिसमें गंभीर बीमारियों के चेकअप किए गए। अगर इन बीमारियों के चेकअप मार्केट में करवाए जाएं तो इन पर हजारों रुपए खर्चा आ सकता था मगर आरपीडब्ल्यू हॉस्पिटल में आमजन की सुविधा के लिए निशुल्क कैंप का आयोजन किया। जिसकी लोगों ने भारी प्रशंसा की और भविष्य में भी जनता की मांग रही यह हॉस्पिटल इस तरह के कैंप लगाकर गरीब लोगों को फायदा पहुंचाएगा, ऐसी उन्होंने उम्मीद जाहिर की।
No comments:
Post a Comment