घरौंडा :प्रवीण कौशिक
देर रात्रि जीटी रोड की सर्विस लेन पर गलत साइड आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने टाटा मैजिक को सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में मैजिक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को घायल अवस्था में ईलाज के लिए सीएचसी घरौंडा ले जाया गया, लेकिन नाजुक हालत को देखते हुए सीएचसी के डाक्टरों ने करनाल ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
नही मिल पाई एम्बुलेंस सुविधा---
घायल को करनाल ट्रामा सेंटर ले जाने के लिए समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने से अस्पताल में मौजूद युवक के परिजन भड़क गए। इस दौरान वह अस्पताल परिसर में खड़ी जेसीआई संस्था की एंबुलेंस के लिए फोन मिलाते रहे ।लेकिन एंबुलेंस के ड्राइवर ने कोई रिस्पोंस नहीं दिया।
पुलिस ने आरोपी चालक व ट्रैक्टर ट्राली को काबू हादसे की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी अनुसार रविवार देर रात हाइवे की सर्विस लेन पर करनाल से घरौंडा की तरफ आ रही एक टाटा मैजिक को गलत साइड से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने सामने से टक्कर मार दी। दोनों वाहनों की बीच हुई भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि टाटा मैजिक के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। ट्रैक्टर की टक्कर से मैजिक के पीछे आ रही एक कार भी मैजिक में टकरा गई। लोगों ने किया काबू
दुर्घटना को अंजाम देकर ट्रैक्टर चालक ने मौके से फरार होने का प्रयास किया लेकिन आसपास मौजूद लोगो ने कुछ दूरी पर उसे काबू कर लिया। हादसे में घरौंडा निवासी पच्चीस वर्षीय मैजिक चालक संजय बुरी तरह से घायल होकर अंदर ही फंस गया। जिसे बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
No comments:
Post a Comment