शहर में भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्ललास के साथ मनाई गई। विश्वकर्मा महासभा घरौंडा ने विश्वकर्मा मंदिर में जयंती महोत्सव का आयोजन किया। जिसमें हेफैड चेयरमैन एवं हल्का विधायक हरविंद्र कल्याण ने बतौर मुख्यअतिथि व जिला राजस्व अधिकारी राजबीर धीमान ने बतौर सम्माननीय अतिथि शिरकत की। विधायक हरविंद्र कल्याण ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुष्पार्पित कर आशीर्वाद ग्रहण किया। वहीं भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतीश राणा ने भी विशेष तौर पर शिरकत कर भगवान विश्वकर्मा जी का आशीर्वाद ग्रहण किया। विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि शिल्प और वास्तुविद्या के अधिदेवता भगवान विश्वकर्मा निर्माण और सृजन के देवता हैं। विश्वकर्मा समाज को भगवान विश्वकर्मा की शिक्षाओं का अनुसरण कर समाज को संगठित करने के लिए कार्य करना चाहिए।
गुरूवार को भगवान विश्वकर्मा मंदिर में जयंती की शुरूआत हवन यज्ञ के साथ की गई। मंत्रोच्चारण के बीच विश्वकर्मा समाज के लोगों ने हवन में आहुति डाली और विश्व शांति की कामना की। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचें विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि ऐसा माना जाता है कि प्राचीन काल में जितने भी प्रसिद्घ शहर, नगर और राजधानियां थीं, मुख्यतया विश्वकर्मा जी की ही बनाई हुई थीं। यह भी पूरी तरह सच है कि सतयुग का स्वर्ग लोक, त्रेता युग की लंका, द्वापर युग की द्वारिका तथा कलयुग के प्राचीन चर्चित शहर हस्तिनापुर को बनाने का श्रेय भी विश्वकर्मा जी को ही जाता है। पुराणों में इसका व्यापक विवरण मिलता है। इसलिए विश्वकर्मा जी का नित्य स्मरण और पूजा करना हर मनुष्य के लिए आवश्यक है, जिससे उसे धन-धान्य और सुख-समृद्वि निरंतर प्राप्त होती रहे। साथ ही विश्वकर्मा जी द्वारा निर्मित वास्तुशास्त्र के उपयोग से अपने मकान, दुकान का वास्तु करवा कर, विश्वकर्मा जी की पूजा करके आ रही परेशानियों से मुक्ति प्राप्त करनी चाहिए।
इस मौके पर प्रधान सुभाष धीमान, पूर्व प्रधान बलबीर पांचाल, रमेश धीमान, ओमदत्त, गुलाब धीमान, कमल धीमान, देशराज धीमान, पार्षद विक्रमजीत चौहान, राजेंद्र कैमला, बनारसीदास बरसत, रामपाल धीमान, मास्टर खुशीराम, ओमप्रकाश, मोहनलाल, शिव पांचाल, डॉ. ईश्वर, रत्तनलाल, वेद प्रकाश, जयनारायण, कुलदीप धीमान, सतीश नरूला, पवन धीमान व अन्य मौजूद रहे।
फोटो केप्शन-घरौंडा विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्पार्पित करते विधायक हरविंद्र कल्याण
No comments:
Post a Comment