10000

Saturday, 17 November 2018

मुख्यमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरते हुए रूके घरौंडा के लोक निर्माण विश्राम गृह में और पत्रकारों से की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देंगे प्रदेश को केएमपी एक्सप्रेस-वे की सौगात, प्रदेश में शिक्षा, आई.टी व औद्योगिक क्षेत्र में आएगी क्रांति: मुख्यमंत्री मनोहर लाल 
घरौंडा 17 नवम्बर,प्रवीण कौशिक
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 19 नवम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरियाणा को केएमपी एक्सप्रेस-वे की सौगात देंगे और गुरूग्राम के सुल्तानपुर गांव में विशाल जन विकास रैली को सम्बोधित करेंगे। वे शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित घरौंडा के लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
 मुख्यमंत्री ने कहा कि केएमपी एक्सपे्रस-वे के शुरू होने से इस मार्ग के साथ लगते  क्षेत्र में औद्योगिक व आर्थिक उन्नति के साथ-साथ शिक्षा और आई.टी के क्षेत्र में भी हरियाणा अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश के अग्रणी राज्यों की सूचि में आगे बढ़ रहा है और हरियाणा की प्रति व्यक्ति आय में भी निरंतर वृद्धि हो रही है। राज्य में औद्योगिक उन्नति के साथ-साथ निर्यात में भी बढ़ौत्तरी देखने को मिल रही है और यह सब हरियाणा में बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण ही संभव हो पाया है। 
रोजगार से संबंधित विषय पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जमीन की जोत घट रही है, छोटी जोत वाले किसानों की आय में वृद्धि हो, इसके लिए भी हरियाणा सरकार चिंतित है और प्रदेश में आ रही औद्योगिक क्रांति से किसानों के बच्चों को भी रोजगार मिलेगा,जिससे उनकी आय में वृद्धि सुनिश्चित होगी।

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...