10000

Wednesday, 28 November 2018

बोले आप आइए, हम देखेंगे कैसे रोकते हैं खट्टर


केजरीवाल को फिर से न्यौता देने पहुंचे असंध हलके के ग्रामीण
दिल्ली के सीएम को बाल-पबाना की डिस्पेंसरी देखने से रोकने पर खट्टर से नाराज ग्रामीण
कहाइस बार खट्टर की नहीं हमारी चलेगी 
करनाल, प्रवीण कौशिक
 हरियाणा सरकार द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को करनाल जिला के गांव बाल पबाना में डिस्पैंसरी का निरीक्षण करने से रोकने पर गुस्साए ग्रामीण बुधवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले और उन्हें फिर से अपने गांव में आने का न्यौता दिया। असंध विधानसभा क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गावों के लोगों ने एकजुटता के साथ यहां तक कहा कि इस बार मनोहर लाल खट्टर की नहीं उनकी चलेगी और कोई भी केजरीवाल का रास्ता नहीं रोकेगे। ग्रामीणों के साथ मुलाकात के दौरान केजरीवाल ने उन्हें जल्द ही दोबारा गांव में आने का भरोसा दिया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीती 17 नवंबर को करनाल जिला के गांव बाल पबाना में डिस्पैंसरी देखना चाहते थे। पिछले दिनों जब वह बाल पबाना के लिए आए तो उन्हें पानीपत में ही रोक लिया गया और भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांव में जाने वाले सभी रास्तों पर जाम लगा दिया। जिसके चलते केजरीवाल को पानीपत से ही वापस लौटना पड़ा था।
हरियाणा सरकार व भाजपा की इस कार्रवाई से गुस्साए बालपबानामुनकबमरेड़ीखेड़ी मूनकगगसीना समेत आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने आज केजरीवाल से मुलाकात की। मुनक गांव से आए राम कुमार चित्रा ने कहा कि खट्टर ने आपको बाल-पबाना आने से रोककर पूरे हरियाणा वासियों का अपमान किया है। इससे गांव-देहात के लोग काफी आहत हैं। ग्रामीणों ने केजरीवाल को दोबारा आनो का न्यौता देते हुए कहा कि बाल-पबाना व आसपास के गांवों के लोग उस दिन उन्हें मिलकर स्वागत करना चाहते थे,लेकिन खट्टर ने बीच रास्ते में रोककर सबको शर्मिंदा किया। 
बाल राजपूताना गांव से आए विशंभर राणा ने बताया कि जिस डिस्पेंसरी को केजरीवाल देखना चाहते थे वहां एक रात पहले सीएमओ साहब आकर वहां कुछ दवाएं रख गये थे। और तो औरडिस्पेंसरी में झाड़ू भी उसी रात रखी गई थी। लेकिन जब खट्टर सरकार को लगा कि अगर केजरीवाल आ गये तो बहुत बेइज्जती हो जाएगीतो उन्होंने आपको वहां आने से रोक दिया। खट्टर ने खुद की बेइज्जती से बचने के लिए पूरे हरियाणा को बेइज्जत किया। 
अरविंद केजरीवाल ने ग्रामीणों का दिल्ली आने पर स्वागत करते हुए कहा कि वह बहुत जल्द गांवों में आने का कार्यक्रम बनाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि मैंने खुद खट्टर साहब को दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक देखने के लिए आमंत्रित किया। खट्टर अगर आते तो वह उनका दिल्ली बार्डर पर स्वागत करते। पहले तो वह तैयार हो गये लेकिन बाद में न जाने किस डर से उन्होंने आने से मना कर दिया। केजरीवाल ने कहा कि अगर खट्टर साहब दिल्ली आकर हमारे मोहल्ला क्लीनिक देखते और उसमें कुछ कमी निकलती तो हम ठीक कर लेते। लेकिन वह आए नहीं और जब मैं डिस्पेंसरी देखने गया तो मुझे रोक दिया।

इसी में बाक्स----- 

ग्रामीणों ने टोपी पहनकर ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता 
असंध विधानसभा से आए ग्रामीणों ने इस मौके पर टोपी पहनकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ली। इस मौके पर ग्रामीणों ने ये भी कहा कि पगड़ी-टोपी सम्मान का प्रतीक है। केजरीवाल ने हमें ये सम्मान दिया है। आज से हम लोग आम आदमी पार्टी के परिवार का हिस्सा हैं। हम अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को आम आदमी पार्टी की इस क्रांति से जोड़ेंगे। 

Tuesday, 27 November 2018

छोटी उम्र , बडी उपलब्धियां सृष्टि के नाम हुए कई अवार्ड

फरीदाबाद, प्रवीण कौशिक
उम्र मात्र 2 साल 11 महीने उपलब्धियां इतनी की दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाए ।
जी हां ऐसे ही एक बच्ची है सृष्टि गुलाटी जो फरीदाबाद की रहने वाली है उसने छोटी सी उम्र में ही इतनी उपलब्धि हासिल कर ली है की उसके पारिवारिक सदस्यों को लोग उसके नाम से जानने लगे हैं।
सृष्टि ने नृत्य कला,चित्रकला,बाल कलाओ, कविता, फ़ैशन शो,परिधान कला,रैंप वॉक आदि में उचित प्रदर्शन किया है तथा अन्य में विजेता बनी है।उसने पांच  बाल कलाओ मैं विभिन प्रकार के प्रमाण प्राप्त किये है जैसे अछी मुस्कुराहट, अच्छे परिधान ओर अच्छे बाल कलाकार के रूप मे उसने फरीदाबाद के किड्स केन स्कूल मे आयोजित एक प्रतियोगिता मैं भाग लेकर फेस ऑफ फरीदाबाद की विजेता बनी है मार्च 2017।उसके बाद वह यहीं नही रुकी उसका सफर आगे भी बढ़ता रहा। वह काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।वर्तमान मैं अभी तक उसने सभी प्रतियोगिता मैं 30 प्रमाण पत्र,6पदक,2 मुख्य नृत्य कला के प्रमाण पत्र  प्राप्त करे है। 
उसने एक मुख्य प्रमाण पत्र दिल्ली मे आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर प्राप्त किया है।पुरवार अचीवर फाउंडेशन द्वारा प्राप्त किया है।उसने एक मुख्य बाल कलाकार का प्रमाण पत्र प्राप्त किया है।ये  उसके अच्छे कार्य और प्रदर्शन के लिए मिला है। इसके अतिरिक्त अभी हाल ही मै फरीदाबाद मैं 1 नवंबर 2018 को कैलाश धाम सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी सृष्टि को बेस्ट टू बेस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
सृष्टि के पिता प्रवीण गुलाटी का कहना है कि हमे हमारी बेटी पर गर्व है।मेरी बेटी सुंदर, ऊर्जावान, प्यारी, प्रतिभावान है। मुझे आशा है कि भविष्य मे इसी प्रकार प्रतिभाओ के लिए  सम्मानित होती रहेगी। मेरी बेटी हमारा तथा देश का नाम रोशन करेगी।

Sunday, 25 November 2018

भाजपा विकास कार्यों में विफल:संधू

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
खण्ड के गांव खराजपुर में  कांग्रेस पार्टी के नेता रघबीर सिंह संधू ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार आमजन को गुमराह करने का कार्य कर रही है । 
इससे पूर्व यहां पहुंचने पर संधू का भारी स्वागत किया गया। संधू ने जनता को संबोधित करते हुए कहा इनके रिपोर्ट कार्ड में कई ऐसे विकास कार्य अधूरे है जो आजतक पूरे नही हुए । लेकिन अब आने वाला समय जनता के वोट द्वारा तय हो जाएगा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की बहुमत से सरकार आएगी । और दोबारा किसानों  ,युवाओ , महिलाओं एवं सभी वर्ग के हित मे विकास कार्य किये जाएंगे । जिसमे आमजन के सहयोग की आवश्यकता है।


संधू ने कहा कि जनता का विश्वास भाजपा से उठ गया है। जनता फिर कांग्रेस के राज को याद करने लगी है। भाजपा जनता के विश्वास पर खरी नही उतरी । आक छोटे दुकानदार, कर्मचारी, व्यापारी, किसान सभी भाजपा के राज में परेशान है।अब देश प्रदेश की जनता जान चुकी है कि जनहितैषी सरकार सिर्फ कांग्रेस ही दे सकती है। इस मौके पर काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खेत से 3-4 दिन की बच्ची मिलने से सनसनी ।

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
 रात जीटी रोड पर रेस्ट हाउस के पास ईख के खेत से बच्ची मिलने से सनसनी फैल गई। बच्ची को एक ट्रक ड्राइवर ने खेत में बिलखते पाया। खेत में बिलख रही नवजात बेटी को ट्रक ड्राइवर ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बच्ची को घरौंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया है। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची तीन-चार दिन की बताई जा रही है और उसकी हालत ठीक है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
शनिवार रात कोई चार दिन की बच्ची को रेस्ट हाउस के पास बने एक ढाबे से सटे ईख के खेतों में छोड़ गया। नवजात बच्ची को एक ट्रक ड्राइवर पासा भाई ने देखा। ड्राइवर ईख के खेत के साथ लगते ढाबे पर खाना खाने के बाद शौच करने के लिए गया था। उसे वहां बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। वह पास ही खेत में पानी दे रहे ओमप्रकाश को लेकर खेत में गया तो बच्ची को पाया। सूचना मिलने पर एएसआइ बलवान ¨सह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। वे बच्ची को घरौंडा के अस्पताल में ले गए। जहां से उसे कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Friday, 23 November 2018

गुरु नानक की शिक्षाओं को अपनाने की जरुरतः उमेश अग्रवाल

गुरुग्राम, प्रशान्त प्रवीण कौशिक

 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं गुरुग्राम विधायक उमेश अग्रवाल का कहना है कि मानव जीवन में पसरे अंधकार को दूर करने और सामाजिक समरसता कायम करने के लिए हमें सिख धर्म के प्रवर्तक गुरु नानक देव की शिक्षाओं को अपनाने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव ने अपनी शिक्षाओं में मानवता को हमेशा सर्वोपरि रखा।
गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारा साउथ सिटी व मुख्य गुरुद्वारा (कमला नेहरू पार्क के सामने) में मत्था टेक कर अरदास कर संगत में बोलते हुए विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि गुरु नानक देव की शिक्षाओं में निजी और समाज की अज्ञानता को दूर कर मानव जीवन को प्रकाशमान करने का संदेश है। उन्होंने अपने बाल्यकाल से ही मानवता का संदेश देना शुरु कर दिया था।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश अग्रवाल ने कहा कि बचपन में ही भूखों को खाना खिलाकर ‘‘सच्चा सौदा’’ और अपने हाथों से गड्ढा खोद पानी निकाल कर साथ चल रही संगत और खुद की प्यास बुझाने के साथ ही उन्होंने लालची कुआं मालिक व बुरे लोगों को संदेश दिया कि जग में खाली हाथ आए और खाली हाथ ही चले जाना है। कुछ पर उपकार और मानवता की सेवा के काम कर जाओगे तो लोगों के दिलों में जिंदा रहोगे।
गुरुद्वारा साउथ सिटी में श्री गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान सरदार जेएस चड्ढा व सरदार एचएस नंदा ने विधायक उमेश अग्रवाल को सरोपा व तलवार भेंट कर उनका स्वागत किया। शहर के मुख्य गुरुद्वारा (कमला नेहरू पार्क के सामने) में श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार संतोख सिंह साहनी ने सरोपा व शाॅल भेंट कर व न्यू कालोनी गुरुद्वारा में वहां की श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार कमलजीत सिंह ने सरोपा भेंट कर श्री उमेश अग्रवाल का स्वागत किया।
विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि यह बेहद सुखद इत्तेफाक है कि शहर पूर्णिमा के इस ही दिन हिंदुओं का भी पवित्र त्यौहार गंगा स्नान होता है। गंगा स्नान करने का भी मकसद यही होता है कि इस गंगा में डुबकी लगाकर मनुष्य अपने जीवन में अच्चे कर्म करने का संकल्प ले।
इस अवसर पर विधायक उमेश अग्रवाल के साथ भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य धर्मेन्द्र बजाज, शिक्षाविद बलदेव गुगलानी, भाजपा नेता संजय शर्मा व रमेश कामरा सहित अन्य लोग शामिल थे।

Saturday, 17 November 2018

केजरीवाल को नही पहुंचने दिया गया बाल पबाना तक

 अपनी ऑडियो में सरकार पर नज़रबन्द करने का लगाया आरोप, लोगों में गुस्सा हरियाणा सरकार के प्रति
घरौंडा,  प्रवीण कौशिक

असंध के गांव बाल बवाना में आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को प्रदेश सरकार ने गांव तक नहीं पहुंचने दिया  ।ऐसा आरोप केजरीवाल ने अपनी ऑडियो में स्थानीय सरकार पर लगाया ।
आपको बता दें कि आज दिल्ली के सीएम केजरीवाल असंध विधानसभा क्षेत्र के गांव बाल पबना में वहां बने डिस्पेंसरी का निरीक्षण करने आ रहे थे और यह देखने आ रहे थे कि सरकार की ओर से लोगों को क्या सुविधाएं दी जा रही है। मगर हरियाणा सरकार द्वारा उनको बाल बवाना तक नहीं पहुंचने दिया गया ।जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं में रोष भी नजर आया और भाजपा सरकार के प्रति गुस्सा भी दिखा ।
आज बाल पबाना में हजारों की संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व क्षेत्र के लोग केजरीवाल को सुनने के लिए गांव पहुंचे। वहां मौजूदा भीड़ को देखकर दिल्ली से आए कई विधायक गदगद नजर आए।
करनाल लोकसभा के संगठन मंत्री अनूप संधू ने खुले मंच से हरियाणा सरकार को चेतावनी दी कि इस तरह किसी का रास्ता रोकना भाजपा के लिए नुकसानदायक साबित होगा। आज जनता ने देख लिया की भाजपा ने जनता को कोई सुविधा नहीं दे रखी है इसीलिएअपनी नाकामयाबी की पोल को खुलते  देख सरकार ने अरविंद केजरीवाल को सभा स्थल तक नहीं पहुंचने दिया।
 इस मौके पर दिल्ली के विधायक शिवचरण गोयल ने कहा किस तरह सरकार द्वारा किसी मुख्यमंत्री का रास्ता रोकना उनकी नाकामयाबी दर्शाता है केजरीवाल का खौफ हरियाणा सरकार के सर चढ़कर बोल रहा है हरियाणा सरकार केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है और आज की हरकत ने साबित कर दिया कि प्रदेश में कोई सुविधा जनता को नहीं मिल रही। अपनी नाकामयाबी को छिपाने के लिए आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सभा स्थल तक ना पहुंचने देना सरकार की नाकामयाबीयों को दिखा रहा है 
दूसरी और दिल्ली के अन्य विधायक पवन शर्मा ने कहा की दिल्ली में हुए विकास कार्यों से हरियाणा की सरकार घबराई हुई दिखाई दे रही है । सरकार नहीं चाहती कि दिल्ली में हुए कार्यों का लेखा-जोखा  हरियाणा प्रदेश की जनता के सामने बताया जाए ,जिससे हरियाणा देश की जनता को पता लग सके कि विकास किसे कहते हैं। आज दिल्ली में जनता बहुत खुश व खुशहाल है ।आम जनता के कार्य घर बैठे हो रहे हैं। स्कूल व अस्पतालों में जनता को किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं। वहां के विकास कार्यों से हरियाणा प्रदेश की सरकार घबराई कोई नजर आ रही है। इसी वजह से आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बाल पबाना तक नहीं पहुंचने दिया गया। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं में रोष है। 


 इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता शोएब आलम ,लोकसभा करनाल के प्रभारी बी के कौशिक, ओम नारायण पंडित वरिष्ठ नेता रोहतक, प्रदेश ऑब्जर्वर दिनेश प्रताप सिंह, प्रेम सामरा, गौरव गोयल,प्रशांत ,संदीप,रजनीश सेन,पवन कुमार,मीनू सेन, मास्टर पूर्ण सिंह, गुरनाम, वैभव जैन व अन्य मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरते हुए रूके घरौंडा के लोक निर्माण विश्राम गृह में और पत्रकारों से की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देंगे प्रदेश को केएमपी एक्सप्रेस-वे की सौगात, प्रदेश में शिक्षा, आई.टी व औद्योगिक क्षेत्र में आएगी क्रांति: मुख्यमंत्री मनोहर लाल 
घरौंडा 17 नवम्बर,प्रवीण कौशिक
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 19 नवम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरियाणा को केएमपी एक्सप्रेस-वे की सौगात देंगे और गुरूग्राम के सुल्तानपुर गांव में विशाल जन विकास रैली को सम्बोधित करेंगे। वे शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित घरौंडा के लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
 मुख्यमंत्री ने कहा कि केएमपी एक्सपे्रस-वे के शुरू होने से इस मार्ग के साथ लगते  क्षेत्र में औद्योगिक व आर्थिक उन्नति के साथ-साथ शिक्षा और आई.टी के क्षेत्र में भी हरियाणा अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश के अग्रणी राज्यों की सूचि में आगे बढ़ रहा है और हरियाणा की प्रति व्यक्ति आय में भी निरंतर वृद्धि हो रही है। राज्य में औद्योगिक उन्नति के साथ-साथ निर्यात में भी बढ़ौत्तरी देखने को मिल रही है और यह सब हरियाणा में बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण ही संभव हो पाया है। 
रोजगार से संबंधित विषय पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जमीन की जोत घट रही है, छोटी जोत वाले किसानों की आय में वृद्धि हो, इसके लिए भी हरियाणा सरकार चिंतित है और प्रदेश में आ रही औद्योगिक क्रांति से किसानों के बच्चों को भी रोजगार मिलेगा,जिससे उनकी आय में वृद्धि सुनिश्चित होगी।

खट्टर ने मेरा नहीं हरियाणा वासियों के अपमान किया : केजरीवाल

खट्टर साहब बुरी तरह से डर गये हैं और उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है: केजरीवाल
हरियाणा में प्रशासन भाजपा के लोगों के सामने लाचार है : केजरीवाल
- इनेलो वाले और कांग्रेस वाले कभी खट्टर साहब से सवाल नहीं पूछते कि स्कूलों-अस्पतालों की इतनी बुरी हालत क्यों है। किसान इतना परेशान क्यों है। इसी तरह,खट्टर साहबइनेलो और कांग्रेस के खिलाफ कुछ नहीं बोलते। इस तरह आपस में बहुत बढ़िया सेटिंग है : केजरीवाल
- पहली बार खट्टर सरकार की आंख में आंख डालकर पूछा जा रहा है कि आपके स्कूल इतने खराब क्यों हैं?आपके अस्पतालों की दशा इतनी बुरी क्यों हैकिसान इतने दुखी क्यों हैंयुवाओं के पास रोजगार क्यों नहीं है?इसलिए खट्टर सरकार घबराई हुई है : केजरीवाल
- चौटाला साहब के खिलाफ भी सीबीआई के केस चल रहे हैं। हूडा साहब की खिलाफ भी सीबीआई ने फाइलें खोल रखी हैं। जैसे ही ये लोग बोलेंगे। इनको उठाकर अंदर कर दिया जाएगा :
- भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ मिलकर बाल पबाना के सभी रास्ते रोके
- दिल्ली के सीएम केजरीवाल को पानीपत टोल से ही वापस भेजा गया
हिन्दुस्तानी को हरियाणा में आने से रोक रहे है , तो क्या खट्टर साहब पाकिस्तानियों को हरियाणा में बुलाएँगे  – जयहिन्द

बाल पबाना,करनाल , 17 नवम्बर, प्रवीण कौशिक,जीडीन्यूज टीम
"खट्टर सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है । खट्टर सरकार जाएगी। हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी।" दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पानीपत में मीडिया से बातचीत में यह बात कही है।
केजरीवाल असंध विधानसभा के बाल पबाना गांव जा रहे थे लेकिन प्रशासन ने उन्हें वहां जाने से रोक दिया। इसके बाद केजरीवाल पानीपत के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में मीडिया से मुखातिब हुए।

केजरीवाल ने कहा, "बाल पबाना गाँव के लोगों के बुलाने पर मैं यहाँ की डिस्पेंसरी को देखने के लिए आया था। लेकिन हरियाणा पुलिस से मुझे सूचना मिली कि भाजपा के लोगों ने उस गाँव में जाने वाले सारे रास्ते बंद कर दिए हैं। उस इलाके के एसडीएम साहब ने भी कहा कि क्योंकि हम इन लोगों को हटाने में असमर्थ हैंइसलिए कृपया आप यहाँ से वापस लौट जाएं। ये बड़े ही दुःख की बात है कि हरियाणा में प्रशासन भाजपा के लोगों के सामने लाचार है।"

केजरीवाल ने कहा, "मैंने खट्टर साहब को दिल्ली के अस्पतालों,स्कूलों और मोहल्ला क्लीनिक देखने आने का न्योता दिया था और मीडिया के माध्यम से मुझे पता चला कि उन्होंने मेरा न्योता स्वीकार किया है। बाद में उन्होंने मना कर दिया। मैं इस गाँव के लोगों के बुलाने पर यहाँ की डिस्पेंसरी देखने आया हूँ तो मुझे उस गाँव में जाने से रोका जा रहा है। इससे साफ है कि खट्टर साहब भी बखूबी जानते हैं कि दिल्ली के सभी अस्पताल और स्कूल हरियाणा के अस्पतालों और स्कूलों के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर हैं। हमें दिल्ली में केवल 3 साल हुए हैं और हमने दिल्ली के स्कूलों और अस्पतालों की तस्वीर बदल कर रख दी जिसकी तारीफ आज देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हो रही है। हरियाणा में खट्टर साहब की सरकार को 4 साल हो गएलेकिन यहाँ के स्कूलों और अस्पतालों की हालत दयनीय है।"

इनेलो और कांग्रेस वालों को कभी नहीं रोका जाताकेवल मुझे रोका जा रहा है
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आज की घटना के बाद खट्टर सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है । खट्टर सरकार जाएगी। हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी। केजरीवाल ने सवाल किया कि आज तक कभी खट्टर साहब ने इनेलो के नेताओं को नहीं रोकाआज तक कभी कांग्रेस वालों को नहीं रोका गयाकेवल आम आदमी पार्टी को रोका जा रहा है। मेरी तो तीसरी-चौथी विजिट है। मुझे रोका जा रहा है।

केजरीवाल ने कहातीन-चार दिन से मेरे पास खबरें आ रही हैं कि हमारे होर्डिंग्स-पोस्टर्स फाड़े जा रहे हैं। खट्टर सरकार ने इस काम में पूरा प्रशासन लगा दिया है। कांग्रेस के पोस्टर नहीं फाड़े जा रहे। इनेलो के पोस्टर नहीं फाड़े जा रहे। केवल आम आदमी पार्टी के पोस्टर फाड़े जा रहे हैं।
कांग्रेस-इनेलो वाले खट्टर के खिलाफ कुछ नहीं बोलते
केजरीवाल ने ये भी कहा कि इनेलो वाले और कांग्रेस वाले कभी भी खट्टर सरकार के खराब शासन के खिलाफ नहीं बोलते। इनेलो वाले और कांग्रेस वाले कभी खट्टर साहब से सवाल नहीं पूछते कि स्कूलों-अस्पतालों की इतनी बुरी हालत क्यों है। किसान इतना परेशान क्यों है। इसी तरहखट्टर साहबइनेलो और कांग्रेस के खिलाफ कुछ नहीं बोलते। इस तरह आपस में बहुत बढ़िया सेटिंग है कि 5 पांच साल तुम्हारे पूरे हो गये। अब 5 साल मुझे दे दो। आगे फिर तुम आ जाना।
हम आंख में आंख डालकर जनता के सवाल पूछ रहे हैंइसलिए डर गये हैं खट्टर

पहली बार खट्टर सरकार की आंख में आंख डालकर पूछा जा रहा है कि आपके स्कूल इतने खराब क्यों हैंआपके अस्पतालों की दशा इतनी बुरी क्यों हैकिसान इतने दुखी क्यों हैंयुवाओं के पास रोजगार क्यों नहीं हैइसलिए खट्टर सरकार घबराई हुई है। हम जनता के मुद्दे उठा रहे हैं। हमारी उनसे सेटिंग नहीं है। इसीलिए हमें रोका जा रहा है। स्कूल और अस्पताल जनता के मुद्दे हैं। आज तक ना तो कांग्रेस ने ठीक किये। ना इनेलो ने ठीक किये। केवल आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में स्कूल अस्पताल ठीक किये हैं। जनता इन मुद्दों के साथ जुड़ रही है।
कांग्रेस-इनेलो वाले खट्टर के खिलाफ कुछ बोलेंगे तो जेल भेज दिये जाएंगे
कांग्रेस के अंदर 4 धड़े है। उसी तरह चौटाला जी के यहां भी लड़ाई-झगड़े चल रहे हैं। उनको टाइम ही नहीं है कि वो जनता के मुद्दे पर बात करें। और खट्टर साहब के खिलाफ बोलने की उनकी हिम्मत भी नहीं है। चौटाला साहब के खिलाफ भी सीबीआई के केस चल रहे हैं। हूडा साहब की खिलाफ भी सीबीआई ने फाइलें खोल रखी हैं। जैसे ही ये लोग बोलेंगे। इनको उठाकर अंदर कर दिया जाएगा। हमें भी डराने की पूरी कोशिश की गई। मेरे यहां भी सीबीआई की रेड डलवाई गई। लेकिन कुछ मिला नहीं। हमें नहीं डरा पाए। इसलिए मैं जनता के मुद्दे उठा पा रहा हूं।
बाल पबाना जाने से रोके जाने पर पानीपत से फोन पर किया ग्रामीणों को संबोधित
भाजपा कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी की वजह से असंध विधानसभा के बाल पवाना न जा पाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने मोबाइल से वहां के गांव वालों को संबोधित किया। केजरीवाल ने कहा, "मैंने दिल्ली में स्कूल-अस्पताल ठीक किये। हरियाणा में आपके स्कूल-अस्पताल ठीक करवाने के लिए लड़ रहा हूं। मैंने खट्टर साहब को दिल्ली आकर मोहल्ला क्लीनिक देखने का न्योता दिया।
खट्टर ने पब्लिक में स्वीकार किया फिर भी मैदान छोड़कर भाग गये। मैं आपकी लड़ाई लड़ता रहूंगा। हरियाणा में जवान-किसान सब दुखी है। स्कूलों-अस्पतालों की बुरी हालत है। आज मैं आपसे मिलना चाहता था लेकिन खट्टर ने मिलने नहीं दिया। जगह-जगह रास्ते रोके। लेकिन मैं बार-बार हरियाणा में आता रहूंगा।"

 हरियाणा में भाईचारा नहीं बल्कि हिंसा चाहते हैं खट्टर : नवीन जयहिन्द
हिंदुस्तानी को हरियाणा में जाने से रोक रहे हैतो क्या खट्टर पाकिस्तानियों को हरियाणा में बुलाएंगे – जयहिन्द
आम आदमी पार्टी के हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने कहा कि खट्टर सरकार ने जानबूझकर प्रशासन के साथ मिलकर भाजपा के गुंडों को गांव के बाहर बिठा दिया जिससे केजरीवाल वहां ना जा सकें। मनोहर लाल खट्टर हरियाणा में भाईचारा नहीं बल्कि हिंसा चाहते हैं। आज उन्होंने ये दिखा दिया है। लोगों ने केजरीवाल को बुलाया था लेकिन खट्टर सरकार ने रोक दिया। आखिर खट्टर साहबकेजरीवाल से क्यों डर रहे हैं खट्टर हिंदुस्तानी को हरियाणा में जाने से रोक रहे हैतो क्या खट्टर पाकिस्तानियों को हरियाणा में बुलाएंगे ??

Thursday, 15 November 2018

आम आदमी पार्टी करेगी हरियाणा में राजनीती के मायने बदल कर राजनीति की नई शुरुआत- शिवचरण गोयल

प्रदेश आज क्राइम व आंदोलनों का प्रदेश बन चुका है।
घरौंडा, जीडीन्यूज
दिल्ली के आम आदमी पार्टी के मोतीबाग से विधायक शिवचरण गोयल की हमारे मुख्य सम्पादक प्रवीण कौशिक से हुई बेवाक बातचीत। पेश है कुछ अंश।
-हरियाणा में क्या मुद्दे लेकर आप उतर रही है ?
गोयल-- हरियाणा के लोग समस्याओं से त्रस्त है। शिक्षा, स्वास्थ्य, महंगाई व बेरोजगारी आम लोगों से जुड़े मुद्दे है। जिन की हालत काफी खस्ता है।
-भाजपा , कांग्रेस व इनेलो की सरकारें यहां रही है क्या वे जन सुविधाएं दे पाई  ?
गोयल- हरियाणा में वर्षो से लोग इन पार्टियों का शोषण झेल रहे है। कोई विकल्प जनता के पास नही था । अब जनता को आप के रूप में विकल्प मिल गया है।
- हरियाणा में आप को कहां देखते है ?
गोयल-- आज हरियाणा के लोग बदलाव चाहते है। और तेजी से आप को जनता अपना रही है। आप आज हरियाणा में मज़बूत स्थिति में आ चुकी है।
-भाजपा ने जो वायदे जनता से किये थे । क्या आप मानते है कि भाजपा उन्हें पूरा कर पाई है।
गोयल- भाजपा ने देश प्रदेश की जनता को जुमलेबाजी में उलझा कर रखा और सत्ता हासिल कर जनता से धोखा किया। प्रदेश में जनता को एक थोपा हुआ मुख्यमंत्री झेलना पड़ रहा है। जनता, व्यापारी, किसान, छात्र, कर्मचारी सब आज परेशान है। प्रदेश आज क्राइम व आंदोलनों का प्रदेश बन चुका है ।
-प्रदेश में कांग्रेस व इनेलो की स्थिति कहां देखती है आप ?
गोयल--जो अपना घर नही सम्भाल पा रहे, वो जनता को क्या भला करँगे। आप के मुकाबले पर आज प्रदेश में कोई नही है।
- प्रदेश में कितने स्थानों पर आप उतरेगी ?
गोयल- प्रदेश में 10 लोकसभा व 90 विधानसभा सीटों पर उतर रही है। और जनता का भरपूर सहयोग आप को मिल रहा है।
 आम आदमी पार्टी के  दिल्ली के विधायक गोयल ने   संगठन  के बारे में बात की व  मैं और मेरा परिवार आम आदमी पार्टी के साथ अभियान पर  चर्चा की। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के दिल्ली में हो रहे कामो को पार्टी के कार्यकर्ताओ को घर घर तक पंहुचाना  होगा। आम आदमी पार्टी हरियाणा मे शिक्षा व स्वास्थ्य को लेकर राजनीति करेगी। 
उन्होंने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी हरियाणा के सभी स्कूलों और हॉस्पिटलों का दौरा करेंगे और खट्टर साहब को चुनौती देते हुए बोला कि अगर वह चाहे तो दिल्ली के स्कूल और हॉस्पिटल का दौरा कर सकते हैं। खट्टर एक कमजोर मुख्यमंत्री के तौर पर पिछले 4 साल से हरियाणा के ऊपर थोपे गए हैं इन्हें दिल्ली में कुछ दिन रहकर केजरीवाल जी से ट्रेनिंग लेने की जरूरत है और दिल्ली के मुख्यमंत्री भी इनको दिल्ली में आने का न्योता खुले पत्र के माध्यम से दे चुके हैं।
विधायक शिवचरण ने बूथ स्तर पर कमेटियां बनाने के लिए सभी बूथ पदाधिकारियों को निर्देश दिए।
 उन्होंने बताया कि दिल्ली में हो रहे विकास कार्यों की तर्ज पर हस्पताल व स्कूलों में हो रहे विकास कार्यों को हरियाणा में भी करने की बात कही । 
उन्होंने हरियाणा की राजनीतिक पार्टियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हरियाणा की सभी राजनीतिक पार्टियां अपना जनाधार खो चुकी हैं इनेलो  जनता की सुध ना लेकर आपस के झगड़ों में ही फसी हुई है हरियाणा की पूरी जनता बीजेपी सरकार के खिलाफ मन बना चुकी है कांग्रेस की हालत भी इतनी अच्छी नहीं है कांग्रेस के घर में आपसी फूट होने के कारण कार्यकर्ता पूर्ण तरीके से निराश है। आज जनता आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ने का मन बना चुकी है। इस मौके पर आप के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मोजूद रहे।

Wednesday, 14 November 2018

केजरीवाल से डरी खट्टर सरकार होर्डिंग-पोस्टर फाड़ने पर उतरी :नवीन जयहिंद

खट्टर सरकार के मंत्री गाली-गलौच पर उतारू हो गये हैं और भाजपा के गुंडे हमारे होर्डिंग-पोस्टर फाड़ रहे हैं :नवीन जयहिंद
 जबरदस्त विकल्प बन कर उभर रही है आप

करनाल, प्रशान्त प्रवीण कौशिक
 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हरियाणा दौरे से पहले यहां आम आदमी पार्टी के होर्डिंग-पोस्टर फाड़े जाने के मामले सामने आ रहे हैं। इसको लेकर आम आदमी पार्टी सीधे तौर पर खट्टर सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। आम आदमी पार्टी,हरियाणा के अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा कि खट्टर सरकारअरविंद केजरीवाल से बुरी तरह डर गई है। खट्टर सरकार के मंत्री गाली-गलौच पर उतारू हो गये हैं और भाजपा के गुंडे हमारे होर्डिंग-पोस्टर फाड़ रहे हैं।

करनाल सहित हरियाणा के कई हिस्सों में आम आदमी पार्टी के होर्डिंग-पोस्टर फाड़े गये हैं। नवीन जयहिंद ने कहा कि हरियाणा सरकार जनभावनाओं को स्वीकार करने के बजाय गुंडागर्दी पर उतर आई है। लोकतंत्र में सभी राजनीतिक दलों को होर्डिंग-पोस्टर लगाने का अधिकार है। लेकिन हमारे होर्डिंग-पोस्टर फड़वाकर खट्टर सरकारहमारे लोकतांत्रिक अधिकार छीन रही है।

नवीन जयहिंद ने कहा कि खट्टर सरकार,केजरीवाल से बुरी तरह डरी हुई है। उसे समझ नहीं आ रहा है कि क्या किया जाए। खट्टर साहब ने जोश-जोश में दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक देखने की चुनौती तो स्वीकार कर ली लेकिन बाद में डर गये। खट्टर साहबकेजरीवाल से इतना डर गये हैं कि अब अपने मंत्रियों को गाली-गलौच करने और भाजपा के गुंडों को आम आदमी पार्टी के होर्डिंग-पोस्टर फाड़ने के काम में लगा दिया है। खट्टर साहबकेजरीवाल से इतने डरे हुए हैं कि अपने गृह जिले में आम आदमी पार्टी के होर्डिंग-पोस्टर फड़वा रहे हैं।
आम आदमी पार्टीहरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने होर्डिंग्स और पोस्टर्स के जरिये पूछ रही है कि केजरीवाल ने 3साल में स्कूल-अस्पताल ठीक कर दिये तो खट्टर ने साल में क्यों नहीं किया ? हरियाणा के लोग भी यही सवाल पूछ रहे हैं।  अगर खट्टर सरकार ने साल में कुछ किया होता। स्कूल-अस्पताल को लेकर थोड़ा सा भी काम दिखाने लायक होतातो केजरीवाल से इस तरह डर नहीं लगता। नवीन जयहिंद ने कहा कि केजरीवाल, 17 नवंबर को करनाल आएंगे। खट्टर सरकार की इस तरह की हरकतों से हमारे इरादे कमजोर होने वाले नहीं हैं। हम लोग घर-घर जाकर ये सवाल रखेंगे कि केजरीवाल ने साल में स्कूल-अस्पताल ठीक कर दिये तो खट्टर ने साल में क्यों नहीं किया

Saturday, 10 November 2018

बिजली बिल में राहत मुख्यमंत्री का ऐतिहासिक निर्णय, कम बिजली खपत वाले गरीब परिवारों को होगा सीधा लाभ - विधायक हरविन्द्र कल्याण

जिले के करीब 2 लाख 50 हजार बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी बिजली बिल में राहत, चोरी पर भी लगेगा अंकुश 
घरौडा, 10 नवम्बर,प्रशान्त कौशिक 
 
    
 मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 4 साल के कार्यकाल में जनता को दी बड़ी सौगात, इनमें बिजली बिल की दरों में कटौती का निर्णय भी आम जनता के लिए बड़ी राहत है। इससे प्रदेश के करोड़ों लोगों सहित जिले के करीब 2 लाख 50 हजार उपभोक्ताओं को बिजली बिल में बड़ी राहत मिल रही है जिसको लेकर बिजली उपभोक्ताओं में खुशी की लहर।
यह बात हैफेड के चेयरमैन एवं घरौंडा के विधायक हरविन्द्र कल्याण ने भेंटवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बिना किसी औपचारिकता के प्रदेश के करीब 41 लाख बिजली उपभोक्ता परिवारों की दिक्कत को 1 मिनट में ही हल कर दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सामने प्रदेश के लोगों ने मांग रखी थी कि उनके बिजली के बिल अधिक आते हैं, कुछ इतने गरीब लोग हैं कि वह बिल नहीं भर सकते, जिसके कारण बिजली चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी। मुख्यमंत्री ने हर परिवार का ध्यान रखते हुए क्षमता के अनुसार हर परिवार अपना बिजली का बिल भर सके उसे लगभग आधा कर दिया है। इस घोषणा से जिले के करीब 2 लाख 50 हजार उपभोक्तओं को बिजली बिल में राहत मिल रही है जिनमें 1 लाख 82 हजार ग्रामीण उपभोक्ता व करीब 70 हजार शहरी बिजली उपभोक्ता शामिल हैं। सरकार की इस सौगात से उपभोक्तओं को प्रति बिल हजारों रुपये का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से प्रदेश का हर परिवार अपनी क्षमता के अनुसार बिजली खर्च कर सकेगा और उसका बिल भी भर सकेगा, अनुमान है कि अब बिजली चोरी भी कमी आएगी।

विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री का यह निर्णय गरीब एवं मध्यम परिवारों के लिए एक बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने निर्णय के अनुसार 50 यूनिट तक के बिजली उपभोक्ता 2 रुपये प्रति यूनिट, 100 से 200 यूनिट वाले उपभोक्ताओं से 2 रुपये 50 पैसे प्रति यूनिट होगी जोकि पहले से लगभग आधा है। पहले इन यूनिटों का बिजली बिल 3 रुपये 60 पैसे से 4 रुपये 70 पैसे तक  लिया जाता था। निर्णय के अनुसार 500 यूनिट तक मासिक खपत वाले उपभोक्ता को भी इसका लाभ मिल रहा है। 

Friday, 9 November 2018

उपमण्डल का दर्जा मिलने के बाद अब ज्यूडिशियल कोर्ट की भी स्वीकृति मिल गई है

घरौंडा 9 नवम्बर। प्रवीण कौशिक

शहर को उपमण्डल का दर्जा मिलने के बाद अब ज्यूडिशियल कोर्ट की भी स्वीकृति मिल गई है ,जिससे शहर की एक बहुत पुरानी मांग पर मुहर लगी है। माननीय हरियाणा व पंजाब न्यायालय के चीफ जस्टिस की इसकी स्वीकृत दे दी है जिसका खुलासा हलका विधायक हरविंद्र कल्याण ने किया है। शहर में ज्यूडिशियल कोर्ट बनने के बाद लोगों को राहत की सांस मिलेगी। इस मांग के पूरा होने पर शहर व आसपास के लोगों ने हलका विधायक हरविंद्र कल्याण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब कोर्ट के कामों के लिए करनाल आना-जाना नही पड़ेगा।
          शहर को उपमण्डल का दर्जा मिलने के  बाद ज्यूडिशियल कोर्ट की मांग भी शहरवासी हलका विधायक हरविंद्र कल्याण से कर रहे थे। 
लोगों का कहना है कि उपमण्डल का दर्जा मिलने के बाद करनाल आने-जाने से राहत तो मिल गई है,लेकिन कोर्ट संबधिंत कार्यो के लिए करनाल आना-जाना पड़ता है। हलका विधायक कल्याण इस मांग को जिला सेशन कोर्ट करनाल के समक्ष रखा व जिला सेशन कोर्ट के माध्यम से इस मांग को माननीय हरियाणा एवं पंजाब कोर्ट के पास भेजा। माननीय हरियाणा एवं पंजाब हाई कोर्ट ने लोगों की समस्या को देखते हुए शहर में ज्यूडिशियल कोर्ट की स्वीकृति दे दी है , जिसके लिए शीघ्र ही जगह का चयन किया जाएगा। शहर में ज्यूडिशियल कोर्ट मिलने के बाद लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। घरौंडा निवासी पुष्पेंद्र,राजेंद्र गड़तान,अनिल सेन,एडवोकेट अनुज गुप्ता,विकास राणा, राहुल बंसल आदि ने बताया कि  उपमण्डल का दर्जा मिलने के बाद छोटे-छोटे कार्यो के  लिए करनाल जाने से राहत मिल जाएगी तथा कोर्ट बनने के बाद कोर्ट संबधिंत कार्यो के लिए करनाल आना-जाना नही पड़ेगा।
 कहा सामाजिक कार्यकर्ता ने-

सामाजिक कार्यकर्ता व एंटी करप्शन एंड मीडिया इन्वेस्टिगेशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण कौशिक ने इस कार्य के लिए घरौंडा के विधायक हरविंदर कल्याण का आभार व्यक्त करते हुए कहा की ज्यूडिशियल  कोर्ट मिलने से घरौंडा क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ पहुंचेगा उनका समय वह पैसा बर्बाद होने से भी बचेगा

वकीलों का कहना है कि जमानत कराने के लिए नम्बरदार व पार्षदों की शिनाख्त में जरूरत पड़ती है। उनको करनाल ले जाने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि कोर्ट बनने के बाद लोगों को काफी लाभ होगा।
हलका विधायक हरविंद्र कल्याण ने बताया कि शहर में कोर्ट बनवाने की मांग काफी पूरानी थी। कोर्ट संबधिंत कार्यो के लिए लोगों को करनाल आना-जाना पड़ता थl जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। लोगों की समस्या को देखते हुए इस मांग को पूरा करने के लिए करनाल सेशन कोर्ट के माध्यम से पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के सामने रखा गयाl माननीय हरियाणा एवं पंजाब न्यायालय ने  ज्यूडिशियल कोर्ट की स्वीकृति प्रदान कर दी है। कोर्ट स्थापित के बाद जहां घरौंडा के लोगों को करनाल आना-जाना नही पड़ेगा , वहीं घरौंडा  के वकीलों को भी अपने ही शहर में काम करने का मौका मिलेगा। कोर्ट की मंजूरी मिलने के बाद हलका विधायक हरविंद्र कल्याण ने प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल व हरियाणा एवं पंजाब न्यायाल के चीफ जस्टिस का आभार व्यक्त किया है। 

Thursday, 8 November 2018

विश्वकर्मा जयंती बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्ललास के साथ मनाई गई।

घरौंडा, प्रवीण कौशिक
शहर में भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती बड़ी ही धूमधाम व हर्षोल्ललास के साथ मनाई गई। विश्वकर्मा महासभा घरौंडा ने विश्वकर्मा मंदिर में जयंती महोत्सव का आयोजन किया। जिसमें हेफैड चेयरमैन एवं हल्का विधायक हरविंद्र कल्याण ने बतौर मुख्यअतिथि व जिला राजस्व अधिकारी राजबीर धीमान ने बतौर सम्माननीय अतिथि शिरकत की। विधायक हरविंद्र कल्याण ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित व पुष्पार्पित कर आशीर्वाद ग्रहण किया। वहीं भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतीश राणा ने भी विशेष तौर पर शिरकत कर भगवान विश्वकर्मा जी का आशीर्वाद ग्रहण किया। विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि शिल्प और वास्तुविद्या के अधिदेवता भगवान विश्वकर्मा निर्माण और सृजन के देवता हैं। विश्वकर्मा समाज को भगवान विश्वकर्मा की शिक्षाओं का अनुसरण कर समाज को संगठित करने के लिए कार्य करना चाहिए। 
गुरूवार को भगवान विश्वकर्मा मंदिर में जयंती की शुरूआत हवन यज्ञ के साथ की गई। मंत्रोच्चारण के बीच विश्वकर्मा समाज के लोगों ने हवन में आहुति डाली और विश्व शांति की कामना की। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचें विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि ऐसा माना जाता है कि प्राचीन काल में जितने भी प्रसिद्घ शहर, नगर और राजधानियां थीं, मुख्यतया विश्वकर्मा जी की ही बनाई हुई थीं। यह भी पूरी तरह सच है कि सतयुग का स्वर्ग लोक, त्रेता युग की लंका, द्वापर युग की द्वारिका तथा कलयुग के प्राचीन चर्चित शहर हस्तिनापुर को बनाने का श्रेय भी विश्वकर्मा जी को ही जाता है। पुराणों में इसका व्यापक विवरण मिलता है। इसलिए विश्वकर्मा जी का नित्य स्मरण और पूजा करना हर मनुष्य के लिए आवश्यक है, जिससे उसे धन-धान्य और सुख-समृद्वि निरंतर प्राप्त होती रहे। साथ ही विश्वकर्मा जी द्वारा निर्मित वास्तुशास्त्र के उपयोग से अपने मकान, दुकान का वास्तु करवा कर, विश्वकर्मा जी की पूजा करके आ रही परेशानियों से मुक्ति प्राप्त करनी चाहिए।
इस मौके पर प्रधान सुभाष धीमान, पूर्व प्रधान बलबीर पांचाल, रमेश धीमान, ओमदत्त, गुलाब धीमान, कमल धीमान, देशराज धीमान, पार्षद विक्रमजीत चौहान, राजेंद्र कैमला, बनारसीदास बरसत, रामपाल धीमान, मास्टर खुशीराम, ओमप्रकाश, मोहनलाल, शिव पांचाल, डॉ. ईश्वर, रत्तनलाल, वेद प्रकाश, जयनारायण, कुलदीप धीमान, सतीश नरूला, पवन धीमान व अन्य मौजूद रहे। 
फोटो केप्शन-घरौंडा विश्वकर्मा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्पार्पित करते विधायक हरविंद्र कल्याण 

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...