बस से पांचवीं कक्षा के एक छात्र का अपहरण
लवीस को बस से उतारा और उसका अपहरण कर फरार हो गए।
घरौंडा : 19 अप्रैल ,प्रवीण कौशिक
नसीब बिहार कालोनी निवासी नंदनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका नौ वर्षीय पुत्र लवीस एक निजी स्कूल में पांचवीं कक्षा का छात्र है। गुरूवार को दोपहर बाद लवीस स्कूल की बस में सवार होकर अपने घर वापिस लौट रहा था। स्कूल बस जैसे ही नई अनाज मंडी में पहुंची तो दो युवकों ने बस को रूकवा लिया और लवीस को बस से उतारा और उसका अपहरण कर फरार हो गए। नंदनी ने बस चालक से जब लवीस के बारे में पूछताछ की तो वह आनाकानी करने लगा। बाद में परिजन स्कूल प्रबंधकों के पास पहुंचें। नंदनी ने बताया कि उसका व उसके पति का पिछले काफी दिनों से झगड़ा चल रहा है और उसको शक था कि उसका पति उसके बेटे का अपहरण कर सकता है। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस व स्कूल प्रबंधक को भी दी हुई है। पुलिस ने लवीश के पिता के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
वर्जन-
शहर की अनाज मंडी से प्राइवेट स्कूल की बस से नौ वर्षीय छात्र लवीस के अपहरण की शिकायत मिली है। बच्चें की मां नंदनी की शिकायत पर पति धीरज के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
-संदीप कुमार, थाना प्रभारी, घरौंडा।
No comments:
Post a Comment