अपनी ऑडियो में सरकार पर नज़रबन्द करने का लगाया आरोप, लोगों में गुस्सा हरियाणा सरकार के प्रति
असंध के गांव बाल बवाना में आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को प्रदेश सरकार ने गांव तक नहीं पहुंचने दिया ।ऐसा आरोप केजरीवाल ने अपनी ऑडियो में स्थानीय सरकार पर लगाया ।
आपको बता दें कि आज दिल्ली के सीएम केजरीवाल असंध विधानसभा क्षेत्र के गांव बाल पबना में वहां बने डिस्पेंसरी का निरीक्षण करने आ रहे थे और यह देखने आ रहे थे कि सरकार की ओर से लोगों को क्या सुविधाएं दी जा रही है। मगर हरियाणा सरकार द्वारा उनको बाल बवाना तक नहीं पहुंचने दिया गया ।जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं में रोष भी नजर आया और भाजपा सरकार के प्रति गुस्सा भी दिखा ।
आज बाल पबाना में हजारों की संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व क्षेत्र के लोग केजरीवाल को सुनने के लिए गांव पहुंचे। वहां मौजूदा भीड़ को देखकर दिल्ली से आए कई विधायक गदगद नजर आए।
करनाल लोकसभा के संगठन मंत्री अनूप संधू ने खुले मंच से हरियाणा सरकार को चेतावनी दी कि इस तरह किसी का रास्ता रोकना भाजपा के लिए नुकसानदायक साबित होगा। आज जनता ने देख लिया की भाजपा ने जनता को कोई सुविधा नहीं दे रखी है इसीलिएअपनी नाकामयाबी की पोल को खुलते देख सरकार ने अरविंद केजरीवाल को सभा स्थल तक नहीं पहुंचने दिया।
इस मौके पर दिल्ली के विधायक शिवचरण गोयल ने कहा किस तरह सरकार द्वारा किसी मुख्यमंत्री का रास्ता रोकना उनकी नाकामयाबी दर्शाता है केजरीवाल का खौफ हरियाणा सरकार के सर चढ़कर बोल रहा है हरियाणा सरकार केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है और आज की हरकत ने साबित कर दिया कि प्रदेश में कोई सुविधा जनता को नहीं मिल रही। अपनी नाकामयाबी को छिपाने के लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सभा स्थल तक ना पहुंचने देना सरकार की नाकामयाबीयों को दिखा रहा है
दूसरी और दिल्ली के अन्य विधायक पवन शर्मा ने कहा की दिल्ली में हुए विकास कार्यों से हरियाणा की सरकार घबराई हुई दिखाई दे रही है । सरकार नहीं चाहती कि दिल्ली में हुए कार्यों का लेखा-जोखा हरियाणा प्रदेश की जनता के सामने बताया जाए ,जिससे हरियाणा देश की जनता को पता लग सके कि विकास किसे कहते हैं। आज दिल्ली में जनता बहुत खुश व खुशहाल है ।आम जनता के कार्य घर बैठे हो रहे हैं। स्कूल व अस्पतालों में जनता को किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं। वहां के विकास कार्यों से हरियाणा प्रदेश की सरकार घबराई कोई नजर आ रही है। इसी वजह से आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बाल पबाना तक नहीं पहुंचने दिया गया। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं में रोष है।
इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता शोएब आलम ,लोकसभा करनाल के प्रभारी बी के कौशिक, ओम नारायण पंडित वरिष्ठ नेता रोहतक, प्रदेश ऑब्जर्वर दिनेश प्रताप सिंह, प्रेम सामरा, गौरव गोयल,प्रशांत ,संदीप,रजनीश सेन,पवन कुमार,मीनू सेन, मास्टर पूर्ण सिंह, गुरनाम, वैभव जैन व अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment