युवक घायल, बाईक ले भागा बदमाश
हाइवे पर कोहंड गांव के पास कार में सवार अज्ञात बदमाश ने लूट के इरादे से बाईक सवार युवक पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से कोहंड निवासी 25 वर्षीय मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया । बदमाश मौके पर कार छोडक़र बाईक लेकर फरार हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायल मनोज के सिर व टांग में गोली लगी है । जिसे उपचार के लिए करनाल के कल्पना चावला
मेडिकल क ॅालेज में भर्ती करवाया गया है। हाइवे पर फायरिंग और लुट की वारदात से हडकं प मच गया। वारदात की छानबीन के लिए घटनास्थल पर पहुंची । पुलिस व सीआईए की टीम ने लोगो से पूछताछ शुरू कर दी है।
अपराध का गढ़ बनते जा रहे घरौंडा इलाके में एक बार फिर हाइवे पर फायरिंग और लूट को घटना को अंजाम देकर बदमाश मोके से फरार हो गया। गुरूवार रात करीब आठ बजे कोहंड निवासी मनोज कुमार अपनी बाईक से गांव की तरफ जा रहा था। हाइवे पर धर्म ढाबे के पास एक बदमाश ने बंदूक की नोक पर उससे बाईक छिनने का प्रयास किया। मनोज के विरोध करने पर बदमाश ने तमचे से फायर कर
दिया। गोली लगने से 25 वर्षीय मनोज कुमार घायल हो गया और बदमाश उसकी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। वारदात के चश्मदीद गांव कैमला निवासी नरेश कुमार ने बताया की सर्विस रोड पर एक बदमाश बाईक सवार युवक के साथ हाथापाई
कर रहा था। मैने जब उनके पास जाने की कोशिश की तो बदमाश ने युवक पर गोली चला दी। गोली की आवाज सुनकर मै वापस दौड़ पड़ा और पीछे आ रहे वाहन चालको को रोकने की कोशिश की। इतने में बदमाश बाईक लेकर फरार हो गया। फायरिंग और लुट की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हडकं प मच गया। घटना की जांच के लिए सीआईए की टीम व थाना प्रभारी संदीप कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुचे। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के लोगो से पूछताछ कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फायरिंग की इस घटना में मनोज कुमार के सिर व टांग में गोली लगी है युवक की गंभीर हालत को
देखते हुए उसे ईलाज के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मौके से बरामद की कार को कब्जे में लेकर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।
वर्जन
कोहंड निवासी युवक से बाईक छिनने और गोली मारने की सूचना प्राप्त हुई थी। मामले की छानबीन की जा रही है। घायल युवक को कल्पना चावला मेडिकल कोलेज में भर्ती करवाया गया है।
संदीप कुमार थाना प्रभारी घरौंडा .
No comments:
Post a Comment