10000

Saturday, 17 November 2018

खट्टर ने मेरा नहीं हरियाणा वासियों के अपमान किया : केजरीवाल

खट्टर साहब बुरी तरह से डर गये हैं और उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है: केजरीवाल
हरियाणा में प्रशासन भाजपा के लोगों के सामने लाचार है : केजरीवाल
- इनेलो वाले और कांग्रेस वाले कभी खट्टर साहब से सवाल नहीं पूछते कि स्कूलों-अस्पतालों की इतनी बुरी हालत क्यों है। किसान इतना परेशान क्यों है। इसी तरह,खट्टर साहबइनेलो और कांग्रेस के खिलाफ कुछ नहीं बोलते। इस तरह आपस में बहुत बढ़िया सेटिंग है : केजरीवाल
- पहली बार खट्टर सरकार की आंख में आंख डालकर पूछा जा रहा है कि आपके स्कूल इतने खराब क्यों हैं?आपके अस्पतालों की दशा इतनी बुरी क्यों हैकिसान इतने दुखी क्यों हैंयुवाओं के पास रोजगार क्यों नहीं है?इसलिए खट्टर सरकार घबराई हुई है : केजरीवाल
- चौटाला साहब के खिलाफ भी सीबीआई के केस चल रहे हैं। हूडा साहब की खिलाफ भी सीबीआई ने फाइलें खोल रखी हैं। जैसे ही ये लोग बोलेंगे। इनको उठाकर अंदर कर दिया जाएगा :
- भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ मिलकर बाल पबाना के सभी रास्ते रोके
- दिल्ली के सीएम केजरीवाल को पानीपत टोल से ही वापस भेजा गया
हिन्दुस्तानी को हरियाणा में आने से रोक रहे है , तो क्या खट्टर साहब पाकिस्तानियों को हरियाणा में बुलाएँगे  – जयहिन्द

बाल पबाना,करनाल , 17 नवम्बर, प्रवीण कौशिक,जीडीन्यूज टीम
"खट्टर सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है । खट्टर सरकार जाएगी। हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी।" दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पानीपत में मीडिया से बातचीत में यह बात कही है।
केजरीवाल असंध विधानसभा के बाल पबाना गांव जा रहे थे लेकिन प्रशासन ने उन्हें वहां जाने से रोक दिया। इसके बाद केजरीवाल पानीपत के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में मीडिया से मुखातिब हुए।

केजरीवाल ने कहा, "बाल पबाना गाँव के लोगों के बुलाने पर मैं यहाँ की डिस्पेंसरी को देखने के लिए आया था। लेकिन हरियाणा पुलिस से मुझे सूचना मिली कि भाजपा के लोगों ने उस गाँव में जाने वाले सारे रास्ते बंद कर दिए हैं। उस इलाके के एसडीएम साहब ने भी कहा कि क्योंकि हम इन लोगों को हटाने में असमर्थ हैंइसलिए कृपया आप यहाँ से वापस लौट जाएं। ये बड़े ही दुःख की बात है कि हरियाणा में प्रशासन भाजपा के लोगों के सामने लाचार है।"

केजरीवाल ने कहा, "मैंने खट्टर साहब को दिल्ली के अस्पतालों,स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिक देखने आने का न्योता दिया था और मीडिया के माध्यम से मुझे पता चला कि उन्होंने मेरा न्योता स्वीकार किया है। बाद में उन्होंने मना कर दिया। मैं इस गाँव के लोगों के बुलाने पर यहाँ की डिस्पेंसरी देखने आया हूँ तो मुझे उस गाँव में जाने से रोका जा रहा है। इससे साफ है कि खट्टर साहब भी बखूबी जानते हैं कि दिल्ली के सभी अस्पताल और स्कूल हरियाणा के अस्पतालों और स्कूलों के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर हैं। हमें दिल्ली में केवल 3 साल हुए हैं और हमने दिल्ली के स्कूलों और अस्पतालों की तस्वीर बदल कर रख दी जिसकी तारीफ आज देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हो रही है। हरियाणा में खट्टर साहब की सरकार को 4 साल हो गएलेकिन यहाँ के स्कूलों और अस्पतालों की हालत दयनीय है।"

इनेलो और कांग्रेस वालों को कभी नहीं रोका जाताकेवल मुझे रोका जा रहा है
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आज की घटना के बाद खट्टर सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है । खट्टर सरकार जाएगी। हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी। केजरीवाल ने सवाल किया कि आज तक कभी खट्टर साहब ने इनेलो के नेताओं को नहीं रोकाआज तक कभी कांग्रेस वालों को नहीं रोका गयाकेवल आम आदमी पार्टी को रोका जा रहा है। मेरी तो तीसरी-चौथी विजिट है। मुझे रोका जा रहा है।

केजरीवाल ने कहातीन-चार दिन से मेरे पास खबरें आ रही हैं कि हमारे होर्डिंग्स-पोस्टर्स फाड़े जा रहे हैं। खट्टर सरकार ने इस काम में पूरा प्रशासन लगा दिया है। कांग्रेस के पोस्टर नहीं फाड़े जा रहे। इनेलो के पोस्टर नहीं फाड़े जा रहे। केवल आम आदमी पार्टी के पोस्टर फाड़े जा रहे हैं।
कांग्रेस-इनेलो वाले खट्टर के खिलाफ कुछ नहीं बोलते
केजरीवाल ने ये भी कहा कि इनेलो वाले और कांग्रेस वाले कभी भी खट्टर सरकार के खराब शासन के खिलाफ नहीं बोलते। इनेलो वाले और कांग्रेस वाले कभी खट्टर साहब से सवाल नहीं पूछते कि स्कूलों-अस्पतालों की इतनी बुरी हालत क्यों है। किसान इतना परेशान क्यों है। इसी तरहखट्टर साहबइनेलो और कांग्रेस के खिलाफ कुछ नहीं बोलते। इस तरह आपस में बहुत बढ़िया सेटिंग है कि 5 पांच साल तुम्हारे पूरे हो गये। अब 5 साल मुझे दे दो। आगे फिर तुम आ जाना।
हम आंख में आंख डालकर जनता के सवाल पूछ रहे हैंइसलिए डर गये हैं खट्टर

पहली बार खट्टर सरकार की आंख में आंख डालकर पूछा जा रहा है कि आपके स्कूल इतने खराब क्यों हैंआपके अस्पतालों की दशा इतनी बुरी क्यों हैकिसान इतने दुखी क्यों हैंयुवाओं के पास रोजगार क्यों नहीं हैइसलिए खट्टर सरकार घबराई हुई है। हम जनता के मुद्दे उठा रहे हैं। हमारी उनसे सेटिंग नहीं है। इसीलिए हमें रोका जा रहा है। स्कूल और अस्पताल जनता के मुद्दे हैं। आज तक ना तो कांग्रेस ने ठीक किये। ना इनेलो ने ठीक किये। केवल आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में स्कूल अस्पताल ठीक किये हैं। जनता इन मुद्दों के साथ जुड़ रही है।
कांग्रेस-इनेलो वाले खट्टर के खिलाफ कुछ बोलेंगे तो जेल भेज दिये जाएंगे
कांग्रेस के अंदर 4 धड़े है। उसी तरह चौटाला जी के यहां भी लड़ाई-झगड़े चल रहे हैं। उनको टाइम ही नहीं है कि वो जनता के मुद्दे पर बात करें। और खट्टर साहब के खिलाफ बोलने की उनकी हिम्मत भी नहीं है। चौटाला साहब के खिलाफ भी सीबीआई के केस चल रहे हैं। हूडा साहब की खिलाफ भी सीबीआई ने फाइलें खोल रखी हैं। जैसे ही ये लोग बोलेंगे। इनको उठाकर अंदर कर दिया जाएगा। हमें भी डराने की पूरी कोशिश की गई। मेरे यहां भी सीबीआई की रेड डलवाई गई। लेकिन कुछ मिला नहीं। हमें नहीं डरा पाए। इसलिए मैं जनता के मुद्दे उठा पा रहा हूं।
बाल पबाना जाने से रोके जाने पर पानीपत से फोन पर किया ग्रामीणों को संबोधित
भाजपा कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी की वजह से असंध विधानसभा के बाल पवाना न जा पाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने मोबाइल से वहां के गांव वालों को संबोधित किया। केजरीवाल ने कहा, "मैंने दिल्ली में स्कूल-अस्पताल ठीक किये। हरियाणा में आपके स्कूल-अस्पताल ठीक करवाने के लिए लड़ रहा हूं। मैंने खट्टर साहब को दिल्ली आकर मोहल्ला क्लीनिक देखने का न्योता दिया।
खट्टर ने पब्लिक में स्वीकार किया फिर भी मैदान छोड़कर भाग गये। मैं आपकी लड़ाई लड़ता रहूंगा। हरियाणा में जवान-किसान सब दुखी है। स्कूलों-अस्पतालों की बुरी हालत है। आज मैं आपसे मिलना चाहता था लेकिन खट्टर ने मिलने नहीं दिया। जगह-जगह रास्ते रोके। लेकिन मैं बार-बार हरियाणा में आता रहूंगा।"

 हरियाणा में भाईचारा नहीं बल्कि हिंसा चाहते हैं खट्टर : नवीन जयहिन्द
हिंदुस्तानी को हरियाणा में जाने से रोक रहे हैतो क्या खट्टर पाकिस्तानियों को हरियाणा में बुलाएंगे – जयहिन्द
आम आदमी पार्टी के हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने कहा कि खट्टर सरकार ने जानबूझकर प्रशासन के साथ मिलकर भाजपा के गुंडों को गांव के बाहर बिठा दिया जिससे केजरीवाल वहां ना जा सकें। मनोहर लाल खट्टर हरियाणा में भाईचारा नहीं बल्कि हिंसा चाहते हैं। आज उन्होंने ये दिखा दिया है। लोगों ने केजरीवाल को बुलाया था लेकिन खट्टर सरकार ने रोक दिया। आखिर खट्टर साहबकेजरीवाल से क्यों डर रहे हैं खट्टर हिंदुस्तानी को हरियाणा में जाने से रोक रहे हैतो क्या खट्टर पाकिस्तानियों को हरियाणा में बुलाएंगे ??

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...