10000

Wednesday, 10 April 2019

भाजपा प्रत्याशी संजय भाटिया के कथित रिश्तेदार ने दी असन्ध के पत्रकार को धमकी , मामला दर्ज , पत्रकारों में रोष

राकेश गम्भीर के खिलाफ जान से मारने की धमकी देना व अभद्र व्यवहार करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू -थाना प्रभारी जगबीर सिंह
असन्ध(जीडीन्यूज )
करनाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी संजय भाटिया का असन्ध का पहला दौरा ही विवादों का केंद्र बन गया है। असन्ध से अपने आपको संजय भाटिया का कथित रिश्तेदार बताने वाले एक व्यक्ति ने असन्ध के एक पत्रकार को धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके खिलाफ असन्ध प्रेस क्लब एसोसिएशन द्वारा उसके खिलाफ असन्ध थाने में शिकायत दी है। जिसके खिलाफ असन्ध पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

असन्ध प्रेस क्लब एसोसिएशन के सदस्य व एक न्यूज़ चैनल के असन्ध से पत्रकार निर्मल शर्मा को बुधवार सुबह अपने आपको संजय भाटिया का कथित रिश्तेदार बताने वाले राकेश गम्भीर ने फोन कर कहा कि वह संजय भाटिया का रिश्तेदार बोल रहा है। उसने पत्रकार से कहा कि असन्ध के पत्रकार भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ खबर छापते है जो गलत है। इस दौरान जब पत्रकार ने कहा कि किसी भी पत्रकार ने संजय भाटिया के खिलाफ खबर नही छापी है। तो राकेश गम्भीर ने कहा कि वह सांसद संजय भाटिया का रिश्तेदार है अब अगर किसी ने संजय भाटिया के खिलाफ खबर छापी तो वह उसे देख लेगा। उसने पत्रकार निर्मल शर्मा को भी धमकी देते हुए कहा कि वह उसको देख लेगा । वह उसकी दुकान पर आ कर भी मिले तब वह उसे देख लेगा। 

इस दौरान प्रेस क्लब के प्रधान रजत राणा, चेयरमैन विनोद बिंदल , महासचिव ईश्वर दत्त शर्मा व कोषाध्यक्ष जगदीप मराठा , पीड़ित पत्रकार निर्मल शर्मा , जसबीर राणा समेत सभी सदस्यों ने इस घटना निंदा करते हुए कहा कि इस घटना को लेकर भाजपा प्रत्याशी संजय भाटिया खुद असन्ध प्रेस क्लब के सदस्यों से माफी मांगे व अपने आपको उनका रिश्तेदार बताने वाले राकेश गम्भीर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। अगर ऐसा नही हुआ तो क्लब न केवल उनका विरोध करेंगे और मामले को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे। 

इस मामले को लेकर थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि प्रेस क्लब असन्ध की शिकायत पर राकेश गम्भीर के खिलाफ जान से मारने की धमकी देना व अभद्र व्यवहार करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...