दिनांक 18/19.08.18 की रात को करनाल के थाना मधुबन क्षेत्र के गांव मंगलौरा में स्थित भाई-बहन मंदिर में देर रात अज्ञात व्यक्तियों ने घुसकर मंदिर में सो रहे पांच पुजारीयों पर जानलेवा हमला किया था। जिसमें घायल होने के कारण दो की मौके पर ही मौत हो गई थी और दो की मौत इलाज के दौरान हो गई थी।
यह मामला जैसे ही पुलिस अधीक्षक करनाल श्री सुरेन्द्र सिंह भौरिया के संज्ञान में आया तो वे जिला पुलिस की कई टीमों के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहंुच गए और उन्होंने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने इस संबंध में मामला दर्ज करने के आदेष देते हुए, मामले की जांच के लिए उप-पुलिस अधीक्षक घरौंडा श्री विरेन्द्र सिंह सैनी की अध्यक्षता में एक एस.आई.टी. गठीत की। पुलिस टीम द्वारा इस संबंध में थाना मधुबन में मुकदमा नं0-284/19.08.18 धारा 458,460 भा.द.स. के तहत दर्ज किया गया। श्री सैनी के कुषल नेतृत्व में जांच करते हुए एंटी स्नैचिंग टीम के इन्चार्ज ए.एस.आई. प्रवीन कुमार ने काफी मस्कत के बाद आज सुबह पुख्ता व गुप्त सुचना के आधार पर करनाल व यु.पी. की सीमा से इस मामले में पांच आरोपीयों को गिरफतार कर लिया।
आज दोपहर पुलिस कप्तान द्वारा प्रैस वार्ता का आयोजन कर इस मामले के सबंध में जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि यह ब्लाइंड मर्डर का मामला पुलिस के लिए बहुत बड़ी चुनौती था, जिसकी जांच के लिए डी.एस.पी. घरौंडा के नेतृत्व में एस.आई.टी. गठित की गई थी और उनकी टीम ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए, आज इस मामले से पर्दा हटा दिया और मामले में पांच आरोपीयों को गिरफतार कर लिया है। जिन्हें कल अदालत के सामने पेषकर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा, दौराने रिमांड आरोपीयों से उनके अन्य साथीयों के नाम खुलने की संभावना है, जिनके संबंध में उनसे सख्ती से पूछताछ की जाएगी।
No comments:
Post a Comment