10000

Friday, 19 April 2019

बस से पांचवीं कक्षा के एक छात्र का अपहरण

बस से पांचवीं कक्षा के एक छात्र का अपहरण 
लवीस को बस से उतारा और उसका अपहरण कर फरार हो गए। 
घरौंडा : 19 अप्रैल ,प्रवीण कौशिक
शहर की नई अनाज मंडी से एक निजी स्कूल की बस से पांचवीं कक्षा के एक छात्र का अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद को लेकर बच्चें का अपहरण होने की बात सामने आई है। पुलिस ने बच्चें के पिता के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। 
नसीब बिहार कालोनी निवासी नंदनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका नौ वर्षीय पुत्र लवीस एक निजी स्कूल में पांचवीं कक्षा का छात्र है। गुरूवार को दोपहर बाद लवीस स्कूल की बस में सवार होकर अपने घर वापिस लौट रहा था। स्कूल बस जैसे ही नई अनाज मंडी में पहुंची तो दो युवकों ने बस को रूकवा लिया और लवीस को बस से उतारा और उसका अपहरण कर फरार हो गए। नंदनी ने बस चालक से जब लवीस के बारे में पूछताछ की तो वह आनाकानी करने लगा। बाद में परिजन स्कूल प्रबंधकों के पास पहुंचें। नंदनी ने बताया कि उसका व उसके पति का पिछले काफी दिनों से झगड़ा चल रहा है और उसको शक था कि उसका पति उसके बेटे का अपहरण कर सकता है। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस व स्कूल प्रबंधक को भी दी हुई है। पुलिस ने लवीश के पिता के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 
वर्जन-
शहर की अनाज मंडी से प्राइवेट स्कूल की बस से नौ वर्षीय छात्र लवीस के अपहरण की शिकायत मिली है। बच्चें की मां नंदनी की शिकायत पर पति धीरज के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 
-संदीप कुमार, थाना प्रभारी, घरौंडा। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...