10000

Wednesday, 24 April 2019

जांच के दौरान 31 नामांकन पत्रो में से 10 अभ्यर्थियों के नामांकन हुए रद्द --जिला निर्वाचन अधिकारी विनय प्रताप सिंह

   26 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक ले सकते हैं नाम वापिस, इसी दिन होंगे चुनाव चिन्ह आबंटित। 
करनाल 24 अप्रैल,प्रशांत 

 लोकसभा आम चुनाव के लिए बुधवार को सामान्य पर्यवेक्षक शशिभूषण सिंह की उपस्थिति में रिटर्निंग अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने नामांकन पत्रो की जांच की। बता दें कि  चुनाव लडऩे के इच्छुक व इनके कवरिंग कैंडीडेट के तौर पर कुल 31 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। इनमें 2 अभ्यर्थियों ने डबल नामांकन भरे थे। जांच के दौरान इनमें 10 अभ्यर्थियों के नामांकन रद्ïद हो गए हैं। अब 21 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। हालांकि 26 अप्रैल तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे, उसके बाद ही चुनाव लडऩे वाले वास्तविक उम्मीदवारो की सूची तैयार होगी और इसी दिन आजाद प्रत्याशियो को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। 
 इस सम्बंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज जिन अभ्यर्थियों के नामांकन सही पाए गए हैं, उनमें इण्डियन नैशनल कॉग्रेस के कुलदीप शर्मा, इंडियन नैशनल लोकदल के धर्मवीर सिंह, बहुजन समाज पार्टी के पंकज, भारतीय जनता पार्टी के संजय, जय जवान जय किसान पार्टी के अनिल कुमार, आपकी अपनी पार्टी (पीपल्स) के अंकुर, आदर्श जनता सेवा पार्टी के ईश्वर चंद सालवन, राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी के ईश्वर सिंह, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोके्रटिक) के किताब सिंह, आम आदमी पार्टी के कृष्ण, राष्टï्रीय गरीब दल के तिलक राज, शिवसेना के दिनेश शर्मा, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के नरेश कुमार, सामाजिक न्याय पार्टी के विक्की चिन्यालय तथा निर्दलीय में सारिका, अनुराधा भार्गव, जगदीश, दिनेश शर्मा, प्रमोद कुमार शर्मा, बिशन सिंह तथा रामजी के नाम शामिल हैं।    

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...