मुनक गांव में रहने वाली महिला ने गांव के सरपंच पर छेड़छाड़ और बेटी और बेटे साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।
घरौंडा :
मुनक गांव में रहने वाली महिला ने गांव के सरपंच पर छेड़छाड़ और बेटी और बेटे साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सरपंच सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पीडि़ता ने बताया कि बीती 24 अप्रैल को बेटी के साथ घर के सामने खड़ी थी। सरपंच हवा सिंह ने अभद्र भाषा बोलनी शुरू कर दी और हाथापाई की। सरपंच ने उसकी बेटी को थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान बेटे ने बीच-बचाव किया तो उस पर भी लात-घुसों से हमला कर दिया। महिला का आरोप है कि सरपंच का गुस्सा यहीं पर ही नहीं रूका उसने अपने परिजनों को बुलाया। लाठी-डंडे लेकर पहुंचे सरपंच के परिजनों ने महिला के घर के दरवाजों पर हमला बोल दिया और सरपंच के खिलाफ बोलने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला का कहना है कि वे डर के मारे घर में छूपे रहे। पूरी घटना अपने पति को बताई और पुलिस के पास पहुंचे। थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि सरपंच हवा सिंह, अनिल कुमार, बिल्लु, व उसके पुत्र, अशोक और दयाराम के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़, अभद्र व्यवहार, जान से मारने की धमकी, एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
No comments:
Post a Comment