10000

Sunday, 25 November 2018

खेत से 3-4 दिन की बच्ची मिलने से सनसनी ।

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
 रात जीटी रोड पर रेस्ट हाउस के पास ईख के खेत से बच्ची मिलने से सनसनी फैल गई। बच्ची को एक ट्रक ड्राइवर ने खेत में बिलखते पाया। खेत में बिलख रही नवजात बेटी को ट्रक ड्राइवर ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बच्ची को घरौंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया है। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची तीन-चार दिन की बताई जा रही है और उसकी हालत ठीक है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
शनिवार रात कोई चार दिन की बच्ची को रेस्ट हाउस के पास बने एक ढाबे से सटे ईख के खेतों में छोड़ गया। नवजात बच्ची को एक ट्रक ड्राइवर पासा भाई ने देखा। ड्राइवर ईख के खेत के साथ लगते ढाबे पर खाना खाने के बाद शौच करने के लिए गया था। उसे वहां बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। वह पास ही खेत में पानी दे रहे ओमप्रकाश को लेकर खेत में गया तो बच्ची को पाया। सूचना मिलने पर एएसआइ बलवान ¨सह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। वे बच्ची को घरौंडा के अस्पताल में ले गए। जहां से उसे कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...