10000

Monday, 22 April 2019

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का मामला,11 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की कार्रवाई नगन्य

सैंकड़ों महिला पुरूषों ने एसडीएम कार्यालय का घेराव कर सरकार व पुलिस

प्रशासन के खिलाफ जोरदार किया प्रदर्शन
गांव में किसी भी राजनीतिक दल के प्रत्याशी को चुनाव प्रचार के लिए गांव
में घुसने नही देगें।
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
        खंड के स्टौंडी गांव मे नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से ग्रामीणों का आक्रोश व गुस्सा बढ़ता जा रहा है। पूर्व घोषित चेतावनी के अनुसार पुंडरी गांव के सैंकड़ों महिला पुरूषों ने एसडीएम कार्यालय काघेराव कर सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने एक बार फिर पुलिस पर इस मामले में लिपापोती करने का आरोपलगाया गया है। एसडीएम कार्यालय पहुंचें प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार कोसख्त लहजे में चेतावनी दी है कि उन्होंने चुनावों का बहिष्कार कर दिया हैलिहाजा उनके गांव में चुनाव से संबंधित कोई भी सामग्री ना भेजी जाए।आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सीएम के नामतहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने दोहराया कि वे लोकसभा चुनावोंका बहिष्कार करेंगे। यदि फिर भी सोनिया को न्याय नहीं मिला तो ग्रामीणअपना चूल्हा चौका लेकर सडक़ों पर उतरेगें।
        पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत सोमवार को पुंडरी गांव के लोग सुबह हीगांव एकत्रित होना शुरू हो गए थे। जैसे ही महिला-पुरूषों की संख्यासैकड़ों में पहुंची तो लोगों ने ट्रैक्टर-ट्रालियों व अपने निजी वाहनोंके जरिये घरौंडा एसडीएम कार्यालय की ओर कूच कर दिया। ग्रामीणों में इसबात को लेकर गुस्सा था कि 11 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की कार्रवाईनगन्य है। पुलिस ने मात्र खानापूर्ति करने के लिए मृतक सोनिया के पति वसास को गिरफ्तार किया है लेकिन सोनिया को मारने वाले सूत्रधार ननद व देवर है। उनकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है।


         सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह, पूर्व ओमप्रकाश, पंच हवा सिंह,कंवरभान, मनीराम, पूर्व सरपंच रामनरेश, रोहताश, रामनिवास शर्मा, महेंद्र,विनोद त्यागी, प्रमोद शर्मा, राकेश नम्बरदार, रविंद्र नम्बरदार व अन्य काकहना है कि बीती 11 अप्रैल को सोनिया का शव पंखें के फंदे में झुलता मिलाथा। दहेज की लालचियों ने सोनियों की हत्या की है। घटना के बाद ही ससुरालपक्ष के लोग मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने मायका पक्ष की शिकायत परमृतका के पति, ननद, सास व देवर पर हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू करदी थी। पुलिस मामले को लेकर लिपापोती करने में जुटी हुई है। पुलिस नेकेवल मात्र मृतका के पति व सास को ही गिरफ्तार किया है। जबकि आरोपित ननदव देवर को पुलिस अभी तक भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जिससे ग्रामीणों में पुलिस की कार्रवाई से गुस्सा बढ़ता जा रहा है।
         ग्रामीणों का कहना है कि आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुंडरीगांव में लगातार पंचायतों का दौर जारी था। जिसमें पुलिस को रविवार तक कासमय दिया गया था लेकिन पुलिस की ओर से उनकी चेतावनी को गंभीरता से नहींलिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सभी आरोपितों की गिरफ्तारी नहींहो जाती तब तक वे ना तो लोकसभा चुनावों में भागेदारी करेंगे और ना ही
गांव में किसी भी राजनीतिक दल के प्रत्याशी को चुनाव प्रचार के लिए गांवमें घुसने देगें। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने अपने इस फैसले केसंदर्भ में प्रदेश मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप दिया है। यदि इसके बादभी प्रशासन इस मामले पर गंभीरता नहीं दिखाता है तो वे अपना चूल्हा चौकालेकर सडक़ों पर उतरने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
वर्जन-
        पुंडरी के ग्रामीणों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदेशमुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन को जिला उपायुक्त केमाध्यम से सीएम ऑफिस में भिजवा दिया जाएगा।
-रमेश कुमार, तहसीलदार, घरौंडा

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...