10000

Tuesday, 30 April 2019

दिन-दिहाड़े नई अनाज मंडी से दो बाइक सवारों ने उड़ाया आढ़ती का गल्ला

 गल्ले में लगभग 1.25 लाख रुपये व जरूरी कागजात थे।
घरौंडा, प्रवीण कौशिक

नगर में  पिछले काफी दिनों से चोरी, लूटपाट, छीना झपटी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। लेकिन पुलिस इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। जिससे शहर में दहशत को माहौल पनपता जा रहा है। शहर के लोग पुलिस की कार्रवाही पर सावालिया निशान लगाने लग गए है। मंगलवार को दिन-दिहाड़े नई अनाज मंडी से दो बाइक पर सवार युवक एक आढ़ती का गल्ला उठाकर ले गए। गल्ले में लगभग सवा लाख रूपएं थे। दिन-दिहाड़े मंडी से गल्ले की चोरी होने से व्यापारियों में दहशत है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही डीएसपी रामदत्त, थाना प्रभारी संदीप कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे से पूरे मामले की छानबीन की।

नई अनाज मंडी में स्थित दुकान नं0 147 नरेश कुमार सुनील कुमार के नाम से है। दुकान मालिक नरेश कुमार ने मंगलवार को लगभग 12 बजे सैंट्रंल बैंक लगभग 4 लाख 70 हजार रूपएं निकलवाएं थे । उन्होंने रूपयों से किसानों के साथ लेन-देन भी किया। बाद में उन्होने गल्ले में लगभग सवा लाख रूपएं रख दिए। कुछ देर के बाद दुकान मालिक ट्रक में गेहुं लोड कराने के लिए बाहर चला गया। बाद में बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और दुकान पर रखे गल्ले को उठाकर फरार हो गए। दुकान मालिक जैसे ही वापिस दुकान पर आया देखा की दुकान से गल्ला गायब था। गल्ला गायब देख आढ़ती के पांव तले की जमीन खिसक गई और उन्होंने तुरंत इसकी सूचना मंडी के प्रधान सुशील गर्ग व दुसरे आढ़ती को दी। दिन-दिहाड़े गेहूं के सीजन में गल्ला गायब होने से पूरी मंडी में अफरा-तफरी मच गई और भारी संख्या में आढ़ती घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। आढ़तियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद डीएसपी रामदत्त, थाना प्रभारी संदीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी हासिल की। पुलिस ने आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों सेे पूरे मामले की जांच की। जिसमें बाइक पर सवार दो युवक आए और हेलमेट लगाए हुए थे। दोनो युवक दुकान से गल्ला ले जाते हुए दिखाई दिए जा रहे है।
10-15 मिन्ट में चोरी हो गया गल्ला।
दुकान मालिक नरेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को उन्होंने बैंक से लगभग 4 लाख 70 हजार रूपएं मंगवाए थे। जिनमें से कुछ रूपयों का किसानों से लेन-देन कर दिया था और लगभग सवा लाख गल्ले में रखकर वह गेंहू लोड कराने के लिए दुकान के सामने बाहर चला गया। वापिस आकर देखा तो दुकान से गल्ला गायब था। उन्होंने इसकी सूचना आसपास के आढ़तियों को दी। आढ़तियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
मंडी में पुलिस सुरक्षा नही।
मंडी प्रधान सुशील गर्ग ने बताया कि गेहूं व धान के सीजन में अनाज मंडी में रूपयों क ा लेन-देन ज्यादा होता है और मंडी से गेहूं व धान के कट्टे भारी मात्रा में चोरी होते रहते है। इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए उन्होंने पुलिस स्टेशन में पुलिस सुरक्षा बढाऩे मांग की,लेकिन मंडी में किसी प्रकार की पुलिस व्यवस्था नही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि सीजन में मंडी में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाए।
थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया-
  नई अनाज मंडी से दिन-दिहाड़े बाइक पर सवार दो युवक गल्ला उठाकर ले जाने की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर सीसीटीवी मैमरे खंखाले जा रहे है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। 

Monday, 29 April 2019

सरपंच पर छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप, छह पर केस


मुनक गांव में रहने वाली महिला ने गांव के सरपंच पर छेड़छाड़ और बेटी और बेटे साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।

घरौंडा : 
मुनक गांव में रहने वाली महिला ने गांव के सरपंच पर छेड़छाड़ और बेटी और बेटे साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सरपंच सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पीडि़ता ने बताया कि बीती 24 अप्रैल को बेटी के साथ घर के सामने खड़ी थी। सरपंच हवा सिंह ने अभद्र भाषा बोलनी शुरू कर दी और हाथापाई की। सरपंच ने उसकी बेटी को थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान बेटे ने बीच-बचाव किया तो उस पर भी लात-घुसों से हमला कर दिया। महिला का आरोप है कि सरपंच का गुस्सा यहीं पर ही नहीं रूका उसने अपने परिजनों को बुलाया। लाठी-डंडे लेकर पहुंचे सरपंच के परिजनों ने महिला के घर के दरवाजों पर हमला बोल दिया और सरपंच के खिलाफ बोलने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला का कहना है कि वे डर के मारे घर में छूपे रहे। पूरी घटना अपने पति को बताई और पुलिस के पास पहुंचे। थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि सरपंच हवा सिंह, अनिल कुमार, बिल्लु, व उसके पुत्र, अशोक और दयाराम के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़, अभद्र व्यवहार, जान से मारने की धमकी, एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

Thursday, 25 April 2019

मुख्यमंत्री की कार्यशैली के प्रति नाराजगी है। सीएम सिर्फ जातिवाद और धर्म की राजनीति कर रहे है:कुलदीप

खोला चुनावी कार्यालय
घरौंडा : प्रवीण  कौशिक
कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने प्रदेश मुख्यमंत्री पर जातिवाद और धर्म के नाम पर राजनीति करने के आरोप लगाए है। कुलदीप शर्मा का आरोप है कि सरकार वोट के लिए पैसे और मशीनरी का इस्तेमाल करेगी। उन्होंने लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता सीएम की कार्यशैली से नाराज है और जनता इस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकना चाहती है। कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी गुरूवार को रेलवे रोड स्थित चुनाव कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। लोकसभा प्रत्याशी ने विधिवत रूप से चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और पार्टी समर्थकों के साथ हवन में आहुति डाली। 
 उन्होंने कार्यकर्ताओं में भी जोश भरा और कहा कि लोकसभा चुनावों के लिए कार्यकर्ता तैयार रहे। पार्टी की मजबूती कार्यकर्ताओं से है और उन्हें विश्वास है कि पार्टी के कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी बहुत अच्छी तरह से निभाएंगें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है, उससे कांग्रेस की जीत निश्चित है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से झूठे वायदे के बल पर भाजपा ने सत्ता हथियाई थी। उससे जनता में बहुत निराशा है। जनता ने भाजपा की सरकार हटाने का मन बना लिया है। 
...काहे की सीएम सिटी-
सीएम सिटी पर सवाल पूछे जाने पर कुलदीप शर्मा ने कहा कि करनाल को सीएम सिटी कहना ही गलत है, क्योंकि सीएम यहाँ रहते ही नहीं और विकास यहां नहीं हुआ। सड़कें टूटी हुई और बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है। अव्यवस्थाओं का माहौल है। कानून व्यवस्था है ही नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में विकास के नाम पर सिर्फ घोषणा और पत्थर लगे है। उन्होंने कहा कि लोगों में मुख्यमंत्री की कार्यशैली के प्रति नाराजगी है। सीएम सिर्फ जातिवाद और धर्म की राजनीति कर रहे है। 
इस मौके पर बसपा छोड़ कर आये सोहन लाल गुप्ता, राजीव सैन, नैनपाल राणा, विनीत संधू, राजीव माहना, जोगिंद्र चौहान,  राकेश सैन, पुनीत गुप्ता,  युद्धवीर, विरेंद्र लांबरा, संजय वाल्मीकि, रमेश धीमान, प्रदीप वाल्मीकि, मनीष गुप्ता, लाभ सिंह संधू, सुखपाल संधू, अक्षय वाल्मीकि, अनिल राणा, रमेश सैनी, लखविंद्र सिंह व अन्य मौजूद रहे। 

Wednesday, 24 April 2019

जांच के दौरान 31 नामांकन पत्रो में से 10 अभ्यर्थियों के नामांकन हुए रद्द --जिला निर्वाचन अधिकारी विनय प्रताप सिंह

   26 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक ले सकते हैं नाम वापिस, इसी दिन होंगे चुनाव चिन्ह आबंटित। 
करनाल 24 अप्रैल,प्रशांत 

 लोकसभा आम चुनाव के लिए बुधवार को सामान्य पर्यवेक्षक शशिभूषण सिंह की उपस्थिति में रिटर्निंग अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने नामांकन पत्रो की जांच की। बता दें कि  चुनाव लडऩे के इच्छुक व इनके कवरिंग कैंडीडेट के तौर पर कुल 31 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। इनमें 2 अभ्यर्थियों ने डबल नामांकन भरे थे। जांच के दौरान इनमें 10 अभ्यर्थियों के नामांकन रद्ïद हो गए हैं। अब 21 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। हालांकि 26 अप्रैल तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे, उसके बाद ही चुनाव लडऩे वाले वास्तविक उम्मीदवारो की सूची तैयार होगी और इसी दिन आजाद प्रत्याशियो को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। 
 इस सम्बंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज जिन अभ्यर्थियों के नामांकन सही पाए गए हैं, उनमें इण्डियन नैशनल कॉग्रेस के कुलदीप शर्मा, इंडियन नैशनल लोकदल के धर्मवीर सिंह, बहुजन समाज पार्टी के पंकज, भारतीय जनता पार्टी के संजय, जय जवान जय किसान पार्टी के अनिल कुमार, आपकी अपनी पार्टी (पीपल्स) के अंकुर, आदर्श जनता सेवा पार्टी के ईश्वर चंद सालवन, राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी के ईश्वर सिंह, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोके्रटिक) के किताब सिंह, आम आदमी पार्टी के कृष्ण, राष्टï्रीय गरीब दल के तिलक राज, शिवसेना के दिनेश शर्मा, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के नरेश कुमार, सामाजिक न्याय पार्टी के विक्की चिन्यालय तथा निर्दलीय में सारिका, अनुराधा भार्गव, जगदीश, दिनेश शर्मा, प्रमोद कुमार शर्मा, बिशन सिंह तथा रामजी के नाम शामिल हैं।    

Monday, 22 April 2019

नशीला पदार्थ खिलाकर एक महिला को अपनी हवस का शिकार बनाने का मामला सामने आया

घरौंडा : प्रवीण कौशिक
कस्बे के बरसत गांव में एक तांत्रिक ने झाड़-फूंक के नाम पर  नशीला पदार्थ खिलाकर एक महिला को अपनी हवस का शिकार बनाने का मामला सामने आया है। महिला ने तांत्रिक पर उसका अश्लील वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का भी आरोप लगाया है। पीडि़ता का आरोप है कि तांत्रिक ने उसका अश्लील वीडियों बनाया और वीडियों वायरल करने की धमकी देकर एक महीने तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। पीडि़ता ने पूरे घरौंडा पुलिस में आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर आरोपित तांत्रिक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 
पीडि़ता कई महीनों से सिर के दर्द की बीमारी से जुझ रही है। अपनी इसी बीमारी को लेकर वह डॉक्टर के पास दवाई लेने के लिए जाती थी। पीडि़ता की शिकायत के मुताबिक, एक दिन वह डॉक्टर के पास जा रही थी तो रास्ते में उसको तांत्रिक मिला। जब तांत्रिक को सिरदर्द की समस्या के बारे में बताया गया, तो तांत्रिक ने उसको उसके घर चलकर झाड़ फूंक करवाने के लिए कहा। महिला तांत्रिक के घर चली गई। पीडि़ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि तांत्रिक उसको चोबारे में ले गया। जहां तांत्रिक ने उसको फूंक मारकर एक पानी का गिलास दिया और कहा कि इस पानी को पी लो, जो भी दर्द, ओपरी या भूत होगा वह ठीक हो जाएगा। पीडि़ता का आरोप है कि पानी में कोई नशीला पदार्थ था। जिसके बाद उसके नींद आई और वह बेहोश हो गई। बेहोशी की हालत में तांत्रिक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया। पीडि़त महिला ने शिकायत में बताया है कि तांत्रिक ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी। और इस वीडियो के नाम पर उसके साथ एक महीने तक जबरन बलात्कार करता रहा और किसी को इस बात के बारे में बताए जाने पर जान से मारने की धमकी भी देता रहा। तांत्रिक के बढ़ते शोषण का उसने विरोध किया तो उसकी अश्लील वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसके बाद पीडि़ता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी, आईटी एक्ट, एससीएसी एक्ट, का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 
वर्जन-
बरसत गांव की एक महिला ने तांत्रिक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। साथ ही महिला ने अश्लील वीडियों वायरल करने का भी आरोप लगाया है। पीडि़ता की शिकायत पर आरोपित तांत्रिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में दुष्कर्म का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
-रामदत्त, डीएसपी घरौंडा।

नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का मामला,11 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की कार्रवाई नगन्य

सैंकड़ों महिला पुरूषों ने एसडीएम कार्यालय का घेराव कर सरकार व पुलिस

प्रशासन के खिलाफ जोरदार किया प्रदर्शन
गांव में किसी भी राजनीतिक दल के प्रत्याशी को चुनाव प्रचार के लिए गांव
में घुसने नही देगें।
घरौंडा : प्रवीण कौशिक
        खंड के स्टौंडी गांव मे नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से ग्रामीणों का आक्रोश व गुस्सा बढ़ता जा रहा है। पूर्व घोषित चेतावनी के अनुसार पुंडरी गांव के सैंकड़ों महिला पुरूषों ने एसडीएम कार्यालय काघेराव कर सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने एक बार फिर पुलिस पर इस मामले में लिपापोती करने का आरोपलगाया गया है। एसडीएम कार्यालय पहुंचें प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार कोसख्त लहजे में चेतावनी दी है कि उन्होंने चुनावों का बहिष्कार कर दिया हैलिहाजा उनके गांव में चुनाव से संबंधित कोई भी सामग्री ना भेजी जाए।आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सीएम के नामतहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने दोहराया कि वे लोकसभा चुनावोंका बहिष्कार करेंगे। यदि फिर भी सोनिया को न्याय नहीं मिला तो ग्रामीणअपना चूल्हा चौका लेकर सडक़ों पर उतरेगें।
        पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत सोमवार को पुंडरी गांव के लोग सुबह हीगांव एकत्रित होना शुरू हो गए थे। जैसे ही महिला-पुरूषों की संख्यासैकड़ों में पहुंची तो लोगों ने ट्रैक्टर-ट्रालियों व अपने निजी वाहनोंके जरिये घरौंडा एसडीएम कार्यालय की ओर कूच कर दिया। ग्रामीणों में इसबात को लेकर गुस्सा था कि 11 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की कार्रवाईनगन्य है। पुलिस ने मात्र खानापूर्ति करने के लिए मृतक सोनिया के पति वसास को गिरफ्तार किया है लेकिन सोनिया को मारने वाले सूत्रधार ननद व देवर है। उनकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है।


         सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह, पूर्व ओमप्रकाश, पंच हवा सिंह,कंवरभान, मनीराम, पूर्व सरपंच रामनरेश, रोहताश, रामनिवास शर्मा, महेंद्र,विनोद त्यागी, प्रमोद शर्मा, राकेश नम्बरदार, रविंद्र नम्बरदार व अन्य काकहना है कि बीती 11 अप्रैल को सोनिया का शव पंखें के फंदे में झुलता मिलाथा। दहेज की लालचियों ने सोनियों की हत्या की है। घटना के बाद ही ससुरालपक्ष के लोग मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने मायका पक्ष की शिकायत परमृतका के पति, ननद, सास व देवर पर हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू करदी थी। पुलिस मामले को लेकर लिपापोती करने में जुटी हुई है। पुलिस नेकेवल मात्र मृतका के पति व सास को ही गिरफ्तार किया है। जबकि आरोपित ननदव देवर को पुलिस अभी तक भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जिससे ग्रामीणों में पुलिस की कार्रवाई से गुस्सा बढ़ता जा रहा है।
         ग्रामीणों का कहना है कि आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुंडरीगांव में लगातार पंचायतों का दौर जारी था। जिसमें पुलिस को रविवार तक कासमय दिया गया था लेकिन पुलिस की ओर से उनकी चेतावनी को गंभीरता से नहींलिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सभी आरोपितों की गिरफ्तारी नहींहो जाती तब तक वे ना तो लोकसभा चुनावों में भागेदारी करेंगे और ना ही
गांव में किसी भी राजनीतिक दल के प्रत्याशी को चुनाव प्रचार के लिए गांवमें घुसने देगें। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने अपने इस फैसले केसंदर्भ में प्रदेश मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप दिया है। यदि इसके बादभी प्रशासन इस मामले पर गंभीरता नहीं दिखाता है तो वे अपना चूल्हा चौकालेकर सडक़ों पर उतरने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
वर्जन-
        पुंडरी के ग्रामीणों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदेशमुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन को जिला उपायुक्त केमाध्यम से सीएम ऑफिस में भिजवा दिया जाएगा।
-रमेश कुमार, तहसीलदार, घरौंडा

Friday, 19 April 2019

बस से पांचवीं कक्षा के एक छात्र का अपहरण

बस से पांचवीं कक्षा के एक छात्र का अपहरण 
लवीस को बस से उतारा और उसका अपहरण कर फरार हो गए। 
घरौंडा : 19 अप्रैल ,प्रवीण कौशिक
शहर की नई अनाज मंडी से एक निजी स्कूल की बस से पांचवीं कक्षा के एक छात्र का अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद को लेकर बच्चें का अपहरण होने की बात सामने आई है। पुलिस ने बच्चें के पिता के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। 
नसीब बिहार कालोनी निवासी नंदनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका नौ वर्षीय पुत्र लवीस एक निजी स्कूल में पांचवीं कक्षा का छात्र है। गुरूवार को दोपहर बाद लवीस स्कूल की बस में सवार होकर अपने घर वापिस लौट रहा था। स्कूल बस जैसे ही नई अनाज मंडी में पहुंची तो दो युवकों ने बस को रूकवा लिया और लवीस को बस से उतारा और उसका अपहरण कर फरार हो गए। नंदनी ने बस चालक से जब लवीस के बारे में पूछताछ की तो वह आनाकानी करने लगा। बाद में परिजन स्कूल प्रबंधकों के पास पहुंचें। नंदनी ने बताया कि उसका व उसके पति का पिछले काफी दिनों से झगड़ा चल रहा है और उसको शक था कि उसका पति उसके बेटे का अपहरण कर सकता है। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस व स्कूल प्रबंधक को भी दी हुई है। पुलिस ने लवीश के पिता के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 
वर्जन-
शहर की अनाज मंडी से प्राइवेट स्कूल की बस से नौ वर्षीय छात्र लवीस के अपहरण की शिकायत मिली है। बच्चें की मां नंदनी की शिकायत पर पति धीरज के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 
-संदीप कुमार, थाना प्रभारी, घरौंडा। 

Monday, 15 April 2019

पत्रकार को फ़ोन पर धमकी-फोन करने वाली महिला का नंबर हरियाणा का


आईटीआई प्रकरण की कवरेज करने वाले पत्रकार को फ़ोन पर धमकी, एसपी से मिला हरियाणा पत्रकार संघ ।फोन करने वाली महिला का नंबर हरियाणा का, अमरीका और ऑस्ट्रेलिया से भी धमकी
भरे काल आये, पत्रकार ने सुरक्षा की मांग की।



करनाल:जीडीन्यूज

बीती 12 अप्रैल को आईटीआई प्रकरण को कैमरे में कैद कर जनता तक पहुंचाने वाले पत्रकारों को अब धमकी मिलने लगी है। ये धमकी हरियाणा के एयरटेल नम्बर और विदेश से आई है।हरियाणा के जिस नम्बर से पत्रकार आकर्षण उप्पल को फोन आया उसमे महिला ने पत्रकार को उनके मोबाइल पर फोन करके धमकाते हुए कहा कि तुम्हारी रिपोर्टिंग से बच्चो और आईटीआई के शिक्षको का काफी नुकसान हुआ है। एसपी करनाल को दी गई शिकायत अनुसार 14 अप्रेल को सुबह महिला ने पत्रकार आकर्षण उप्पल को कहा कि जिन बच्चो ने पुलिस पर पत्थर बरसाए और गाड़ियों के शीशे तोड़े वो बिल्कुल ठीक थे लेकिन पुलिस को उन पर लाठीचार्ज नहीं करना चाहिए था। महिला ने कहा कि जिस तरह से पत्रकारों ने आईटीआई प्रकरण की कवरेज की है उससे आईटीआई के छात्र और शिक्षक बेहद आहत है और इसे मेरी धमकी समझना। पत्रकार ने जब महिला का फोन काट दिया तो उसके बाद अमरीका और ऑस्ट्रेलिया से भी पत्रकार आकर्षण उप्पल को सिलसिलेवार फोन कर धमकी दी गई तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री व करनाल पुलिस अधीक्षक के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दो का प्रयोग किया गया। धमकी देने वालो ने जिस तरह बार बार आईटीआई के शिक्षक व प्रिंसिपल का परिचय दिया है उससे पत्रकार ने आशंका जताई है कि धमकी देने वाले आईटीआई संस्थान में से ही किसी शिक्षक या स्टाफ के रिश्तेदार या जानकार है जोकि बार बार पत्रकार पर दबाव बना रहे थे कि वो अपनी खबर को उनके पक्ष में दिखाए व् उनके पक्ष में लिखे।इसके बाद पत्रकार को एक फोन अमरीका और ऑस्ट्रेलिया के नंबर से भी आया जिन्होंने पत्रकार को धमकी भरे लहजे में बेहद गंदी गालिया व् आपत्तिजनक शब्द भी कहे। पत्रकार ने पूरे मामले की रिकार्डिंग पुलिस अधिक्षक करनाल को दी सौंप दी है। हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष के.बी. पंडित ने पुलिस अधीक्षक से आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि पत्रकारों ने अपनी कवरेज में कुछ भी गलत नहीं कहा तथा इस तरह पत्रकारों को यदि धमकिया दी जाने लगी तो हम स्वतंत्र होकर कार्य कैसे कर  पाएंगे। हरियाणा पत्रकार संघ के जिला प्रधान कमल मिड्डा ने एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया को कहा कि 12 अप्रेल को सभी पत्रकारों ने पूरा वाक्या अपने सामने देखा कि कैसे शरारती तत्वों ने पुलिस, आम लोगो व् मिडिया के लोगो तक को पत्थर व् बोतले मारकर निशाना बनाया। इस हमले में सबसे ज्यादा घायलों की संख्या पुलिस कर्मचारियों की थी। मिड्डा ने कहा कि इस तरह की धमकियां निष्पक्ष पत्रकारिता पर कुठाराघात है।
गौरतलब है कि 12 अप्रेल को आईटीआई प्रकरण में शरारती तत्वों की पत्थरबाजी में कई आम लोग और मिडिया के पत्रकार भी घायल हुए थे जिनमे पत्रकार कमल मिड्डा भी शामिल थे जिन्हे गंभीर चोट लगने के बाद टाँके भी लगे थे। पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने पत्रकारों को भरोसा दिया कि किसी के साथ गलत नहीं होने दिया जायेगा तथा पत्रकार खुलकर अपना कार्य करें।उन्होंने पत्रकारों को भरोसा दिया कि पत्रकार आकर्षण उप्पल की शिकायत पर मामला दर्ज कर उपयुक्त कार्यवाही की जायेगी। इस बात की भी जांच की जायेगी कि आखिर किसके उकसावे पर पत्रकार को फोन कर धमकिया दी गई। इसके अतिरिक्त धमकी देने वालो ने फेसबुक पर भी पत्रकार के लिए आपत्तिजनक शब्द लिखे जिसकी जानकारी एसपी करनाल को दे दी गई है। इस मौके पर हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष के.बी. पंडित, जिला प्रधान कमल मिड्डा, वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र गांधी, धर्मेंद्र खुराना, परवीन अरोड़ा, अशोक अरोड़ा, के.सी. आर्य और संदीप साहिल कई पत्रकार मौजूद रहे।

Saturday, 13 April 2019

जलियांवाला बाग नरसंहार के 100 साल पूरे होने पर मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन


                               लगभग 300 मरीजों का चेकअप किया 
                 मैनेजिंग डायरेक्टर गुरमीत सचदेवा ने इसे 
समाज की एक जरूरत बताया
घरौंडा ,प्रवीण कौशिक

आज आरपीडब्लू अस्पताल बसताड़ा में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें  हॉस्पिटल गुडग़ांव के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स ने भाग लिया विशेष तौर पर डॉ विनीत गोविंदा ओएनसीए, सर्जन डॉ राजेश मदान गैस्ट्रो,डॉ प्रमोद ऑर्थो,डॉ कृष्णा कार्डियो ने लगभग 300 मरीजों का चेकअप किया ।आज का खास बात यह रही कि कैंसर चेक करने के लिए लाइव कैंसर वैन भी आई जिसमें मैमोग्राफी भी फ्री रही । इसके अलावा सभी टेस्ट जैसे शुगर, बीपी, बीएनडी फ्री किए गए।
 हॉस्पिटल की ओर से मैनेजिंग डायरेक्टर गुरमीत सचदेवा ने इसे 
समाज की एक जरूरत बताया व कैंसर जैसे रोग को  पहली स्टेज पर ही पकड़ लिया जाए तो वह क्यूरेबल हैI  डायरेक्टर रघुराज सिंह ने सभी डॉक्टर्स का यहां आने पर आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। व भविष्य में भी इस प्रकार के कैंप लगाने की अपील की। 



जिससे समाज में रह रहे गरीब लोगों को फायदा हो सके।  आरपीडब्लू क्लीनिक के डायरेक्टर एस एच राणा ने आमजन से अपील की कि यदि किसी प्रकार की भी रसौली या गांठ शरीर में नजर आए तो उसकी तुरंत जांच करवाए, बीमारी को बढऩे ना दे । इस मौके पर विशेष रूप से मास्टर सेवा सिंह,स्वाति सरीन,प्रियंका, शालू आदि मौजूद रहे । 
(घरौंडा दर्पण के एडिटर इन चीफ प्रवीण कौशिक आरपीडब्ल्यू के मैनेजिंग डायरेक्टर गुरमीत सचदेवा से कैंप के बारे में जानकारी लेते हुए I)

आपको बता दें कि घरौंडा क्षेत्र में इस तरह का यह पहला कैंप लगाया गया । जिसमें गंभीर बीमारियों के चेकअप किए गए। अगर इन बीमारियों के चेकअप मार्केट में करवाए जाएं तो इन पर हजारों रुपए खर्चा आ सकता था मगर आरपीडब्ल्यू हॉस्पिटल में आमजन की सुविधा के लिए निशुल्क कैंप का आयोजन किया। जिसकी लोगों ने भारी प्रशंसा की और भविष्य में भी जनता की मांग रही यह हॉस्पिटल इस तरह के कैंप लगाकर गरीब लोगों को फायदा पहुंचाएगा, ऐसी उन्होंने उम्मीद जाहिर की।

Friday, 12 April 2019

अज्ञात बदमाश ने लूट के इरादे से बाईक सवार युवक पर की फायरिंग

 युवक घायल, बाईक ले भागा बदमाश 
घरौंडा :  प्रवीण कौशिक

         हाइवे पर कोहंड गांव के पास कार में सवार अज्ञात बदमाश ने लूट के इरादे से बाईक सवार युवक पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से कोहंड निवासी 25 वर्षीय मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया । बदमाश मौके पर कार छोडक़र बाईक लेकर फरार हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायल मनोज के सिर व टांग में गोली लगी है । जिसे उपचार के लिए करनाल के कल्पना चावला
मेडिकल क ॅालेज में भर्ती करवाया गया है। हाइवे पर फायरिंग और लुट की वारदात से हडकं प मच गया। वारदात की छानबीन के लिए घटनास्थल पर पहुंची । पुलिस व सीआईए की टीम ने लोगो से पूछताछ शुरू कर दी है।
        अपराध का गढ़ बनते जा रहे घरौंडा इलाके में एक बार फिर हाइवे पर फायरिंग और लूट को घटना को अंजाम देकर बदमाश मोके से फरार हो गया। गुरूवार रात करीब आठ बजे कोहंड निवासी मनोज कुमार अपनी बाईक से गांव की तरफ जा रहा था। हाइवे पर धर्म ढाबे के पास एक बदमाश ने बंदूक की नोक पर उससे बाईक छिनने का प्रयास किया। मनोज के विरोध करने पर बदमाश ने तमचे से फायर कर
दिया। गोली लगने से 25 वर्षीय मनोज कुमार घायल हो गया और बदमाश उसकी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। वारदात के चश्मदीद गांव कैमला निवासी नरेश कुमार ने बताया की सर्विस रोड पर एक बदमाश बाईक सवार युवक के साथ हाथापाई
कर रहा था। मैने जब उनके पास जाने की कोशिश की तो बदमाश ने युवक पर गोली चला दी। गोली की आवाज सुनकर मै वापस दौड़ पड़ा और पीछे आ रहे वाहन चालको को रोकने की कोशिश की। इतने में बदमाश बाईक लेकर फरार हो गया। फायरिंग और लुट की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हडकं प मच गया। घटना की जांच के लिए सीआईए की टीम व थाना प्रभारी संदीप कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुचे। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के लोगो से पूछताछ कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फायरिंग की इस घटना में मनोज कुमार के सिर व टांग में गोली लगी है युवक की गंभीर हालत को
देखते हुए उसे ईलाज के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मौके से बरामद की कार को कब्जे में लेकर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।
वर्जन
कोहंड निवासी युवक से बाईक छिनने और गोली मारने की सूचना प्राप्त हुई थी। मामले की छानबीन की जा रही है। घायल युवक को कल्पना चावला मेडिकल कोलेज में भर्ती करवाया गया है।
संदीप कुमार थाना प्रभारी घरौंडा .

गांव स्टौंडी में नवविवाहिता के फांसी के फंदे पर लटकने से मोत ,सुसराल पक्ष के लोग मौके से फरार


घरौंडा -
गांव स्टौंडी में नवविवाहिता के फांसी के फंदे पर शव मिलने के मामले में डीएसपी राजीव कुमार के आश्वासन पर परिजनों ने पुलिस को  शव को उठाने दिया। पुलिस ने सोनिया की सास, ननद, पति व देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी रात से ही फरार है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनो को सौप दिया है। मृतका का संस्कार उसके मायके पूंडरी में किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जाँच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी आरोपी की गिरफतारी नही हुई थी। गांव में सन्नाटा छाया हुआ है और नवविवाहिता की मौत के मामले में गांव के लोग कुछ बोलने के तैयार नही है।


बता दे कि वीरवार की रात को सोनिया (22 वर्ष) की सदिंग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। महिला का शव कमरे मे फंदे पर लटका हुआ मिला था। सोनिया की ननद ने उसके मायके में तबीयत खराब होने की सूचना रात को ही फोन पर दी। सूचना मिलने के बाद परिजन गांव स्टौंडी में पहुंचे। परिजन जैसे ही गांव में पहुंचे तो आसपास के लोग घटनास्थल पर एकत्रित थे। सोनिया के परिजनों के आने के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गई और मौका पाकर सुसराल पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए।

मामले की सूचना रात को पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद सदर पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और शव को अपने कब्जे मे लेने का प्रयास किया,लेकिन परिजन आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर उनको गिरफतार करने की माँग पर अड़ गए और उनके गेट पर धरना देकर बैठ गए।


शुक्रवार की सुबह करनाल के डीएसपी राजीव कुमार पुलिस बल के साथ गांव स्टौंडी में पहुंंचे और मायके पक्ष को समझाने का प्रयास किया,लेकिन परिजन अपनी माँग पर अडिग़ थे। लगभग दस बजे डीएसपी ने  आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाही करने के आश्वासन दिया। बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेजा। पुलिस ने पति जोनी,मां बाला,बहन मंजू व देवर अजय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले ही जांच कर रही है। मृतका के चाचा बलवान ने बताया कि सोनिया की शादी 11 मार्च को गांव स्टौंडी के जोनी के साथ की थी। शादी के बाद सोनिया के सुसराल वालो ने उसे दहेज के लिए तँग करना शुरू कर दिया था। उन्होंने बताया कि अपनी एहसियत के अनुसा शादी भी दहेज दिया था। उसके बावजूद भी सोनिया के सुसराल पक्ष के लोग कार व अन्य सामान की मांग करते रहे थे। वीरवार की रात नौ बजे सोनिया की ननद ने फोन करके बताया कि सोनिया की तबीयत खराब है। गांव मे आकर देख लो। बलवान व उसके परिजन जैसे ही रात को 11 बजे गांव स्टौंडी में पहुंचे की देखा कि सोनिया का शव उसके कमरे में पंखे पर लटका हुआ था। 


डीएसपी राजीव कुमार ने बताया

 गाँव स्टौडी मे एक नवविवाहिता की सँदिग्ध परिस्थितियो मे मौत होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव मेंपहुंची और शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल भेज दिया है। पुलिस ने सोनिया के पति,सास,ननद व देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

Wednesday, 10 April 2019

भाजपा प्रत्याशी संजय भाटिया के कथित रिश्तेदार ने दी असन्ध के पत्रकार को धमकी , मामला दर्ज , पत्रकारों में रोष

राकेश गम्भीर के खिलाफ जान से मारने की धमकी देना व अभद्र व्यवहार करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू -थाना प्रभारी जगबीर सिंह
असन्ध(जीडीन्यूज )
करनाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी संजय भाटिया का असन्ध का पहला दौरा ही विवादों का केंद्र बन गया है। असन्ध से अपने आपको संजय भाटिया का कथित रिश्तेदार बताने वाले एक व्यक्ति ने असन्ध के एक पत्रकार को धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। जिसके खिलाफ असन्ध प्रेस क्लब एसोसिएशन द्वारा उसके खिलाफ असन्ध थाने में शिकायत दी है। जिसके खिलाफ असन्ध पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

असन्ध प्रेस क्लब एसोसिएशन के सदस्य व एक न्यूज़ चैनल के असन्ध से पत्रकार निर्मल शर्मा को बुधवार सुबह अपने आपको संजय भाटिया का कथित रिश्तेदार बताने वाले राकेश गम्भीर ने फोन कर कहा कि वह संजय भाटिया का रिश्तेदार बोल रहा है। उसने पत्रकार से कहा कि असन्ध के पत्रकार भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ खबर छापते है जो गलत है। इस दौरान जब पत्रकार ने कहा कि किसी भी पत्रकार ने संजय भाटिया के खिलाफ खबर नही छापी है। तो राकेश गम्भीर ने कहा कि वह सांसद संजय भाटिया का रिश्तेदार है अब अगर किसी ने संजय भाटिया के खिलाफ खबर छापी तो वह उसे देख लेगा। उसने पत्रकार निर्मल शर्मा को भी धमकी देते हुए कहा कि वह उसको देख लेगा । वह उसकी दुकान पर आ कर भी मिले तब वह उसे देख लेगा। 

इस दौरान प्रेस क्लब के प्रधान रजत राणा, चेयरमैन विनोद बिंदल , महासचिव ईश्वर दत्त शर्मा व कोषाध्यक्ष जगदीप मराठा , पीड़ित पत्रकार निर्मल शर्मा , जसबीर राणा समेत सभी सदस्यों ने इस घटना निंदा करते हुए कहा कि इस घटना को लेकर भाजपा प्रत्याशी संजय भाटिया खुद असन्ध प्रेस क्लब के सदस्यों से माफी मांगे व अपने आपको उनका रिश्तेदार बताने वाले राकेश गम्भीर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। अगर ऐसा नही हुआ तो क्लब न केवल उनका विरोध करेंगे और मामले को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे। 

इस मामले को लेकर थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि प्रेस क्लब असन्ध की शिकायत पर राकेश गम्भीर के खिलाफ जान से मारने की धमकी देना व अभद्र व्यवहार करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Tuesday, 9 April 2019

शहर में लगातार हो रही चोरी व लूट की घटनाओं से शहरवासियों में दहशत का माहौल

दिनदिहाड़े चोरी और लूट की घटनाओं की नगरी बना घरौंडा अब यहां के बाशिंदों के लिए महफूज नहीं है


घरौंडा (प्रवीण कौशिक)
शहर में लगातार हो रही चोरी व लूट की घटनाओं से शहरवासियों में दहशत का माहौल है। चोरी व लूट जैसी वारदातों को रोकने में पुलिस नाकाम दिखाई दे रही है। शहर की न्यू रामनगर कालोनी में चोरों ने एक मकान को निशाना बनाया और उसमें रखी लाखों रुपए की नकदी, अमेरिकी डॉलर व सोने के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रहीं है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों तक पहुंचा जाएगा।
दिनदिहाड़े चोरी और लूट की घटनाओं की नगरी बना घरौंडा अब यहां के बाशिंदों के लिए महफूज नहीं है। चोर दिनदिहाड़े मकान के अंदर दाखिल होकर मकान मालिक की मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर जाते है। कहीं सरेबाजार किसी बुजुर्ग महिला के हाथ से सोने के कंगन उतार लिए जाते है तो बस स्टैंड पर खड़ी छात्रा के हाथ से मोबाइल छीनकर बदमाश फरार हो जाते है। मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा घरौंडा की न्यू रामनगर कालोनी में देखने को मिला। जहां चोरों ने एक मकान को अपना निशाना बनाया। घटना की वक्त पूरा परिवार पड़ौस में हुई डेथ के लिए शोक व्यक्त करने गया था। मकान मालिक कर्मबीर सिंह पुत्र सूरत सिंह ने मुख्य गेट, बैकडोर व एंट्री डोर को लॉक किया हुआ था। लेकिन एक डोर लॉक नहीं था।
 बताया जा रहा है कि साढ़े 11 बजे के बाद चोर मकान की साइड में खाली पड़े प्लॉट में खड़ी एक टूटी हुई सीढ़ी के जरिये दाखिल हुए और घर में एंट्री कर गए। चोरों ने मकान की अलमारियां, बैड की दराज, ड्राइंग रूम में टेबल की दराज सबकुछ खंगाला। और अलमारियों व अन्य स्थानों पर रखी साढ़े नौ लाख रुपए की नकदी, लगभग 18 तोले सोना व करीब डेढ़ लाख कीमत के अमेरिकी डॉलर लेकर फरार हो गए। सामान बिखरा देख उड़े होश- घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। मकान मालिक कर्मबीर व उसकी पत्नी शोक व्यक्त करने के लिए पड़ौस में गए हुए थे। बच्चें स्कूल में गए हुए थे। कर्मबीर की पत्नी अपनी बुआ के साथ घर लौटी। जैसे ही कर्मबीर की पत्नी ने घर में प्रवेश किया तो अलमारियों में रखा सामान बिखरा और उसमें से गायब कैश व सोने का सामान चोरी हुआ देख उसके होश उड़ गए। उसने अपने पति कर्मबीर को तुरंत फोन किया। जिसके बाद वह घर पहुंचा तो चोरी की वारदात से सन्न रह गया। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई। मकान मालिक कर्मबीर का कहना है कि  मकान मालिक ने बताया कि उन्होंने करनाल में मकान निर्माण का काम शुरू किया हुआ है जिसके लिए उन्होंने करीब साढ़े नौ लाख रूपए रखें हुए थे। इसके अलावा 15 से 18 तोले सोना व डेढ लाख के अमेरिकी डॉलर थे। उन्होंने बताया कि उसका छोटा भाई मर्चेंट नेवी में काम करता है और डॉलर की जरूरत पड़ती रहती है।


 दीवार पर है निशान-
पुलिस का अनुमान है कि चोर खाली प्लॉट में खड़ी सीढ़ी के जरिये मकान में दाखिल हुए है। साथ ही दीवारों पर हाथों और पैरों के निशान भी बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि प्लॉट में दीवार के सहारे पहले कोई भी सीढ़ी नहीं खड़ी हुई थी। यह चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए ही लगाई गई होगी।
सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही पुलिस-
चोरी की वारदात के बाद पुलिस आस पास घरों व ऑफिसों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने में लगी हुई है। एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर कुछ साक्ष्य जुटाए है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों तक पहुंचा जाएगा।
वर्जन-
न्यू रामनगर कालोनी में कर्मबीर सिंह पुत्र सूरत सिंह के मकान में लाखों की नकदी व सोने के सामान की चोरी हुई है। घटना के समय घर में कोई नहीं था। चोरी की वारदात की लिखित शिकायत मिली है। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है। आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि आरोपियों का कोई सुराग मिल सकें।
-बलवान सिंह, जांच अधिकारी, घरौंडा।

Monday, 8 April 2019

हल्का विधायक हरविंद्र कल्याण ने फूलमालाओं के साथ संजय भाटिया का जोरदार किया स्वागत

 भाटिया ने कहा कि उनकी फोन पर अरविन्द शर्मा से बात हुई है और किसी तरह की नाराजगी नहीं है।
घरौंडा :प्रवीण कौशिक

करनाल लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी संजय भाटिया ने विपक्षी दलों को परिवारवाद से ग्रस्त बताया है। भाटिया ने कहा कि साधारण कार्यकर्ता को एमपी का टिकट मिलना, यह केवल बीजेपी में ही संभव है। संजय भाटिया सोमवार को अपने चुनाव प्रसार अभियान के तहत घरौंडा पहुंचें थे। नई अनाज मंडी में हल्का विधायक हरविंद्र कल्याण, सुदर्शन जुनेजा, विनोद जुनेजा व कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं के साथ संजय भाटिया का जोरदार स्वागत किया। 
सोमवार को पानीपत से करनाल जाते समय पार्टी समर्थकों ने भाटिया का कई स्थानों पर स्वागत किया। संजय भाटिया ने कहा कि विपक्षी पार्टियों में परिवारवाद कूट-कूट कर भरा हुआ है। चाहे वह राष्ट्रीय पार्टी हो या फिर क्षेत्रीय पार्टी। लेकिन भाजपा एक ऐसा दल है जहां एक कार्यकर्ता को भी प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला है। यहां परिवारवाद के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि वह भी एक साधारण कार्यकर्ता है। और साधारण कार्यकर्ता को सांसद का टिकट मिला है। यह सिर्फ बीजेपी में ही मुमकिन है। दूसरे राजनीतिक दलों के अध्यक्ष अपने बेटे, बेटियों और पुत्रवधुओं को आगे बढ़ाने में लगे रहते है। भाटिया ने दावा किया कि कार्यकर्ता का सम्मान और मोदी की लहर उनकी जीत का आधार होगी।
अरविंद शर्मा की नराजगी पर बोले भाटिया-
करनाल से टिकट की लाइन में खड़े पूर्व सांसद अरविंद शर्मा की नाराजगी के बारे में जवाब देते हुए संजय भाटिया ने कहा कि उनकी फोन पर अरविन्द शर्मा से बात हुई है और किसी तरह की नाराजगी नहीं है। संजय भाटिया ने ईशारा किया कि अभी रोहतक और हिसार के उम्मीदवारों की घोषणा बाकी है, अरविन्द शर्मा के नाम पर विचार किया जा रहा है लेकिन फैसले के बारे में उन्हें जानकारी नही है। 

बदमाश बस स्टैंड पर खड़ी छात्रा के हाथ से मोबाइल फोन छीनकर फरार

 पुलिस प्रशासन शहर में खुलेआम हो रही इन वारदातों पर अंकुश तक नहीं लगा पाया

घरौंडा : प्रवीण कौशिक
शहर में बदमाश दिनदिहाड़े छीना झपटी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। लेकिन पुलिस प्रशासन शहर में खुलेआम हो रही इन वारदातों पर अंकुश तक नहीं लगा पाया है। इन बदमाशों के हौंसलें बढ़ते जा रहे है। सोमवार की कुछ बदमाश बस स्टैंड पर खड़ी छात्रा के हाथ से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। छीनाझपटी की यह पूरी वारदात दुकानों के सामने लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। छात्रा ने मोबाइल छीनने की इस घटना की सूचना परिजनों को दी। परिजन छात्रा को लेकर थाने में पहुंचें और लिखित शिकायत दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। 
गांव शेखपुरा निवासी साक्षी(19) पुत्री सुभाष सिसोदिया करनाल के गवर्नंमेंट कॉलेज में बी.कॉम प्रथम की छात्रा है। सोमवार की सुबह करीब नौ बजे साक्षी करनाल कॉलेज जाने के लिए बस स्टैंड पर खड़ी हुई थी। साक्षी के हाथ में एंड्रोयड मोबाइल फोन था। साक्षी के मुताबिक, बस स्टैंड पर पहले से ही दो युवक खड़े हुए थे। वह मोबाइल में कुछ चैक कर रही थी तो इसी दौरान दोनों युवकों ने उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और दिल्ली चुंगी की तरफ भाग गए। छात्रा ने शोर मचाया और दोनों बदमाशों के पीछे-पीछे भागी, लेकिन दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। साक्षी ने अपने परिजनों को पूरी घटना बताई। परिजन मौके पर पहुंच गए। 
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए आरोपी-
बस स्टैंड के कुछ ही दूरी पर फाइनेंस ऑफिस व कन्फेंसरी की दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाश एक बदमाश कैद हो गया है। सीसीटीवी फुटेज में युवक संतरी रंग की कमीज पहने दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।  
छात्राओं में दहशत-
शहर में लगातार हो रही चोरी चकारी व छीना झपटी की घटनाओं से शहरवासियों व छात्र-छात्राओं में रोष है। छात्रा प्रियांशी, सुमेघा, रोशनी, पूनम, सीमा व अन्य का कहना है कि बस स्टैंड पर सुबह के समय सैंकड़ों छात्र-छात्राएं कॉलेज जाने के लिए खड़ी होती है। और हर युवक व युवती के हाथ में मोबाइल फोन व अन्य कीमती समान होता है। लेकिन जिस प्रकार से दिन दिहाड़े सरेआम छीना झपटी की घटनाएं हो रही है। इस लिहाज से तो बस स्टैंड पर खड़े होकर फोन पर बात करना भी मुश्किल है। कई बार स्थानीय प्रशासन को बस स्टैंड पर पीसीआर तैनात करने की मांग की गई है लेकिन पुलिस प्रशासन बड़ी घटना के इंतजार में बैठा रहता है। बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं है। कोई भी किसी भी घटना को कभी भी अंजाम दे सकता है। 
 वर्जन-
बस स्टैंड पर छात्रा साक्षी के हाथ से मोबाइल फोन छीनने की शिकायत प्राप्त हुई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। शिकायत के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगें। 
-बख्शा राम, जांच अधिकारी घरौंडा। 

Sunday, 7 April 2019

मरे हुये के वोट, वोटिंग के दिन मतदाताओं की वोट डालने का इंतजाम सुबह नौ बजे से पहले कर देना: महामंत्री


300 से ज्यादा सीट लेकर बीजेपी दोबारा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी: बराला

घरौंडा :, प्रवीण कौशिक
        कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी होती है और बूथ स्तर पर कार्यकर्ता लग्र से कार्य करे तो कोई ऐसा चुनाव नहीं जो जीता न जा सकें। पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचानें और संगठन को मजबूती देने में प्रयास किया जा रहा है। इस के चलते भाजपा 15 अपै्रल तक हरियाणा के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पन्ना प्रमुख सम्मेलनों का आयोजन कर रही है। उक्त शब्द आज पन्ना प्रमुख सम्मेलन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहे।


        बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला रविवार को एक निजी गार्डन में तीनों मंडलों के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, विधायक हरविंद्र कल्याण, वेदपाल एडवोकेट आदि नेताओं ने दीप प्रज्जवलित कर के किया। प्रदेश अध्यक्ष बराला के कार्यक्रम में पहुंचनें पर पार्टी नेताओं ने उनका गुलदस्ते से स्वागत किया। उन्होंने विधायकों व  कार्यकर्ताओं की जीत सुनिश्चित करने का गुरुमन्त्र दिया और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचानें और आमजन को बीजेपी के साथ जोडऩे के तरीके बताये। प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सेनाओं को खुली छुट मिली है। जिसके कारण आज दुश्मन देशों पर सर्जीकल स्ट्राइक की जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत विश्व के उन चुनिंदा देशों में शामिल हुआ है। जिनके मात्र तीन मिनट में मिसाइल के जरिए सेटलाइट को ध्वस्त करने की क्षमता  है। 
एनडीए के नेतृत्व में भारत आज विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में बीजेपी का वातावरण बन रहा है और 300 से ज्यादा सीट लेकर बीजेपी दोबारा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। लोकसभा टिकट घोषणा के बाद उठकर रहे विरोधों के बारे में जबाब देते हुए कहा कि पार्टी नेताओं में किसी प्रकार की नराजगी नहीं है।
        वहीं कार्यक्रम में शामिल हुए घरौंडा भाजपा के तीनों मंडलों को सम्बोधित करते हुए विधायक हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि एक पन्ना प्रमुख को सिर्फ 60 वोटरों तक पहुंचना है और पार्टी की नीतियों और कार्यो से अवगत करवाना है। उन्होंने कहा कि पन्ना प्रमुख गांव में पार्टी की नीतियों को जन-जन तक तो पहुंचाएगा,उसी के साथ लोगों के दुख-दर्द में भी शामिल होगा।
यूं महामंत्री ने बताया वोट डालने का अनोखा तरीका -
        प्रदेशाध्यक्ष की मौजूदगी मे मंच से सम्बोधित करते हुए बीजेपी के प्रदेश महामंत्री वेदपाल ने पार्टी को कार्यकर्ताओं को जाली मतदान करने तक का आह्वान कर दिया।  वेदपाल ने कहा कि पन्ना प्रमुख को मालूम होता है कि उसकी लिस्ट में शामिल कौन-सा मतदाता मर चुका है या कौन-सा व्यक्ति विदेश गया हुआ है । उन्होंने मंच से निर्देश दिया कि वोटिंग के दिन ऐसे मतदाताओं की वोट डालने का इंतजाम सुबह नौ बजे से पहले कर देना। इस निर्देश के बाद मौजूद कार्यकर्ताओं मे खुसर पुसर शुरू हो गई।


देश की सभी दस सीटों पर भाजपा की जीत होगी और नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेगें-रघुनाथ कश्यप

 हरियाणा हरकोफैड के चेयरमैन रघुनाथ तंवर कश्यप का घरौंडा पहुंचनें पर कश्यप समाज के लोगों ने ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत 


घरौंडा , प्रवीण कौशिक
        हरियाणा हरकोफैड के चेयरमैन रघुनाथ कश्यप ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएं जाएगें और प्रदेश में चल रही को-ऑपरेटिव सोसाइटी के कार्यो को मजबूती दी जाएगी। प्रदेश सरकार अंत्योदय की नीति से कार्य कर रही है। इसलिए ऐसी कई योजनाएं गरीब वर्ग व ग्रामीण इलाकों के लिए चलाई गई है। रघुनाथ तंवर ने दावा किया कि प्रदेश की सभी दस सीटों पर भाजपा की जीत होगी और नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेगें।

        शनिवार को हरियाणा हरकोफैड के चेयरमैन रघुनाथ तंवर कश्यप का घरौंडा पहुंचनें पर कश्यप समाज के लोगों ने ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए बाइकों को काफिला महर्षि कश्यप धर्मशाला पहुंचा। जहां समाज के लोगों ने फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया। कश्यप समाज के लोगों ने प्रदेश मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। रघुनाथ तंवर ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने समान रूप से विकास कार्य करवाए है। यहीं वजह है कि देश व प्रदेश की जनता भाजपा सरकार को पसंद करती है और आने वाले समय
में लोकसभा चुनाव में देश की जनता अपना फैसला सुना देगी।
        इस मौके पर ओबीसी मोर्चा पानीपत के महामंत्री पालेराम कश्यप,  राजेंद्र कश्यप, नत्थू पेंटर, सतीश कुमार, प्रवीन सोनी कश्यप,  रोहित गोयल, मंगल सिंह, नरेंद्र कुमार, ईश्वर कुमार, मास्टर नरेश कुमार अन्य मौजूद रहे।

Wednesday, 3 April 2019

चौकीदार का खुट्टा पाडेंगे बेरोजगार- जयहिन्द


आम आदमी पार्टी ने जो दिल्ली में काम किये वही है "आप" का घोषणा पत्र – जयहिन्द

करनाल :प्रवीण कौशिक 

 आज आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द मुख्यमंत्री खट्टर के शहर करनाल
 में  लोकसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में खट्टर सरकार पर जमकर बरसे 7 सम्मेलन में प्रदेशाध्यक्ष ने 
कार्यकर्ताओं को चुनावी जीत का मन्त्र व करनाल लोकसभा के संभावित चुनावी मुद्दों पर चर्चा
 की व कार्यकर्ताओं में लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर जोश भरा ।
प्रदेशाध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि
 चौकीदार मुख्यमंत्री खट्टर का शहर होते हुए
 भी करनालवासी आज तक बदहाली में 
जीवन जी रहे है I आज तक कालोनियों न
बिजली पहुंची है
न पानी – सीवरेज की व्यवस्था है I एक मात्र
कल्पना मेडिकल कॉलेज है वो भी खस्ता 
हालत  में है I सरकारी स्कूल जर्जर हालातों में है I गावों में तो दूर शहर के सिविल हस्पतालों 
में 
न  दवाइयां है न डॉक्टर है I खुद 50 करोड़ के हेलिकॉप्टर में चौकीदार बने फिर रहे हैI 
भाजपा के

 चौकीदारों का ध्यान सिर्फ युवाओं के रोजगार 
खाने में , रेती खाने में , पहाड़ खाने में , खदान 
खाने में है ।भाजपा के नेता व मंत्री जनता के
 बीच अपना मेनिफेस्टो पढ़ दे आम आदमी 
पार्टी 
चंदा  करके एक लाख का इनाम देगी । 
प्रदेश में रोजगार, बिजली , पानी , स्कूल-
, किसान के मुद्दे होने चाहिए ।भाजपा के चौकीदारों पर अबकी बार बेरोजगार भारी पड़ेंगे ।
जनता का पेट नारों से नही भरता, रोजगार चाहिए ।भाजपा ने जनता को सिर्फ जुमले दिए है 
वो रोजगार को लेकर हो, 15 लाख को लेकर हो या स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू 
करने को लेकर हो ।भाजपा ने समाज को धर्म – जाति के नाम पर तोड़ा है ।अब सेना के नाम पर 
राजनीति कर रहे है ।हमारे शहीदों की चिताएं ठंडी भी नहीं हुई थी, सारा देश युद्ध की तैयारी 
कर रहा था तब भाजपा वाले बूथ पर जाने की तैयारी कर तब भाजपा वाले बूथ पर जा रहे थे ।
देश व समाज को बचाने के लिए भाजपा का खुट्टा पाड़ना जरूरी है और आम आदमी पार्टी ही 
इनका खुट्टा पाड़ सकती है ।


प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि "आप" घोषणाये नही काम करती है I  आम आदमी पार्टी न 15 लाख 
देगी न 72 हजार बल्कि बेहतर सरकारी स्कूल –अस्पताल , सस्ती बिजली , फ्री पानी , किसान 
की फसल का उचित मूल्य, फसल खराब होने पर 20 हजार प्रति एकड़ मुआवजा, शहीद जवान 
के परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक मदद देगी 7 आम आदमी पार्टी दिल्ली मॉडल को लेकर 
हरियाणा में लोकसभा व विधान सभा चुनाव लड़ेगी और आप के क्रांतिकारी कार्यकर्ता दिल्ली में
 किये कामों को डोर-टू – डोर प्रचार –प्रसार अभियान के दौरान हर घर तक लेकर जायेगी I 
अगर जनता को काण्ड चाहिए तो बीजेपी को और काम चाहिए तो आम आदमी पार्टी को वोट
 देI 
इस मौके पर  प्रदेश  प्रवक्ता पंडित ओम नारायण, सोएब  आलम, लोकसभा अध्यक्ष बी के  
कौशिक , लोकसभा संगठन मंत्री  अनूप संधू, करनाल जिला अध्यक्ष  अमित , राज्य
 कार्यकारिणी  सदस्य  अनिल पांचाल   अजय शर्मा, पानीपत  जिला अध्यक्ष राम रत्तन शर्मा, 
महिला जिला  अध्यक्ष पिंकी सभी  विधान सभा के संगठन मंत्री, अध्यक्ष , सचिव , व्यापरमंडल 
के पदाधिकारी  किसान सैल के पदाधिकारी, महिला विंग की सभी सदस्य, मंडल 
अध्यक्ष पोलिग  स्टेशन इंचार्ज,बूथ अध्यक्ष सहित करनाल लोकसभा के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे |



मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...