गल्ले में लगभग 1.25 लाख रुपये व जरूरी कागजात थे।
घरौंडा, प्रवीण कौशिक
नगर में पिछले काफी दिनों से चोरी, लूटपाट, छीना झपटी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। लेकिन पुलिस इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। जिससे शहर में दहशत को माहौल पनपता जा रहा है। शहर के लोग पुलिस की कार्रवाही पर सावालिया निशान लगाने लग गए है। मंगलवार को दिन-दिहाड़े नई अनाज मंडी से दो बाइक पर सवार युवक एक आढ़ती का गल्ला उठाकर ले गए। गल्ले में लगभग सवा लाख रूपएं थे। दिन-दिहाड़े मंडी से गल्ले की चोरी होने से व्यापारियों में दहशत है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही डीएसपी रामदत्त, थाना प्रभारी संदीप कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे से पूरे मामले की छानबीन की।
नई अनाज मंडी में स्थित दुकान नं0 147 नरेश कुमार सुनील कुमार के नाम से है। दुकान मालिक नरेश कुमार ने मंगलवार को लगभग 12 बजे सैंट्रंल बैंक लगभग 4 लाख 70 हजार रूपएं निकलवाएं थे । उन्होंने रूपयों से किसानों के साथ लेन-देन भी किया। बाद में उन्होने गल्ले में लगभग सवा लाख रूपएं रख दिए। कुछ देर के बाद दुकान मालिक ट्रक में गेहुं लोड कराने के लिए बाहर चला गया। बाद में बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और दुकान पर रखे गल्ले को उठाकर फरार हो गए। दुकान मालिक जैसे ही वापिस दुकान पर आया देखा की दुकान से गल्ला गायब था। गल्ला गायब देख आढ़ती के पांव तले की जमीन खिसक गई और उन्होंने तुरंत इसकी सूचना मंडी के प्रधान सुशील गर्ग व दुसरे आढ़ती को दी। दिन-दिहाड़े गेहूं के सीजन में गल्ला गायब होने से पूरी मंडी में अफरा-तफरी मच गई और भारी संख्या में आढ़ती घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। आढ़तियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद डीएसपी रामदत्त, थाना प्रभारी संदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी हासिल की। पुलिस ने आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों सेे पूरे मामले की जांच की। जिसमें बाइक पर सवार दो युवक आए और हेलमेट लगाए हुए थे। दोनो युवक दुकान से गल्ला ले जाते हुए दिखाई दिए जा रहे है।
10-15 मिन्ट में चोरी हो गया गल्ला।
दुकान मालिक नरेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को उन्होंने बैंक से लगभग 4 लाख 70 हजार रूपएं मंगवाए थे। जिनमें से कुछ रूपयों का किसानों से लेन-देन कर दिया था और लगभग सवा लाख गल्ले में रखकर वह गेंहू लोड कराने के लिए दुकान के सामने बाहर चला गया। वापिस आकर देखा तो दुकान से गल्ला गायब था। उन्होंने इसकी सूचना आसपास के आढ़तियों को दी। आढ़तियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
मंडी में पुलिस सुरक्षा नही।
मंडी प्रधान सुशील गर्ग ने बताया कि गेहूं व धान के सीजन में अनाज मंडी में रूपयों क ा लेन-देन ज्यादा होता है और मंडी से गेहूं व धान के कट्टे भारी मात्रा में चोरी होते रहते है। इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए उन्होंने पुलिस स्टेशन में पुलिस सुरक्षा बढाऩे मांग की,लेकिन मंडी में किसी प्रकार की पुलिस व्यवस्था नही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि सीजन में मंडी में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए।
थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया-
नई अनाज मंडी से दिन-दिहाड़े बाइक पर सवार दो युवक गल्ला उठाकर ले जाने की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर सीसीटीवी मैमरे खंखाले जा रहे है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment