10000

Monday, 8 April 2019

बदमाश बस स्टैंड पर खड़ी छात्रा के हाथ से मोबाइल फोन छीनकर फरार

 पुलिस प्रशासन शहर में खुलेआम हो रही इन वारदातों पर अंकुश तक नहीं लगा पाया

घरौंडा : प्रवीण कौशिक
शहर में बदमाश दिनदिहाड़े छीना झपटी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। लेकिन पुलिस प्रशासन शहर में खुलेआम हो रही इन वारदातों पर अंकुश तक नहीं लगा पाया है। इन बदमाशों के हौंसलें बढ़ते जा रहे है। सोमवार की कुछ बदमाश बस स्टैंड पर खड़ी छात्रा के हाथ से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। छीनाझपटी की यह पूरी वारदात दुकानों के सामने लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। छात्रा ने मोबाइल छीनने की इस घटना की सूचना परिजनों को दी। परिजन छात्रा को लेकर थाने में पहुंचें और लिखित शिकायत दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। 
गांव शेखपुरा निवासी साक्षी(19) पुत्री सुभाष सिसोदिया करनाल के गवर्नंमेंट कॉलेज में बी.कॉम प्रथम की छात्रा है। सोमवार की सुबह करीब नौ बजे साक्षी करनाल कॉलेज जाने के लिए बस स्टैंड पर खड़ी हुई थी। साक्षी के हाथ में एंड्रोयड मोबाइल फोन था। साक्षी के मुताबिक, बस स्टैंड पर पहले से ही दो युवक खड़े हुए थे। वह मोबाइल में कुछ चैक कर रही थी तो इसी दौरान दोनों युवकों ने उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और दिल्ली चुंगी की तरफ भाग गए। छात्रा ने शोर मचाया और दोनों बदमाशों के पीछे-पीछे भागी, लेकिन दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। साक्षी ने अपने परिजनों को पूरी घटना बताई। परिजन मौके पर पहुंच गए। 
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए आरोपी-
बस स्टैंड के कुछ ही दूरी पर फाइनेंस ऑफिस व कन्फेंसरी की दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाश एक बदमाश कैद हो गया है। सीसीटीवी फुटेज में युवक संतरी रंग की कमीज पहने दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।  
छात्राओं में दहशत-
शहर में लगातार हो रही चोरी चकारी व छीना झपटी की घटनाओं से शहरवासियों व छात्र-छात्राओं में रोष है। छात्रा प्रियांशी, सुमेघा, रोशनी, पूनम, सीमा व अन्य का कहना है कि बस स्टैंड पर सुबह के समय सैंकड़ों छात्र-छात्राएं कॉलेज जाने के लिए खड़ी होती है। और हर युवक व युवती के हाथ में मोबाइल फोन व अन्य कीमती समान होता है। लेकिन जिस प्रकार से दिन दिहाड़े सरेआम छीना झपटी की घटनाएं हो रही है। इस लिहाज से तो बस स्टैंड पर खड़े होकर फोन पर बात करना भी मुश्किल है। कई बार स्थानीय प्रशासन को बस स्टैंड पर पीसीआर तैनात करने की मांग की गई है लेकिन पुलिस प्रशासन बड़ी घटना के इंतजार में बैठा रहता है। बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं है। कोई भी किसी भी घटना को कभी भी अंजाम दे सकता है। 
 वर्जन-
बस स्टैंड पर छात्रा साक्षी के हाथ से मोबाइल फोन छीनने की शिकायत प्राप्त हुई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। शिकायत के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगें। 
-बख्शा राम, जांच अधिकारी घरौंडा। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...