शनिवार को खण्ड के गांव गढी भरल में आम आदमी पार्टी की नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें दिल्ली के मोती बाग से विधायक शिवचरण गोयल जी ने सभा को संबोधित किया और बीजेपी इनेलो कांग्रेस की पोल खोली और जो दिल्ली में आम आदमी पार्टी केजरीवाल सरकार ने आम जनता के लिए दिल्ली की जनता के लिए जो सराहनीय काम किए जो आज तक 70 साल में भी किसी भी सरकार ने किसी भी प्रदेश में नहीं किए।
एक आम आदमी ने दिल्ली के अंदर जो काम किये उससे जनता आज खुशहाल है। दिल्ली जे विकास कार्यों को देखते हुए हरियाणा की जनता भी आप की और देख रही है। और आप को हरियाणा में लोग तेजी से अपनाने लगे है। आप जो कहती है वो करती है लोगो को जुमले सुनाकर बहकाने का काम नही करती। उसके बारे में विधायक गोयल ने लोगों को समझाया बताया।
गांव के लोगों ने विधायक गोयल का गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी प्रोफेसर बी.के. कौशिक , हलका घरौंडा संगठन मंत्री तालीम गुर्जर जिला मीडिया संयोजक गौरव गोयल, हल्का अध्यक्ष प्रेम सामरा, हल्का मीडिया संयोजक रजनीश सेन, सचिव संदीप कुमार,वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रशांत, हल्का इंद्री से संगठन मंत्री धर्मवीर टापू,और टीम के साथ आए विनोद राजवीर शर्मा राजेश आदि ने अपने विचार रखे और गांव के सभी लोगों ने पूरा मान-सम्मान दिया और आम आदमी पार्टी के विधायक और कार्यकर्ताओं की बात दिल से सुनी । ग्रामीणों में आप के प्रति भारी जोश नज़र आया।
No comments:
Post a Comment