खण्ड के गांव खराजपुर में कांग्रेस पार्टी के नेता रघबीर सिंह संधू ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार आमजन को गुमराह करने का कार्य कर रही है ।
इससे पूर्व यहां पहुंचने पर संधू का भारी स्वागत किया गया। संधू ने जनता को संबोधित करते हुए कहा इनके रिपोर्ट कार्ड में कई ऐसे विकास कार्य अधूरे है जो आजतक पूरे नही हुए । लेकिन अब आने वाला समय जनता के वोट द्वारा तय हो जाएगा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की बहुमत से सरकार आएगी । और दोबारा किसानों ,युवाओ , महिलाओं एवं सभी वर्ग के हित मे विकास कार्य किये जाएंगे । जिसमे आमजन के सहयोग की आवश्यकता है।
संधू ने कहा कि जनता का विश्वास भाजपा से उठ गया है। जनता फिर कांग्रेस के राज को याद करने लगी है। भाजपा जनता के विश्वास पर खरी नही उतरी । आक छोटे दुकानदार, कर्मचारी, व्यापारी, किसान सभी भाजपा के राज में परेशान है।अब देश प्रदेश की जनता जान चुकी है कि जनहितैषी सरकार सिर्फ कांग्रेस ही दे सकती है। इस मौके पर काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment