अपहरणकर्ताओं ने की मारपीट, ज्वैलर हॉस्पिटल में दाखिल, पत्थर बरसाने पर गाड़ी में भाग निकले अपहरणकर्ता।
घरौंडा में एक ज्वेलर अपनी दुकान बंद करके अपने घर की ओर जा रहा था कि रास्ते में कुछ नकाबपोश लोगों ने उसका अपहरण करने की कोशिश की ।जिसमें वह सफल नही हो सके। ऐसी घटना का एक मामला प्रकाश में आया है ।
शुक्रवार की सांय लगभग 8:00 बजे तरुण नामक ज्वेलर अपना शो रूम बंद करके अपने घर की ओर जा रहा था की जीटी रोड पर रेलवे पुल के पास कुछ अज्ञात लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसे डेजर्ट गाड़ी में डालने की कोशिश की ।जैसे ही आसपास के लोगों ने इस घटना को देखा तो उन्होंने गाड़ी पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए और नकाबपोश गाड़ी समेत भागने में सफल हो गए ।
बताया गया है कि कुछ नकाबपोश आज दिनभर एक गाड़ी में पुल के पास खड़े थे और कुछ लोगों ने इसकी सूचना थाने में भी दी थी ऐसी जानकारी तरुण के परिजनों ने पत्रकारों को दी । गाड़ी का नम्बर थाने में दे दिया गया है।
उन्होंने बताया कि और दिनभर में मिली सूचना पर कार्रवाई हो जाती तो शायद यह घटना ना होती। ज्वैलर तरुण को इतना मारा पीटा गया कि उसे हॉस्पिटल में दाखिल कराना पड़ा। उसी समय लोग उसे मधुबन के हॉस्पिटल में ले गए। वहां से उसे करनाल एक निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया और समाचार लिखे जाने तक सूचना मिली है कि उसकी हालत को देखते हुए उसे ट्रॉमा सेंटर करनाल में भर्ती कराया हुआ है।
दूसरी तरफ लोगों ने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस स्टेशन में भी और पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए सभी जगह वि टी करवा दी।
दूसरी तरफ इस घटना को लेकर शहर में दहशत का माहौल फैला हुआ है और दुकानदारों में रोष है ।
लोगों का कहना है की नगर पालिका घरौंडा द्वारा अगर समय रहते चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए जाते, जैसा की योजना में शामिल था। तो शायद ऐसी अपराधिक घटनाओं से प्रशासन को काफी सहायता मिल सकती थी । इस समय तरुण का इलाज ट्रॉमा सेंटर करनाल में चल रहा है और दूसरी तरफ पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
No comments:
Post a Comment