10000

Saturday, 15 September 2018

मंगलौरा के भाई बहन मंदिर में पुजारियों पर हमला कर मारने मामले में लुटा गया सामान बरामदः-

करनाल,प्रवीण कौशिक
दिनांक 18/19.08.218 की रात को करनाल के थाना मधुबन क्षेत्र के गांव मंगलौरा मे स्थित भाई-बहन मंदिर देर रात अज्ञात व्यक्तियों ने घुस कर मंदिर मे सो रहे पांच पुजारियोें पर जान लेवा हमला किया था, जिनमें घायल होेने के कारण दो की मौका पर ही मौत हो गई थी दो मौत दौराने ईलाज हो गई थी। यह मामला पुलिस अधीक्षक करनाल श्री सुरेन्द्र सिंह भौरिया के संज्ञान मे आया तो ये वे जिला पुलिस की टीमो के साथ तुरन्त घटना स्थल पर पहुच कर उन्होने स्वंय घटना स्थल का निरीक्षक किया, उन्होने इस सम्बन्ध में मामला दर्ज करने के आदेष देते हुए, मामले की जांच के लिए उप पुलिस अधीक्षक, घरौण्डा श्री विरेन्द्र सिंह सैनी की अध्यक्षता में एक एस.आई.टी गठित की।
 इस सम्बन्ध में थाना मधुबन मे मुकदमा न0 284 दिनांक 19.8.218 धारा 458,460 भा.द.स के तहत दर्ज किया गया। श्री सैनी के कुषल नेतृत्व में जांच करते हुए एन्टी स्नैचिंग टीम के इन्चार्ज ए.एस.आई प्रवीण कुमार ने काफी मषक्त के दिनांक 11.09.2018 को पुख्ता व गुप्त सुचना के आधार पर हरियाणा व यू.पी. टापू यमुना बांध के पास से पांच आरोपी 1. षाहरूख पुत्र फरमान, 2. आजाद पुत्र ईरषाद, 3. अरूण उर्फ रई पुत्र कामील, 4. आजाद पुत्र कामील, 5. सलमान पुत्र कावीद हसन वासीयान जिला सहारनपुर उतरप्रदेष को गिरफतार किया गया था। 
आरोपीयान को दिनांक 12.09.2018 को पेष अदालत किया जाकर रिमाण्ड हासिल किया गया दौराने तफतीष आरोपीगण से पुछताछ पर पता चला कि आरोपीगण का कोई स्थाई पता नही है व खानाबदोष जाति से सम्बन्ध रखते है और साथियांे के साथ किसी भी वारदात को अन्जाम देकर उस स्थान किसी दुसरे स्थान पर रहना षुरू कर देते है। पुछताछ पर आरोपीगण ने बताया कि इस गिरोह के सदस्यो ने इससे पुर्व भी उतर प्रदेष व पंजाब में चोरी व लुट की वारदातो को अंजाम दिया गया है। दिनांक 18/19.08.2018 की रात को आरोपीगण ने बताया कि वह भाई-बहन मंदिर में लुट की वारदात को अंजाम देने के लिए रैकी की हुई थी घटना वाले दिन आरोपीगण अपने निवास स्थान से अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर वाहन मे सवार होकर आये थे अपने वहान को उतरप्रदेष सीमा से लगते गांव बडौली के पास खडा किया व वहा से पैदल यमुना के रास्ते पेडो से डण्डा इत्यादी तोड कर मंदिर में घुसे और पुजारियों के जाग जाने पर उन पर हमला किया कर लूट की वारदात को अंजाम देकर वहा से फरार हो गये थे।
मृतक एंव घायल हुए व्यक्तियों से लूट किया गया सामान पुलिस रिमाण्ड के दौरान बरामदः- आरोपीगण से दौराने रिमाण्ड वारदात मे इस्तेमाल 5 डण्डे, मृतक एंव घायल हुए व्यक्तियों से लुट किये गये 2 पर्स, 1 ड्राईविंग लाईसैंस, पैन कार्ड बरामद किया गया। इसके अलावा इस गैंग के 4 सदस्यो की गिरफतारी के भरसक प्रयास किये जा रहे है। इस सम्बन्ध में कई स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। 

No comments:

Post a Comment

मनीष गुप्ता भाविप घरौंडा के अध्यक्ष,दीपक शर्मा सचिव व हरीश गर्ग कोषाध्यक्ष बने।

दायित्व ग्रहण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत घरौंडा, डॉ प्रवीण कौशिक           भारत विकास परिषद्, शाखा घरौंडा द्वार...