गांव स्टौंडी में नवविवाहिता के फांसी के फंदे पर शव मिलने के मामले में डीएसपी राजीव कुमार के आश्वासन पर परिजनों ने पुलिस को शव को उठाने दिया। पुलिस ने सोनिया की सास, ननद, पति व देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी रात से ही फरार है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनो को सौप दिया है। मृतका का संस्कार उसके मायके पूंडरी में किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जाँच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफतारी नही हुई थी। गांव में सन्नाटा छाया हुआ है और नवविवाहिता की मौत के मामले में गांव के लोग कुछ बोलने के तैयार नही है।


बता दे कि वीरवार की रात को सोनिया (22 वर्ष) की सदिंग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। महिला का शव कमरे मे फंदे पर लटका हुआ मिला था। सोनिया की ननद ने उसके मायके में तबीयत खराब होने की सूचना रात को ही फोन पर दी। सूचना मिलने के बाद परिजन गांव स्टौंडी में पहुंचे। परिजन जैसे ही गांव में पहुंचे तो आसपास के लोग घटनास्थल पर एकत्रित थे। सोनिया के परिजनों के आने के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई और मौका पाकर सुसराल पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए।
मामले की सूचना रात को पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद सदर पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और शव को अपने कब्जे मे लेने का प्रयास किया,लेकिन परिजन आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर उनको गिरफतार करने की माँग पर अड़ गए और उनके गेट पर धरना देकर बैठ गए।
शुक्रवार की सुबह करनाल के डीएसपी राजीव कुमार पुलिस बल के साथ गांव स्टौंडी में पहुंंचे और मायके पक्ष को समझाने का प्रयास किया,लेकिन परिजन अपनी माँग पर अडिग़ थे। लगभग दस बजे डीएसपी ने आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाही करने के आश्वासन दिया। बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेजा। पुलिस ने पति जोनी,मां बाला,बहन मंजू व देवर अजय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले ही जांच कर रही है। मृतका के चाचा बलवान ने बताया कि सोनिया की शादी 11 मार्च को गांव स्टौंडी के जोनी के साथ की थी। शादी के बाद सोनिया के सुसराल वालो ने उसे दहेज के लिए तँग करना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि अपनी एहसियत के अनुसा शादी भी दहेज दिया था। उसके बावजूद भी सोनिया के सुसराल पक्ष के लोग कार व अन्य सामान की मांग करते रहे थे। वीरवार की रात नौ बजे सोनिया की ननद ने फोन करके बताया कि सोनिया की तबीयत खराब है। गांव मे आकर देख लो। बलवान व उसके परिजन जैसे ही रात को 11 बजे गांव स्टौंडी में पहुंचे की देखा कि सोनिया का शव उसके कमरे में पंखे पर लटका हुआ था।
डीएसपी राजीव कुमार ने बताया
गाँव स्टौडी मे एक नवविवाहिता की सँदिग्ध परिस्थितियो मे मौत होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव मेंपहुंची और शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेज दिया है। पुलिस ने सोनिया के पति,सास,ननद व देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
No comments:
Post a Comment