भाजपा, कांग्रेस व इनेलो शासनकाल में हरियाणा की जनता को नही मिली सुविधाएं, मिले तो कोरे आश्वासन, झूठे वायदे: शिवचरण गोयल विधायक
महंगाई से गरीब की हालत खराब, कर्मचारियों के दमन की कोशिश, किसानों को फसल के नही मिलते वाजिब दाम
घरौंडा,प्रवीण कौशिक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज देश में दूसरे गांधी साबित होते जा रहे हैं । उक्त विचार आज यहां आम आदमी पार्टी के दिल्ली के विधायक शिवचरण गोयल ने कार्यकर्ताओं की एक बैठक में प्रकट किए।
घरौंडा दर्पण के प्रधान सम्पादक प्रवीण कौशिक से एक विशेष भेंट में विधायक गोयल ने कहा की हरियाणा प्रदेश में आम आदमी पार्टी मजबूती की ओर बढ़ रही है।
जिसकी वजह से विपक्षी दलों भाजपा, कांग्रेस और इनेलो में बढी बेचैनी साफ तौर पर देखी जा रही है। भाजपा के नेता तो इतने बौखला गए हैं कि यह क्या बोल रहे हैं उन्हें यह भी नहीं पता।
गोयल ने कहा कि दिन प्रतिदिन आम आदमी पार्टी के बढ़ते ग्राफ से हरियाणा में विपक्षी नेताओं की नींद हराम हो गई है। भाजपा में इस समय अंदर ही अंदर कार्यकर्ता युद्ध चल रहा है। कार्यकर्ताओं में इतना रोष है कि वो कभी भी पार्टी को अलविदा कह सकते हैं। दूसरी ओर आप के बढ़ते ग्राफ से प्रदेश के विपक्षियों में बौखलाहट स्पष्ट तौर पर देखी जा रही है ।
जिस तरह महात्मा गांधी इतने बड़े बैरिस्टर होते हुए भी देश की सेवा के लिए निकल पड़े थे इसी तरह अरविंद केजरीवाल कमिश्नर होते हुए भी उनके मन में देश सेवा का विचार आया और उन्होंने देश सेवा के लिए अपने नौकरी को त्याग दिया । जिन्हें पैसे से नहीं सिर्फ देश सेवा से प्यार रहा है और मात्र एक चप्पल और मैली सी शर्ट में देश सेवा के लिए वे घर घर पहुंचे। परिवार वाले भी इनसे नाराज़ हुए। मगर उंन पर देश सेवा का जनून सवार था। और उन्होंने दिल्ली का इतिहास बदल कर रख दिया। और लोकपाल लागू करवाने के लिए अपने आप को उन्होंने देश को समर्पित कर दिया और आम आदमी को जोड़कर विपक्षियों को बता दिया कि आम आदमी बहुत कुछ कर सकता है।
विधायक गोयल ने कहा कि इसी तरह अब हरियाणा में आम आदमी पार्टी के बढ़ते ग्राफ से विपक्ष के हौसले पस्त होते जा रहे हैं क्योंकि कांग्रेस, बीजेपी और इनेलो का विकल्प सिर्फ जनता को आम आदमी पार्टी में ही नजर आ रहा है। आज आम आदमी महंगाई से त्रस्त है । झूठ बोलकर सत्ता हासिल करना और जनता को धोखा देना इन पार्टियों का काम रहा है । महंगाई, बेरोजगारी से हरियाणा के लोग त्रस्त है।पेट्रोल,डीज़ल,सब्जी, बिजली के बढ़े दामो से जनता परेशान है। कर्मचारियों को कुचला जा रहा है। भाजपा, कांग्रेस, इनेलो अपना घर भी सम्भाल नही पा रहे। वो जनता को क्या संभालेंगे।उनकी सुविधाओं का क्या ध्यान रख पाएंगे ?
मगर आज आप दिल्ली में जाकर देखो की विकास किसे कहते हैं आम आदमी आज वहां पर खुशहाल जीवन जी रहा है छोटे छोटे काम के लिए भी लोगों को कार्यालयों में धक्के नहीं खाने पड़ रहे । बिजली पानी मे जो रियायत दिल्ली सरकार ने दे रखी है वह देश भर में कहीं नहीं है। आने वाले समय में आप खुद देखोगे कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी । जो दिल्ली की तर्ज पर ही सभी सुविधाएं लोगों को देगी ।
इस मौके पर बीके कौशिक, प्रेम सामरा,धर्मवीर इंद्री, गौरव गोयल, आदित्य गोयल, पूर्ण सिंह कंबोज इंद्री,तालीम गुज्जर कृष्ण,सुभाष, संजय गोयल, विकास, अकुंश, प्रशांत, रजनीश सेन व काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आज उन्होंने घरौंडा के वाल्मीकि चौपाल एवं गांव गढी भरल में सभा को संबोधित किया । इस मौके पर लोगों का रुझान आम आदमी पार्टी को नजर आया।
No comments:
Post a Comment