10000

Saturday, 10 November 2018

बिजली बिल में राहत मुख्यमंत्री का ऐतिहासिक निर्णय, कम बिजली खपत वाले गरीब परिवारों को होगा सीधा लाभ - विधायक हरविन्द्र कल्याण

जिले के करीब 2 लाख 50 हजार बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी बिजली बिल में राहत, चोरी पर भी लगेगा अंकुश 
घरौडा, 10 नवम्बर,प्रशान्त कौशिक 
 
    
 मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 4 साल के कार्यकाल में जनता को दी बड़ी सौगात, इनमें बिजली बिल की दरों में कटौती का निर्णय भी आम जनता के लिए बड़ी राहत है। इससे प्रदेश के करोड़ों लोगों सहित जिले के करीब 2 लाख 50 हजार उपभोक्ताओं को बिजली बिल में बड़ी राहत मिल रही है जिसको लेकर बिजली उपभोक्ताओं में खुशी की लहर।
यह बात हैफेड के चेयरमैन एवं घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने भेंटवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिना किसी औपचारिकता के प्रदेश के करीब 41 लाख बिजली उपभोक्ता परिवारों की दिक्कत को 1 मिनट में ही हल कर दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सामने प्रदेश के लोगों ने मांग रखी थी कि उनके बिजली के बिल अधिक आते हैं, कुछ इतने गरीब लोग हैं कि वह बिल नहीं भर सकते, जिसके कारण बिजली चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी। मुख्यमंत्री ने हर परिवार का ध्यान रखते हुए क्षमता के अनुसार हर परिवार अपना बिजली का बिल भर सके उसे लगभग आधा कर दिया है। इस घोषणा से जिले के करीब 2 लाख 50 हजार उपभोक्तओं को बिजली बिल में राहत मिल रही है जिनमें 1 लाख 82 हजार ग्रामीण उपभोक्ता व करीब 70 हजार शहरी बिजली उपभोक्ता शामिल हैं। सरकार की इस सौगात से उपभोक्तओं को प्रति बिल हजारों रुपये का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से प्रदेश का हर परिवार अपनी क्षमता के अनुसार बिजली खर्च कर सकेगा और उसका बिल भी भर सकेगा, अनुमान है कि अब बिजली चोरी भी कमी आएगी।

विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री का यह निर्णय गरीब एवं मध्यम परिवारों के लिए एक बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने निर्णय के अनुसार 50 यूनिट तक के बिजली उपभोक्ता 2 रुपये प्रति यूनिट, 100 से 200 यूनिट वाले उपभोक्ताओं से 2 रुपये 50 पैसे प्रति यूनिट होगी जोकि पहले से लगभग आधा है। पहले इन यूनिटों का बिजली बिल 3 रुपये 60 पैसे से 4 रुपये 70 पैसे तक  लिया जाता था। निर्णय के अनुसार 500 यूनिट तक मासिक खपत वाले उपभोक्ता को भी इसका लाभ मिल रहा है। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...